Skip to main content

Posts

भारत की आत्मा के साथ साक्षात्कार का दिव्य ग्रंथ श्रीरामचरितमानस-स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश। गोस्वामी तुलसीदासजी की जयंती के पर माँ गंगा के पावन तट परमार्थ निकेतन से उस युगद्रष्टा संत,महान कवि और सनातन संस्कृति के संवाहक को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुये आज की दिव्य गंगा आरती समर्पित की।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी की लेखनी ने न केवल श्रीरामकथा को जन-जन तक पहुँचाया,बल्कि सम्पूर्ण भारतीय समाज की आत्मा को नवचेतना प्रदान की।गोस्वामी तुलसीदास जी का जीवन और काव्य सृजन एक ऐसे आलोक स्तम्भ के समान है,जो युगों-युगों तक मानवता को धर्म, करुणा ,सेवा,संयम और कर्तव्य का पथ दिखाते रहेंगे।उन्होंने जिस भाव भाषा में श्रीराम जी की गाथा को प्रस्तुत किया वह अवधी भाषा उस काल में लोक की भाषा थी। उन्होंने संस्कृत के गूढ़ तत्वों को सरल बना कर जनसामान्य तक पहुँचाया।श्रीरामचरितमानस केवल धार्मिक ग्रंथ ही नहीं बल्कि भारतीय जीवनमूल्यों की जीवन्त पाठशाला है।गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित कालजयी रचना“श्रीरामचरितमानस”भारतीय साहित्य की वह अमर धरोहर है,जिसमें केवल रामकथा ही नहीं,बल्कि भारत की आत्मा बसती है।यह ग्रंथ त्याग,तप,प्रेम,भक्ति,मर्यादा, करुणा और राष्ट्र धर्म का प्रतिरूप ह...

दो दिवसीय तृतीय राष्ट्रीय स्वर्णशलाका प्रतियोगिता का शुभारम्भ

शास्त्र केवल गुरुकुलों की परंपरा तक सीमित नहीं है,यह समाज के लिए मार्गदर्शक शक्ति  हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय तृतीय राष्ट्रीय स्वर्णशलाका प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ।दो दिवसीय इस शास्त्रार्थ प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से पधारे 141प्रतिभागियों सहित प्रतिष्ठित संस्कृत विद्वानों एवं शास्त्रज्ञों ने भाग लिया। इस आयोजन में दिल्ली,हरियाणा,उत्तराखंड,असम,झारखंड,उत्तर प्रदेश,कर्नाटक समेत अनेक राज्यों से संस्कृत साहित्य में निपुण विद्वानों एवं विद्यार्थियों ने अपनी विद्वता का परिचय दिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भारतीय शास्त्रीय परंपरा के गहन विमर्शों को पुनर्जीवित करना था। मंच पर प्रतिभागियों ने अष्टाध्यायी,श्रीमद्भगवद्गीता,नवोपनिषद, चाणक्य नीति ,हठयोग प्रदीपिका,अष्टावक्रगीता,अष्टांगहृदयम,बृहदारण्यक-छान्दोग्योपनिषद,योगदर्शन,ईश-केनोपनिषद जैसे महान शास्त्रों पर गहन वाक्यार्थ और शास्त्रार्थ प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों ने न केवल शास्त्रीय ज्ञान का प्रदर्शन किया,बल्कि वैदिक संवाद संस्कृति को भी सजीव कर दिया। पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगऋषि स्वाम...

गुमशुदा 03किशोरों को हरिद्वार पुलिस ने टनकपुर (चम्पावत) से सकुशल किया बरामद

एक अन्य की तलाश जारी जल्द ही होगी बरामदगी हरिद्वार। विगत 25जुलाई को बालगृह से उपचार के लिए जिला चिकित्सा लाये गये चार किशारों के गायब हो जाने के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने टनकपुर चम्पावत से बरामद कर लिया,जबकि चौथे की तलाश जारी है। इस सम्बन्ध में बालसुधार गृह की अधीक्षिका श्रीमती ज्योतिका पटवाल द्वारा 25जुलाई थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी गई कि संस्थान से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय हरिद्वार लाए गए 04किशोर मौके से लापता हो गए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में गुमशुदा किशोरों की बरामदगी हेतु एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने हरिद्वार से लेकर टनकपुर,चम्पावत तक की लोकेशन ट्रेस करते हुए 700-800 सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस की सतर्क सुरागरसी व पतारसी के फलस्वरूप गुरूवार को तीन किशोरों को सकुशल टनकपुर ,जिला चम्पावत से बरामद किया गया।बरामद किशोरों को सुरक्षित रूप से राजकीय बालगृह ,रोशनाबाद...

