Skip to main content

Posts

श्री रामानंदीय वैष्णव मंडल के संयोजन में संत समाज ने धूमधाम से मनायी तुलसी जयंती

परम रामभक्त थे गोस्वामी तुलसी दास-स्वामी हरिचेतनानंद हरिद्वार। श्रीरामानंदीय श्रीवैष्णव मंडल के संयोजन में तुलसी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर संत समाज ने बैण्ड बाजों के साथ श्रवणनाथनगर स्थित श्रीरामानंद आश्रम से तुलसी चौक तक शोभायात्रा निकाली और तुलसी चौक स्थित गोस्वामी तुलसीदास के विग्रह की पूजा अर्चना की।शोभायात्रा के उपरांत आश्रम में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें संत महापुरूषों ने श्रद्धालुओं को गोस्वामी तुलसीदास के कृतित्व से अवगत कराया।महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद ने कहा कि समाज को रामचरित्र मानव जैसा अद्भूत ग्रंथ भेंट करने वाले गोस्वामी तुलसीदास परम रामभक्त थे।उन्होंने कहा कि रामचरित्र मानस का अध्ययन और पाठन करने से समाज को भक्ति की प्रेरणा मिलती है।श्रीमहंत विष्णुदास एवं महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि तुलसीदास महान ज्ञान कवि और भगवान राम के अनन्य भक्त थे।रामचरित्र मानस सहित उनकी सभी रचनाएं समाज को प्रेरणा देती है।महंत नवलकिशोर दास व बाबा हठयोगी ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने प्रभु श्रीराम की भक्ति का वर्णन करते हुए धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।...

पत्रकार पर ब्लैकमेलिंग के आरोप की हो निष्पक्ष जांच,सरकार करे पत्रकार आयोग का गठन

हरिद्वार। जिला प्रेस क्लब ने पत्रकार पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगने के बाद पुलिस कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाते हुए मुख्यमंत्री से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। साथ ही जल्द से जल्द पत्रकार आयोग का गठन करने की मांग भी की है। रूड़की में पत्रकार विकास खरे को ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद जिला प्रेस क्लब रजि.हरिद्वार की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि पत्रकारों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर आवाज उठाने वाले पत्रकारों को प्रताड़ित करने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिसमें पत्रकारों के साथ मारपीट,झूठे आरोप लगाकर कूटरचित तरीके से मुकदमों में फसाकर उनकी छवि को धूमिल करने जैसे कार्य आए दिन किए जा रहे हैं। पत्रकार विकास खरे की आनन फानन में की गयी गिरफ्तारी की निंदा करते हुए राकेश वालिया ने कहा कि एक नेशनल चैनल के पत्रकार पर जिस तरह से तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर दी।उससे पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।जिला प्रेस क्लब मुख्यम...

भगत सिंह चौक ओर रेल पुलिया के नीचे हुए जलभराव से परेशान हुए लोग

हरिद्वार। गुरूवार को हुई हल्की बारिश से लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिली,लेकिन जलभराव के चलते दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।खासतौर पर जलभराव के लिए कुख्यात हो चुके भगत सिंह चौक और समीप ही रेल पुलिया के नीचे बरसाती पानी भरने से वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी।भेल और ज्वालापुर की और जाने वाले लोगों को पुराना रानीपुर मोड़ होते हुए लंबा चक्कर काटना पड़ा।भगत सिंह चौक के अलावा बिल्केश्वर मंदिर मार्ग पर रेल पुलिया के नीचे बरसाती पानी के साथ सिल्ट आने से वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी।उत्तरी हरिद्वार,ज्वालापुर,कनखल में भी कई स्थानों पर हुए जलभराव से लोग परेशान हुए। 

हरीश रावत ने की कांग्रेस नेता रविश भटिजा के सेव वाटर मिशन में भागीदारी

हरिद्वार। कांग्रेस नेता रविश भटिजा पिछले दस वर्ष से मिशन सेव वाटर चला रहे हैं। बृहष्पतिवार को उनके अभियान में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल हुए और जल संरक्षण की अपील की।सुभाष घाट और हरकी पैड़ी पर रविश भटिजा के साथ अभियान में भागीदारी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पानी जीवन के लिए महत्वपूर्ण तत्व है। भविष्य के लिए जल बचाना बहुत जरूरी है,इसलिए पानी को बर्बाद न होने दें।पानी की बर्बादी रोकने के लिए विभागों के साथ आमजन को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। हरीश रावत ने कहा कि पानी की बर्बादी रोकने में ंजल संरक्षक के रूप रविश भटिजा महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं,सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।रविश भटिजा ने बताया कि जहां भी नलों की टोंटी गायब होने और लीकेज की सूचना मिलती है।तुरंत मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करते हैं।बड़ी लीकेज की सूचना संबंधित विभाग को देकर समाधान कराते हैं।रविश भटिजा ने कहा कि जल की बर्बादी नहीं होनी चाहिए।मनुष्य का जीवन जल पर निर्भर है।सभी को जागरूक रहकर जल संरक्षण में योगदान करना चाहिए।अभियान में सुमित शर्मा,कपिल शर्मा, रविंद्र नेगी भी शामिल हुए।...

