Skip to main content

Posts

गंगा स्नान और अस्थि विसर्जन के लिए आने वाले यात्रियों पर ना डालें रंग

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने आपसी प्रेम भाईचारे सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की है।प्रैस के माध्यम से अपील जारी करते हुए सुनील सेठी ने कहा कि नशे से दूर रहकर प्यार सौहार्द के साथ एक दूसरे के साथ होली मनाएं। गंगा स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं और अस्थि विसर्जन करने आए यात्रियों पर रंग ना डालें। सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए सेठी ने कहा कि होली का पर्व धूमधाम से मनाएं। लेकिन तीर्थयात्रियों एवं उन यात्रियों पर जो अस्थि विसर्जन के लिए आते हैं। उन पर रंग और गुब्बारे न फेंके। होली का पर्व प्रेम,सौहार्द,भाईचारे का पर्व है। ये पर्व खुशियां बांटने का पर्व है।इस पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक दूसरे से गिले शिकवे दूर कर धूमधाम से मनाया जाए।सेठी ने कहा कि हरिद्वार में होली पर पर्यटकों श्रद्धालुओं का भी आवागमन रहता है। इसलिए सभी को तीर्थ यात्रीयों की आस्था का ध्यान रखना चाहिए,नशे से दूर रहें। रफ ड्राइविंग न करें और परिवार व मित्रो के साथ धूमधाम से होली का पर्व मनाएं। किसी अप्रिय घटना के घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें और जिला पुलिस प्रशाशन क...

अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल पहुंचा देसंविवि

युवा आइकान से आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विषयों पर हुई चर्चा हरिद्वार।आध्यात्मिक नेता प्रेम बाबा के नेतृत्व में ब्राजील,अर्जेंटीना,आयरलैंड,इटली और स्पेन से 70सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल देवसंस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार पहुँचा। प्रतिनिधिमंडल की यात्रा का उद्देश्य वैश्विक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं सार्वभौमिक सद्भाव की खोज में विविध परंपराओं को एकजुट करना है।अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने देवसंस्कृति विवि के गौशाला,स्वावलंबन कार्यशाला,स्मृति उपवन सहित विभिन्न प्रकल्पों का अध्ययन किया एवं प्रज्ञेश्वर महादेव में पूजा अर्चना की और सांस्कृतिक विरासत को विस्तारित करने हेतु प्रार्थना की।प्रतिनिधि मण्डल ने देसंविवि के प्रतिकुलपति युवा आइकान डॉ चिन्मय पण्ड्या से भेंट की और आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान युवा आइकान ने युगऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य जी की कालातीत शिक्षाओं को साझा किया।उन्होंने कहा कि पूज्य आचार्यश्री ने अपनी आध्यात्मिक ,सांस्कृतिक विचारों को जन-जन में सुलभ बनाने के उद्देश्य से सरलतम उपाय बताया है, जो समाज के सभी वर्ग के लिए उत...

उत्सव-25 के अंतिम दिन सांस्कृतिक रंग में रंगा देसंविवि

हरिद्वार।देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में चल रहे उत्सव-25 के अंतिम दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इसमें छात्र छात्राओं ने एकल नृत्य,समूह नृत्य,शास्त्रीय गायन,वादन आदि में अपना कौशल दिखाया। तो वहीं कबड्डी,बैडमिंटन सहित एथेलिटिक्स में अपनी क्षमताओं का दमखम दिखाया।कई मैचों में कांटे की टक्कर रही,जिसमें रेफरी को काफी मेहनत करनी पड़ी।सांस्कृतिक विभाग के डॉ.िशवनारायण प्रसाद ने बताया कि शंख,ढपली,तबला,समूह गायन,एकल-समूह नृत्य,नुक्कड नाटक,रंगोली,मेंहदी,भाषण,चित्रकला,स्वरचित कविता,एकल शास्त्रीय गायन आदि में हर्ष शर्मा,प्रगति साहू,लक्ष्मी ग्रुप,वैशाली,कनिका,दुर्गा वर्मा,आनंद स्वरूप,यशस्वी पाण्डेय,आदित्य प्रकाश आदि ने अपनी अपनी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।डॉ.शिवनारायण ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों ने समाज में अशिक्षा और दुर्व्यसनों के प्रति जागरूकता फैलाई और लोगों को इससे बचने के लिए प्रेरित किया।वहीं,शास्त्रीय गायन में आदित्य प्रकाश ने अपनी आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।उत्सव-25 में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वाेत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्...

