Skip to main content

Posts

सनातन संस्कृति में प्रकृति केवल संसाधन नहीं,बल्कि माता है-स्वामी चिदानंद

ऋषिकेश। अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस की इस वर्ष की थीम है सेतु निर्माण है जो यह प्रेरणा देती है कि मित्रता केवल व्यक्तियों के बीच नहीं,बल्कि संस्कृति,समुदाय,देश और प्रकृति के साथ भी एक आत्मीय संबंध बनाकर सहअस्तित्व की दिशा में बढ़ा जा सकता है। अन्तर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस पर आज जब विश्व एक ओर तकनीक और प्रगति की ऊँचाइयों को छू रहा है, वहीं दूसरी ओर प्राकृतिक असंतुलन,जलवायु परिवर्तन,और पर्यावरणीय संकट जैसे मुद्दे मानवीय जीवन को चुनौती दे रहे हैं। ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि हम केवल इंसानों के साथ ही नहीं, बल्कि प्रकृति के साथ भी मित्रता का सेतु बनाएं।हमारी सनातन संस्कृति में प्रकृति केवल संसाधन नहीं,बल्कि माता है। अन्तर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन के सबसे पुराने मित्र प्रकृति के साथ संबंधों को पुनःस्मरण करें,उसका संरक्षण करें और उसके साथ सामंजस्य स्थापित करें।सेतु निर्माण अर्थात् केवल दो व्यक्तियों या समुदायों के बीच पुल बनाना नहीं है,बल्कि मानव और प्रकृति के बीच भी एक ऐसा भावनात्मक, व्यवहारिक और स्थायी पुल बनाना है जो हमें एक-दूसरे के पूरक बनाता है।स्वा...

जिला प्रेस क्लब ने दी दिवंगत पत्रकार नितिन गुड्डू को श्रद्धांजलि

हरिद्वार। पत्रकार नितिन गुड्डू के आकस्मिक निधन पर जिला प्रेस क्लब रजि.ने शोकसभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दिवंगत पत्रकार के परिजनों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की मांग की। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि नितिन गुड्डू बहुत ही मधुरभाषी और मिलनसार व्यक्ति और तेजतर्रात पत्रकार थे।उनके आकस्मिक निधन से पत्रकार जगत को गहरी क्षति हुई है। राकेश वालिया ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि नितिन गुड्डु के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाए। जिससे वे ठीक ढंग से अपना जीवनयापन कर सके। महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि नितिन गुड्डू के आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत को जो क्षति हुई है,उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा। इस दौरान केशव चौहान,सनोज कश्यप ,मुमताज आलम खान,मोहन राजा,मोहम्मद नदीम,मनोज कश्यप,नौशाद अली,गणेश भट्ट,मनव्वर कुरैशी,रोहित वर्मा,राजू, कमल शर्मा,अशोक पांडे,अवधेश,दीपक झा,नरेश कुमार मित्तल,विजय प्रजापति,सागर कुमार,सरविंदर कुमार,सद्दाम हुसैन,जीशान मलिक,रितेश तिवारी,कुणाल शर्मा आदि पत्रकारों ने भी दिवंगत...

पूर्व राज्यपाल एवं यूपी की कैबिनेट मंत्री ने स्वामी कैलाशानंद गिरी के सानिध्य में किया रूद्राभिषेक

हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की शिव साधना निरंतर जारी है। रविवार को उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल एवं यूपी की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने श्रीदक्षिण काली मंदिर पहुंचकर स्वामी कैलाशानंद गिरी के सानिध्य में रूद्राभिषेक किया। यूपी की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि भोलेनाथ समस्त जगत का उद्धार करते हैं।स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज तपस्वी संत हैं।पूरे सावन महीने चलने वाली स्वामी कैलाशानंद गिरी की विशेष शिव साधना से पूरे देश का कल्याण होगा और विश्व में शांति का वातावरण बनेगा। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि अपने कंठ में विष धारण कर संसार की रक्षा करने वाले भगवान शिव अवश्य ही पूरे संसार का कल्याण करेंगे। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की कृपा से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कहा कि पूर्व राज्यपाल एवं यूपी की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य कुशल प्रशासक के साथ भगवान शिव की अनन्य भक्त हैं। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए सभी को सावन में उनकी पूजा आराधना करनी च...

महर्षि दयानंद के सिद्धांतों को अपनाकर होगा समाज का उत्थान -स्वामी यतिश्वरानंद

 आर्य समाज ने उठायी जनसंख्या नियंत्रण कानून, निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा की मांग  हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित वेद मंदिर आश्रम में हुई आर्य समाज की बैठक में निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा,न्याय,जनसंख्या नियंत्रण कानून आदि के साथ तमाम जनहित के मुद्दों पर चर्चा करते हुए हरिद्वार में विशाल शोभायात्रा निकालने पर गहन मंथन किया गया।वक्ताओं ने कुप्रथाओं को समाप्त करते हुए नशामुक्त,भ्रूण हत्या,चरित्रवान होने के साथ एक अभिवादन जैसे मुद्दे को उठाते हुए आर्य समाज को संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया। रविवार को वेद मंदिर आश्रम में आर्य समाज की बैठक हुई। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि आर्य समाज के प्रवर्तक महर्षि दयानंद के सिद्धांतों को अपनाते हुए सर्वसमाज का उत्थान संभव है।उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून को बहुत जरूरी बताते हुए कहा कि व्यक्तिगत पूजा और एक नाम को बढ़ावा देने की परंपरा होना गलत है।आर्य समाज स्वयं आंदोलन का नाम है। महापुरुषों के सपनों को साकार करने के लिए लोगों को जगाने और कुप्रथाओं की समाप्ति के लिए आर्य समाज को सड़कों पर आना होगा।उन्होंने कहा कि एक आर्य समाजी स...

