Skip to main content

Posts

पेयजल कनेक्शन के लिए चक्कर काटने को मजबूत उपभोक्ता

हरिद्वार। आवेदन करने के बीस दिन बाद भी पेयजल कनेक्शन नहीं दिए जाने पर उपभोक्ता चक्कर काटने को मजबूर हैं। जगजीतपुर स्थित राजविहार कालोनी निवासी सचिन गुप्ता ने बताया कालोनी में नई पेयजल लाइन डाली गयी है। लेकिन कुछ घरों में कनेक्शन नहीं दिए गए। इस पर उन्होंने राजा गार्डन स्थित उत्तराखंड पेयजल निगम कार्यालय में सपंर्क किया तो उन्हें बताया गया कि कनेक्शन के लिए आधार कार्ड की प्रति, सौ रूपए का स्टाम्प और फार्म भरना होगा। सचिन गुप्ता ने बताया कि उन्होंने सभी औपचारिकताएं पूरी कर कनेक्शन के लिए आवेदन कर दिया। उन्हें कहा गया कि एक सप्ताह में कनेक्शन कर दिया जाएगा। लेकिन बीस दिन बीतने के बाद भी अभी तक कनेक्शन नहीं दिया गया। कार्यालय के कई चक्कर काटने के बाद भी उन्हें केवल आश्वासन दिए जा रहे हैं। हर बार एक दो दिन में कनेक्शन करने की बात कहकर टाल दिया जाता है।कार्यालय में कोई अधिकारी नहीं मिलता। केवल एक दो कर्मचारी मिलते हैं। वे भी फ़ोन चलाने या वीडियो कॉल करने में व्यस्त रहते हैं। उपभोक्ता की समस्या का समाधान करने में उनकी कोई रूचि नहीें दिखती।मुख्यमंत्री धामी को भी जनसमस्याओं के समाधान के लिए थोडा...

शिवभक्तों और जनता पर भारी पड़ रही जल संस्थान की लापरवाही-सुनील सेठी

हरिद्वार। व्यापारी नेता सुनील सेठी ने आरोप लगाया है कि जल संस्थान लापरवाही शिवभक्तों एवं स्थानीय जनता पर भारी पड़ रही है। प्रैस को जारी बयान में महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील सेठी ने कहा कि सरकार द्वारा दोगुना बजट जारी करने के बाद भी जल संस्थान पानी की सुचारू व्यवस्था करने में नाकाम है। सुनील सेठी ने कहा कि ऋषिकुल कावड़ यात्रा मार्ग,पार्किंग स्थलों,मुख्य बाजारों,मुख्य मार्गो,उतरी हरिद्वार सहित मध्य हरिद्वार में जल आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था नहीं है। यह हाल तब है जब कांवड़ मेले के दौरान निर्बाध जलापूर्ति के लिए सरकार द्वारा जल संस्थान को दोगुना बजट जारी किया गया। मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन व अन्य वरिष्ठ अधिकरी कांवड़ मेला व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।लेकिन जल संस्थान के़े अधिकारियों की लापरवाही के चलते कांवड़ लेने आने वाले शिवभक्तों और स्थानीय लोगों के पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए। मुख्यमंत्री को भी जल्द व्यवस्था सुधारने के लिए जल संस्थान को निर्देशित करना चाहिए।प्रीतकमल सारस्वत,अनिल बिष्...

सोलर पावर प्लांट में कॉपर वायर चोरी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार, तीन हुए फरार

हरिद्वार। भेल सेक्टर-3 स्थित सोलर पावर प्लांट में घुसकर कॉपर वायर चोरी कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस की दबिश के दौरान तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है।मंगलवार की रात सोलर प्लांट सिक्योरिटी ने रानीपुर कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि 4-5 लड़के सोलर प्लांट की दीवार तोड़कर अंदर घुए आए हैं और कॉपर वायर चोरी कर रहे हैं।सूचना पर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी,एएसआई सुबोध घिल्डियाल,कांस्टेबल रविन्द्र बिष्ट व बीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर अमन कपूर पुत्र विजेन्द्र निवासी राजनगर ज्वालापुर व सेन्की पुत्र उमेश निवासी विष्णुलोक कालोनी को दबोच लिया। इस दौरान तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। अमन कपूर व सैन्की के कब्जे से दो प्लास्टिक के कट्टो में करीब 35 हजार रूपए कीमत की 700 मीटर कॉपर वायर बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की घटना में उनके साथ राहुल, रवि थापा निवासी कडच्छ व एक अन्य अज्ञात आरोपी शामिल थे। सोलर प्लान्ट के इंचार्ज व पुलिस के आने पर तीनों मौके से भाग गए।  