शिवालिक कॉलेज और आई आई टी रोपड पंजाब के बीच हुए समझौते

 आईआईटी स्तर की शिक्षा अब शिवालिक कॉलेज, देहरादून में देहरादून। शिवालिक कॉलेज और आईआईटी रोपड़ के बीच एमओयू साईन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आईआईटी रोपड के निदेशक प्रो.डॉ.राजीव आहुजा,डीन रिसर्च एण्ड डवलेपमेंट डॉ.पुष्पेन्द्र पी सिंह,सीईओ आई हब अवध डॉ.राधिका त्रिखा,मुख्य नवाचार और आइडियाज ऑफिसर डॉ.मुकेश केस्टवाल,सीनियर मैनेजर इंक्यूवेशन आईआईटी रोपड ,पंजाब के अतीफ जमाल और कॉलेज के वाईस चेयरमैन अजय कुमार,निदेशक प्रो.डॉ.प्रहलाद सिंह,एडवाईजर प्रो.डॉ.एस.पी श्रीवास्तव,डीन स्टुडेन्ट एवं वेलफेयर डॉ.सुरमधुर पन्त ,डीन रिसर्च एवं प्रमोशन प्रो.डॉ.संतोष जोशी,आई हब शिवालिक के एसोसियट डीन अजय वर्मा आदि उपस्थित रहे। शिवालिक कॉलेज और आई आई टी रोपड पंजाब के बीच हुए समझौते का मुख्य उददेश्य दोनों कॉलेजों के छात्रों-शिक्षकों के बीच में शैक्षणिक गतिविधियों एवं अनुसंधानों का आदान प्रदान कर सहयोग प्रदान करना है।जिससे आई आई टी रोपड व शिवालिक कॉलेज के छात्रों के साथ साथ शिक्षकों को एक दूसरे के काम करने की क्षमताओं का आकलन किया जा सकेगा।आईआईटी रोपड और शिवालिक के छात्रों शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते ह...

विकास भवन सभागार में सामूहिक होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

हरिद्वार। होली पर्व की पूर्व संध्या पर विकास भवन परिसर,रोशनाबाद में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोंडे के नेतृत्व में सामूहिक होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विकास भवन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों,कर्मचारियों और उनके परिवार जनों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने सभी से अपील की कि होली के दौरान रासायनिक रंगों का प्रयोग न करें,ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य की भी रक्षा हो सके।उन्होंने सभी को प्राकृतिक रंगों के उपयोग के लिए प्रेरित किया और सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने का संदेश दिया।इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि होली प्रेम,सद्भावना और खुशियों का त्योहार है,जो हमें आपसी मतभेद भुलाकर एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करने की प्रेरणा देता है।हमें इस त्योहार को शांति,सौहार्द और सुरक्षित तरीके से मनाना चाहिए,ताकि समाज में सकारात्मकता और खुशहाली बनी रहे।कार्यक्रम में परियोजना निदेशक के.एन.तिवारी,जिला विकास अध...

होली का पर्व सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं-जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह

हरिद्वार। कलक्ट्रेट में कलक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने शामिल होकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी। होली मिलन समारोह में सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों ने अबीर-गुलाल,टीका तथा रंग लगाकर एक-दूसरे को होली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं। प्रशासनिक अधिकारी आशीष वर्मा ने जिलाधिकारी को होली की रंग-बिरंगी कैंप पहनाई। होली के विभिन्न गीतों पर अधिकारियों ओर कर्मचारियों ने नृत्य कर होली का त्यौहार मनाया गया। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जनपदवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख समृद्धि की कामना की।उन्होंने कहा कि प्राकृतिक रंगों का उपयोग करे, केमिकल युक्त रंगों से परहेज करे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है कि आप सभी लोग होली का पर्व सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं। होली यानी रंगो का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है, इसे सभी को मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाना चाहिये। कोई व्यक्ति व वर्ग ऐसा कार्य न करें,जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो,कानून एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान...

युवा ऑल स्टार्स चैंम्पियनशिप के छठे दिन दिन युवा योधा की लगातार चौथी जीत

हरिद्वार। युवा ऑल स्टार्स चैंम्पियनशिप के छठे दिन दिन युवा योधा की लगातार चौथी जीत। वहीँ सोनीपत स्पार्टन्स ने जूनियर स्टीलर्स का विजय रथ रोका। 21वां मुक़ाबला-युवा योधास बनाम कुरुक्षेत्र वारियर्स दिन के पहले मुक़ाबले में युवा योद्धा ने अपनी लगतार चौथी जीत हासिल की वहीँ कुरक्षेत्र वारियर्स की लगातार तीसरी हार।युवा योद्धा-55 कुरुक्षेत्र वारियर्स- 27युवा योद्धास के शिवम् सिंह पूरे लए में नजर आ रहे हैं और उन्होंने एक बार फिर अपने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और 14अंक अर्जित किये और इन 14अंको के साथ शिवम् 59 पॉइंट्स अर्जित करते हुए टूर्नामेंट के टॉप रेडर बन चुके हैं। युवा योद्धा के तरफ से दूसरे सफल रेडर रहे सोनू राठी 7अंको के साथ एवं सुब्स्टीट्यट में आये आदित्य सिंह 6अंकों के साथ। वहीँ डिफेंस में योद्धा के तरफ सचिन सिंह ने 6टैकल अंक हासिल किये।कुरुक्षेत्र वारियर्स के तरफ से अंकित दहिया ने 7अंक हासिल किये पर युवा योद्धा के डिफेंस ने उन्होंने रोक कर रखा,वहीँ डिफेंस में भी कुरुक्षेत्र वारियर्स स्ट्रगल करते नजर आये और कुल 8 टैकल अंक ही हासिल कर सके। युवा योद्धा ने कुरुक्षेत्र वारियर्स को 3 बार ...