श्रीमद्भावगत कथा के प्रभाव से होती है भक्ति,ज्ञान एवं वैराग्य की प्राप्ति

हरिद्वार। कनखल स्थित श्रीदरिद्र भंजन महादेव मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। भक्तों के श्रीमद्भागवत कथा के महात्म्य से अवगत कराते हुए भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि जो भक्त श्रद्धा एवं भक्ति के साथ श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन एवं श्रवण करते हैं।भागवत कृपा से उन्हें धन धान्य के साथ भक्ति ज्ञान एवं वैराग्य की प्राप्ति होती है।समस्त पित्रों को भी मोक्ष की प्राप्ति होती है। शास्त्री ने बताया कि श्रीमद्भागवत महात्म्य में कथा आती है कि धुंधकारी ने जीते जी कोई सत्कर्म नहीं किया और मरने के बाद प्रेत योनि में चला गया।धुंधकारी के भाई गोकर्ण ने उसकी मुक्ति के लिए श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कराया।कथा के प्रभाव से धुंधकारी प्रेत योनि से मुक्त हो गया और उसे बैकुंठ लोक में स्थान प्राप्त हुआ।मुख्य पुजारी पंडित कृष्ण कुमार शास्त्री ने बताया कि प्रत्येक वर्ष श्रावण माह में भक्तों के सहयोग से सर्वजन कल्याण के लिए कथा का आयोजन किया जाता है।इस अवसर पर मुख्य यजमान रिचा शर्मा,किरन शर्मा, पंडित राजेंद्र शर्मा,पंडित रमेश गोनायल,पंडित नीरज कोठारी,कुलदीप कृष...

पूर्व केंद्रीय सशत्र पुलिस बल कार्मिक वेलफेयर एसोसिएशन की संगोष्ठी आयोजित

हरिद्वार।पूर्व केंद्रीय सशत्र पुलिस बल कार्मिक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपचंद आजाद की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी में संगठन के सचिव राजीव शर्मा के साढू भाई की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित कर स्वर्गवासी आत्मा के परिवार को दुख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की गयी। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रूपचंद आजाद एडवोकेट ने हरिद्वार में सीजीएचएस डिस्पेंसरी खुलवाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों,पेंशनरों की समस्याओं और आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के विषय में भी विस्तार से चर्चा की।संगोष्ठी में उपाध्यक्ष सुभाषचंद कपूर,मेनपाल सिंह,सह संरक्षक राजेद्रं बाबू पुष्कर,सहसचिव हरेंद्रपाल सिंह,सोमदत्त शर्मा,एसडी शर्मा,जगत राम,मामचंद,प्रवीर सिंह,ओम प्रकाश,सुरेशचंद त्यागी,राजकुमार रवि,पिताम्बर सिंह,तारा प्रसाद ,बाबूराम, बच्चन सिंह आदि उपस्थित रहे।

अब राज्य बचाने के लिए आंदोलन करना होगा-दिवाकर भट्ट

हरिद्वार। राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाला उत्तराखंड क्रांति दल एक बार फिर सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहा है।रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री और राज्य आंदोलन में फील्ड मार्शल की उपाधि पाने वाले दिवाकर भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने के लिए यूकेडी ने आंदोलन किया। अनेक कुर्बानियों के बाद उत्तराखंड राज्य वजूद में आया। अब राज्य बचाने को लेकर आंदोलन करना पड़ेगा। तरूण हिमायल में कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए दिवाकर भट्ट ने कहा कि अलग राज्य को लेकर लोगों की जो आकांक्षाएं थी वह पूरी नहीं हो पायी हैं।भट्ट ने कहा कि पहले राज्य के लोगों को जागरूक किया जाएगा और उसके बाद आंदोलन की तैयारी की जाएगी।दिवाकर भट्ट ने कहा कि आंदोलन में भूख हड़ताल,हड़ताल या फिर किस तरह की रूपरेखा अपनायी जाएगी यह पार्टी तय करेंगी।दिवाकर भट्ट ने कहा कि राज्य से पलायन की स्थिति चिंताजनक है। सैकड़ांे गांवों को शहरी क्षेत्र में लाना पड़ा है। रोजगार के साधन नहीं होने से पढ़ा लिखा युवा राज्य से पलायन कर रहा है,यह बहुत गंभीर मुद्दा है।जल जंगल जमीन बचाने के लिए संघर्ष करना होगा।उन्होंने कहा क...