महिला के कान की बालियां झपटने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्रांर्गत कृष्णानगर नहर के पास मंदिर से घर लौट रही महिला के कान की सोने बालियां झपटकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कर उसके कब्जे बालियां बरामद कर ली हैं। आरोपी सिर मुंडाकर पहचान छिपाकर बचने का प्रयास कर रहा था। 23जुलाई की शाम कृष्णा नगर कनखल निवासी रमेश कुमार की पत्नी शीतल मंदिर से घर लौट रही थी।इसी दौरान कृष्णा नगर नहर के पास पीछे से आए युवक ने उनके कान में पहनी सोने की बालियां झपट कर फरार हो गया था।रमेश कुमार ने पुलिस को घटना की सूचना देते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था।मुकद्मा दर्ज करने के बाद कनखल थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर हिमांशु पुत्र सुशील कुमार निवासी फूलगढ़ थाना पथरी को जगजीतपुर पथरी रोड से लूटी गई सोने की बालियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में आरोपी हिमांशु ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने घटना के बाद सिर का मुंडन करा लिया था।पुलिस टीम में एसआई मनदीप सिंह,कांस्टेबल सतेन्द्र सिंह,उमेद सिंह शामिल रहे।  

ऑपरेशन कालनेमि के तहत अभियान चलाकर पुलिस ने करीब चार दर्जन बहुरूपियें को दबोचा

नगर कोतवाली पुलिस ने दबोचे 27,श्यामपुर पुलिस ने बीस,पथरी ने पांच को गिरफ्तार हरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमी के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने 27फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर धर्मों के बहरुपियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को नगर कोतवाली पुलिस ने शहर में ऑपरेशन कालनेमी के तहत अभियान चलाते हुए सीसीआर चौक व हरकी पैड़ी क्षेत्र से बाबाओं के भेष मे तन्त्र-मन्त्र,जादू टोना आदि कला दिखाकर स्थानीय व्यक्तियों एवं यात्रियो को अपनी ओर आकर्षित कर कर रहे 27फर्जी बाबाओं को दबोच लिया।सभी के खिलाफ बीएनएस की धारा 172 (2) के अंतर्गत मुकद्मा दर्ज किया गया है।ऑपरेशन कालनेमी”अभियान के तहत श्यामपुर पुलिस ने 20बहुरूपधारी बाबाओं को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष श्यामपुर के नेतृत्व में श्यामपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान बहरुपी बाबा जो बाबाओं के भेष मे तन्त्र-मन्त्र,जादू-टोना आदि की कलाओं को दिखाकर स्थानीय व्यक्ति एवं यात्रियो को अपनी ओर आकर्षित कर कर रहे थे।जिस कारण उक्त स्थान पर काफी भीड़-भाड़ होने के कारण इन बेहरु...

सत्येंद्र रोहिल्ला बने भारतीय किसान यूनियन डब्लयू एफ के राष्ट्रीय सचिव

हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन (डब्लयूएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा व उनकी टीम ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा पोक्सो अधिनियम 39के अनुसार डा.मनु शिवपुरी को सह सदस्य नियुक्त किए जाने पर शुभकामनाएं दी और सत्येंद्र रोहिल्ला को राष्ट्रीय सचिव  का दायित्व सौपा गया।राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा ने कहा कि युवा साथ आएंगे तो संगठन और मजबूत होगा। सत्येंद्र रोहिल्ला ने कहा कि आज का युवा समझ चुका है कि देश को हरित क्रांति की अति आवश्यकता है तभी खेत और पर्यावरण बच सकता है।उन्होंने कहा कि संगठन की और हरिद्वार में जल्द ही एक बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा ने कहा कि यूनियन का विस्तार हर क्षेत्र में शहर से गांव तक किया जा रहा है।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान, प्रियव्रत,आदित्य मलिक,मधुर मोहन शर्मा, संजीव बालियान,अर्क शर्मा,दिव्यांश शर्मा,एडवोकेट पुनीत कंसल,नीतीश रेहान सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।