Skip to main content

Posts

पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने की होटल निर्माण में लगे 17 पंप बंद कराने की मांग

हरिद्वार। पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में एक बड़े होटल के निर्माण कार्य के चलते 17 बोरिंग पंपों से भूजल का दिन रात लगातार दोहन कर पानी को नालों में बहाया जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी को पत्र देकर होटल निर्माण में लगे पंपों को बंद करने की मांग की है। पत्र में पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि आसपास के क्षेत्र के आश्रम धर्मशाला में बोरिंग हुए कुएं तथा पेयजल के नल सूख गए हैं। भूपतवाला संत बाहुल्य क्षेत्र है,जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त आश्रभों में आकर ठहरते हैं।होटल निर्माण में लगे 17 पंपों द्वारा भूजल नालों में बहाए जाने से क्षेत्र में पानी की कमी होने लगी है।पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि उक्त होटल के निर्माण में लगे पंपों को शीघ्र बंद कराकर क्षेत्र को पेयजल समस्या से निजात दिलाई जाए।पार्षद सूर्यकांत शर्मा के साथ पत्र सौंपने वाले में श्री रामलीला कमेटी भूपतवाला के अध्यक्ष अमित गुप्ता ,समाजसेवी जनेश्वर त्यागी,लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी,प्रमोद पाल,विनय शंकर दुबे,राकेश सिंह, रामेश्वर शर्मा,धीरज झा,आशु कंडवाल,नीरज शर्मा,प्रदीप शर्मा,हेमनारा...

भारतीय ब्राह्मण महासंघ ने धूमधाम से मनाया भगवान परशुराम जन्मोत्सव

हरिद्वार। भारतीय ब्राह्मण महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पं.आशुतोष तुम्बडिया के संयोजन में अपर रोड स्थित तुम्बडिया हाउस में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव वैदिक मंत्रोच्चारण व आरती कर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पं.आशुतोष तुम्बडिया ने कहा कि भगवान परशुराम का जीवन हमें सत्य,धर्म और न्याय के मार्ग पर अडिग रहने की प्रेरणा देता है।उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए अपना समूचा जीवन समर्पित किया।जब पृथ्वी पर अन्याय बढ़ता है तब परशुराम जैसा साहस और पराक्रम ही देश ओर समाज को दिशा प्रदान करता है।उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने हमें शक्ति का उपयोग केवल धर्म की रक्षा के लिए करना सिखाया। इस अवसर पर महेश तुम्बडिया,नवनीत शर्मा,दुर्गादत्त भट्ट,खिलानंद,भास्कर जोशी, सतीश ,नवीन गड़कोटी,हर्षवर्धन निश्चल,राकेश शर्मा,राजेश शर्मा,गोपाल दत्त जोशी,अंबादत्त जोशी ,गीतम,मुकेश भट्ट,पवन,खिलानंद भट्ट,ललित जोशी,ईश्वर दत्त जोशी,शिवदत्त भट्ट,गोपाल जोशी,मोहित जोशी,सुनील जोशी,थानसिह,नवीन गडकोटी,राजु कुरेई, शैलेंद्र ठाकुर,मुकेश कश्यप,दुर्गादत्त भट्ट,बंटी ठाकुर आदि शामिल रहे।...

अक्षय तृतीया पर दिया गया दान होता है अक्षय फलदायी- अनिरुद्ध भाटी

हरिद्वार। श्रीमानव कल्याण आश्रम कनखल में अक्षय तृतीया के अवसर पर श्रीललिताम्बा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल की प्रेरणा से मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरुद्ध भाटी एवं कोषाध्यक्ष रेणुका बेन एल ठक्कर की उपस्थिति में संतजनों,विद्यार्थियों,तीर्थयात्रियों व क्षेत्रवासियों को छाते,शरबत व फल का वितरण किया गया।इस अवसर पर श्री मानव कल्याण आश्रम के मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि अक्षय तृतीया का सनातन हिंदू धर्म में विशेष महत्व है।इस दिन किया गया दान पुण्य और जप,तप अक्षय फलदायी होता है।उन्होंने कहा कि मानव सेवा हेतु पूज्य ललिताम्बा माता व स्वामी कल्याणानन्द सरस्वती द्वारा स्थापित यह संस्था श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज,श्रीमहंत देवानन्द सरस्वती महाराज के मार्गदर्शन में निरन्तर सेवा प्रकल्पों का संचालन कर रही है।हरिद्वार व बद्रीनाथ स्थित आश्रम तीर्थयात्रियों,संतजनों व विद्यार्थियांे की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं।उन्हांेने कहा कि श्री मानव कल्याण आश्रम धार्मिक संस्था होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अग्रणीय भूमिका निभाता है।सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए अक्षय तृतीया के दि...

डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर संग बैठक कर समस्याओं से कराया अवगत

हरिद्वार। हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा के नेतृत्व में जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर संजीव सोलंकी के साथ बैठक कर समस्याओं से अवगत कराया।बैठक के दौरान ज्वाइंट कमिश्नर संजीव सोलंकी ने विश्वास दिलाया कि व्यापारियों की जो भी समस्याएं हैं।उच्चाधिकारियों को उनसे अवगत कराकर समाधान कराया जाएगा।बैठक के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा ने ज्वाइंट कमिश्नर को बताया कि विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा माल लेकर आ रहे वाहनों को जांच के नाम पर रोककर परेशान किया जाता है।इस पर रोक लगायी जाए और जांच प्रक्रिया को सरल बनाया जाए।टैक्स जमा होने के बाद भी विभाग द्वारा व्यापारियों को नोटिस जारी कर दिए जाते हैं।जिससे व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कुछ व्यापारियों द्वारा वसूल की गयी जीसएटी को बिल में नहीं दर्शाया जाता है।जिससे माल खरीदने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।विभाग को इसं संबंध में भी कदम उठाने चाहिए।बैठक में अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा,प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील अरोड़ा,उपाध्यक्ष दीपक कंसल,मंत्री अमितेश गु...

अक्षय तृतीया पर श्रीमहंत मधूसूदन गिरी ने किया गंगा पूजन और कन्या पूजन

हरिद्वार। अक्षय तृतीया के अवसर पर कनखल सन्यास मार्ग स्थित श्रीबापेश्वर धाम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत मधूसूदन गिरी महाराज ने गंगा पूजन और कन्या पूजन कर देश और समाज की खुशहाली की कामना की। अक्षय तृतीया पर श्रीमहंत मधूूसूदन गिरी महाराज ने गंगा पूजन के उपरांत प्राथमिक विद्यालय की कन्याओं का पूजन किया और उन्हें भोजन प्रसाद वितरित किया। इस दौरान श्रीमहंत मधूसूदन गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म में अक्षय तृतीया को एक अत्यंत शुभ और मंगलकारी तिथि माना गया है।अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है।इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना किसी विशेष मुहूर्त के किया जा सकता है। अक्षय तृतीया को मां गंगा, भगवान शिव, भगवान विष्णु,देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।इस दिन गंगा स्नान करने का भी विशेष महत्व है। अक्षय तृतीया को गंगा स्नान करने और पितरों के निमित्त पिंड दान व तर्पण करने से पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है।श्रीमहंत मधूसूदन गिरी महाराज ने चारधाम यात्रा पर रवाना हुए श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए कहा कि उत्तराखंड में स्थित चारों धाम सनातन धर्म का...

अक्षय तृतीया पर विधिवत रूप से शुरू हुई चारधाम यात्रा

पर्यटन सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि ने यात्रियों को किया रवाना  हरिद्वार। बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर चारधाम यात्रा की विधिवत शुरूआत हो गयी। हरिद्वार से बड़ी संख्या में यात्री चारधाम यात्रा पर रवाना हुए। पर्यटन सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष दर्जा राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि के साथ साधु संतों ने मुंबई के तीर्थ यात्रियों के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर चारधाम यात्रा रवाना किया।इस दौरान यात्री बेहद उत्साहित दिखे और हर हर मोदी घर घर मोदी के नारों के साथ यात्रियों ने पहलगाम की घटना को दरकिनार करते हुए यात्रा को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई बताया। यात्रियों ने कहा कि जितनी अधिक संख्या में यात्री चारधाम यात्रा पर आगे आयेंगे। आतंकवादी उतने ही पीछे हटेंगे।तीर्थयात्रियों ने कहा कि यात्रा के माध्यम से देश ओर दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ संदेश देना है। पर्यटन सलाहकर परिषद के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि मुख्यमंत्री यात्रा को लेकर बेहद गंभीर है।अधिकारियों को यात्रीयों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।यात्रियों के उत्साह से हरिद्वार के व्यापारी भी उत्साहित है। व्याप...

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर शहीद हुए मजदूरों को श्रद्धांजलि देंगे भेल श्रमिक

हरिद्वार।अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की तैयारियों को लेकर भेल सेक्टर-1स्थित हेवी इलेक्ट्रिकल वर्कर्स ट्रेड यूनियन के कार्यालय पर हीप एवं सीएफ़एफ़पी की 5 यूनियन्स की बैठक आयोजित की गयी। हैवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने बताया कि बैठक में यूनियन पधाधिकारियों ने 1 मई 1886 को शिकागों और दुनिया भर में मजदूरों के अधिकारों के लिए श्हीद हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक विशाल श्रद्धांजली सभा आयोजित करने का निर्णय लिया।श्रद्धांजलि सभा में भेल के सैकड़ों मजदूर शामिल होंगे।बैठक में रवि कश्यप,अमित गोगना,सचिन चौहान,कुमुद श्रीवास्तव,गगन वर्मा,कृपाल सिंह,राजकुमार,अशोक सिंह,अर्जुन सिंह,बलबीर सिंह रावत,राकेश मालवीय, अरविंद मावी,कामता प्रसाद,प्रह्लाद सिंह चौहान,सतेंद्र प्रताप सिंह,दीपक राय,पीके वशिष्ठ, हरिहर प्रसाद,हरीश साहू,वीरेंद्र सिंह भदौरिया,विजय यादव,भवानी प्रसाद,धर्मेश गुप्ता,अमित पांडे,सुरेंद्र गुप्ता,अजीत पाल,सोहेल,अमरजीत सिंह,चंद्रदेव,कन्हैयालाल,हरद्वारी लाल यादव ,जयप्रकाश राय,विकास प्रेडा,राजवीर सिंह,आदेश कुमार सहित सैकड़ों भेल कर्मचारी मौजूद रहे।