आठ किलों गांजा के साथ दो महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। नशा मुक्त देवभूमि-2025” अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का नशा तस्करों के विरुद्ध संघन अभियान जारी है। अभियान के तहत गुरूवार को कोतवाली रानीपुर पुलिस व एएनटीएफ टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान तीन नशा तस्करों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। चैकिंग के दौरान विष्णुलोक जाने वाले कच्चे रास्ते (यूकेलिप्टस बाग के पास)एक संदिग्ध पुरुष व दो महिलाओं को रोककर तलाशी ली गई,जिसमें आरोपी मुस्ताक पुत्र ताहिर के पास से 2.045किलो अवैध गांजा एक सफेद कट्टे में,आरोपी महिला पत्नी मुस्ताक और पत्नी नवाब के पास से 5.870किलो अवैध गांजा उनके बैगों से बरामद हुआ,तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 7.915किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा हरिद्वार में आने वाले बाबाओं से थोड़ा-थोड़ा करके इकट्ठा करते थे और फिर उसे छोटी- छोटी पुड़ियों में पैक कर 100प्रति पुड़िया बेचते थे। तीनों लंबे समय से यह काम मिलकर कर रहे थे और आज भी गांजा बेचने हरिद्वार जा रहे थे। आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी एक्ट में मुकदमा पं...

शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरना जारी

हरिद्वार। विभिन्न लम्बित मांगो को लेकर गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरना गुरूवार को भी जारी रहा धरने पर उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि समविश्वविद्यालय की रक्षा के लिए कर्मचारी एकजूट हो सघर्ष जारी रखे हुए है। सभी कर्मचारी एक स्वर से समविश्वविद्यालय में तत्काल यू.जी.सी. अधिनियम 2023 को लागू किये जाने की मांग को लेकर आदोलनरत है। कर्मचारियों की मांग पर स्थानीय प्रशासन द्वारा संज्ञान नहीं लिए जाने के चलते कर्मचारी आंदोलनरत है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि भारत सरकार व यू.जी.सी. द्वारा जारी यू.जी.सी.अधिनियम 2023 गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में लागू किया जाना छात्रों व कर्मचारियों के हित के लिए नियमानुसार आवश्यक है। जिसे अविलम्ब लागू किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि न्याय की इस लड़ाई में कर्मचारियों को पूर्ण विश्वास है कि जीत उन्ही की होगी जल्द ही समविश्वविद्यालय में यू.जी.सी.अधिनियम 2023 लागू होगा।कर्मचारियों के इस संघर्ष में विभिन्न सग...

आकांक्षा हाट आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने किया आकांक्षा हाट का निरीक्षण हरिद्वार। हरिद्वार में सीसीआर टावर के सामने आयोजित नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के अंतर्गत आकांक्षा हाट का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने संयुक्त रूप से भ्रमण और निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी स्टालों पर जाकर महिला समूह द्वारा प्रदर्शित उत्पादों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करते हुए स्वयं भी कुछ उत्पाद क्रय किए। जिलाधिकारी ने महिला समूह की हौसला अफजाई एवं सराहना की। उन्होंने कहा कि महिला समूह द्वारा तैयार किए जा रहे स्थानीय उत्पादों से जनपद एक अलग पहचान बना रहा है, जिसके लिए उन्होंने तैयार किए जा रहे उत्पादों की बेहतर ढंग से पैकेजिंग करने को भी कहा।इस अवसर पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उत्तराखंड की पारंपरिक पहाड़ी टोपी खरीद कर और उसे पहनकर उत्तराखण्ड की संस्कृति के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया।आकांक्षा हाट 28 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक चलेगा। पिछले तीन दिनों में इस हाट में कुल 1लाख 9सौ...

अवैध चाकू के साथ घूम रहे आरोपी को लक्सर पुलिस ने धर दबोचा

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/ संदिग्ध व्यक्तियों/असामाजिक तत्वों पर प्रभावी रुप से लगाम लगाए जाने हेतु क्षेत्र में नियमित रुप से पुलिस टीमे निकालकर सघन चैकिंग किये जाने के अनुपालन में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक आरोपी को अवैध चाकू के साथ पकड लिया। उक्त पकड़े गये व्यक्ति थाना क्षेत्र में अवैध चाकू को लेकर किसी बडी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे,लक्सर पुलिस की सतर्कता से समय रहते आरोपी को धर दबोचा।पकडे गये आरोपी मोनु पुत्र स्व.मोतीराम निवासी स्टेट बैक वाली गली मैन बाजार लक्सर के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है