चोरी की बाइक और घरेलू सामान के साथ दो गिरफ्तार

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बाइक और घर से चोरी किया गया सामान बरामद किया है। आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनो को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हेे जेल भेज दिया गया। बाबर कालोनी निवासी रईस अहमद ने भगत सिंह चौक के पास बाइक चोरी कर लिए जाने और राजीव नगर कालोनी आर्यनगर निवासी सोनू थापा ने घर से घरेलू सामान, चांदी के जेवरात, एक्सरसाइज में प्रयुक्त होने वाले डंबल,प्लेट आदि चोरी कर लिए जाने के सबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पंकज पुत्र विनोद कुमार निवासी गूघाल मंदिर पाण्डेय वाला ज्वालापुर व मोहम्मद शाहिब उर्फ सोनू पुत्र रियासत निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा ज्वालापुर को लालपुल नहर पटरी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एएसआई अनिल सैनी, एएसआई गंभीर तोमर,कांस्टेबल रणवीर सिंह,दीपक चौहान,रवि कुमार,सतवीर सिंह शामिल रहे। 

गुरुपूर्णिमा समर्पण और साधना का महापर्व: डॉ चिन्मय पण्ड्या

 शांतिकुंज में गुरुपूर्णिमा महापर्व के दूसरे दिन हुए विविध कार्यक्रम  हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में चल रहे तीन दिवसीय गुरुपूर्णिमा महापर्व के दूसरे दिन भावपूर्ण आध्यात्मिक वातावरण में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।दिन की शुरुआत ध्यान-साधना से हुई,जिसके पश्चात् चौबीस घंटे के गायत्री महामंत्र अखण्ड जप और हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश-विदेश से पधारे हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गुरुपूर्णिमा महापर्व के पूर्व संध्या में साधकों को दिये अपने संदेश में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि गुरुपूर्णिमा सद्गुरु की महाकृपा को अनुभव करने का पर्व के साथ ही यह शिष्य के समर्पण और साधना की पूर्णता का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जब शिष्य समर्पण के साथ अपने अहं को विसर्जित करता है,तभी शिष्योऽहम् की दिव्य अनुभूति होती है। सद्गुरु ही शिष्य के जीवन के केंद्र में विराजमान हो जाते हैं,और उनके रोम-रोम में समा जाते हैं।डॉ.पण्ड्या ने कहा कि गुरु की कृपा से ही तत्त्वज्ञान, आत्मबोध और ईश्वर की कृपा सहज सुलभ हो जाती है। उन्होंने जीवन में साधना की आव...

कॉवड़ मेला के दृष्टिगत 14से 23 जुलाई तक जनपद में स्कूल,कॉलेज रहेंगे बंद

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि जनपद हरिद्वार में श्रावण कांवड़ मेला-2025 प्रारम्भ होने के फलस्वरूप दिन-प्रतिदिन कांवडियों का आवागमन बढ़ने तथा सड़क मार्गों पर काफी भीड़ होने से जिला प्रशासन द्वारा आने वाले दिनों में कांवडियों के आवागमन हेतु मार्ग बन्द/डायवर्ट किया जाना है।कांवड मेला के दौरान दिन-प्रतिदिन कांवडियों की बढ़ती भीड़ के कारण आवागमन मार्ग के बन्द/डायवर्ट होने तथा कांवड मेला की चरम अवधि में जनपद में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मध्येनजर विद्यालय आने-जाने में छात्र-छात्राओं को होने वाली कठिनाई व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में विद्यालयी शिक्षा के अन्तर्गत संचालित समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों,समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों, प्राविधिक/तकनीकी शिक्षण संस्थानों तथा आँगनबाड़ी केन्द्रों में 14 से 23 जुलाई तक भौतिक रूप से शैक्षणिक कार्य हेतु अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि अवधि में विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों को बनाये रखने के लिए ऑनलाईन शिक्षण कार्य सम्पादित किया जायेगा।उन्होंने आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकार...

मेले के सफल क्रियान्वयन हेतु 16 सुपर जोनल,37 जोनल व 124 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती

 सीसीआर में कांवड़ मेला नियंत्रण कक्ष की स्थापना हरिद्वार। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि 11 से 23 जुलाई तक चलने वाले कांवड़ में देश के विभिन्न प्रदेशों से लाखों की संख्या में कांवडियों/श्रद्धालुओं के आने की प्रबल सम्भावना है। जिस कारण विशेष सतर्कता बरते जाने तथा विभिन्न विशेष व्यवरथायें करना भी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर कांवड़ मेला क्षेत्र के विभिन्न जोन से सम्बन्धित सेक्टरों में स्वच्छता एवं सफाई,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, यातायात एवं भीड़ नियंत्रण,विभि-व्यवस्था एवं शांति सुरक्षा,मोटर एवं पैदल मार्ग व्यवस्था व नियंत्रण,विद्युत आपूर्ति,पेयजल आपूर्ति,मार्ग प्रकाश,अग्नि सुरक्षा शौचालयों में जलापूर्ति एवं प्रकाश व्यवस्था तथा उनकी समय से सफाई,जल भराव का निस्तारण,पार्किंग स्थलों में पैरिकेटिंग,पेयजल,सम्पर्क मार्ग एवं प्रकाश,अस्थायी पुलों,कांवडियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं, अस्थायी घाटों की समुचित व्यवस्था,स्थायी घाटों पर रेलिंग,चेन,सफाई,काई सफाई एवं प्रकाश, ध्वनि विस्तारक यंत्रों की सुविधाये,मुख्य मार्गों व स्थलों पर सर्कतक पट्टिकाओं की व्य...