Skip to main content

Posts

खेतों व जंगल से शराब की भट्टियां पकड़ी,2हजार लीटर लाहन नष्ट

हरिद्वार। आबकारी विभाग की टीम ने पथरी क्षेत्र के गांव दिनारपुर के नजदीक खेतों और जंगल में छापेमारी कर शराब बनाने की कई भट्टियां पकड़ी हैं। टीम ने मौके पर दो हजार लीटर लाहन को नष्ट कर उपकरणों को सीज कर दिया है। अज्ञात के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। अब सुर्खियों में है कि हर बार टीम केवल भट्टियां ही पकड़ पाती है। टीम के हाथ कभी आरोपी नहीं लगते। मुखबिर की सूचना पर गांव शहदेवपुर, दिनारपुर के नजदीक खेतों व बरसाती नाले के नजदीक भट्टियां लगाकर शराब बनाने का अवैध धंधा चल रहा था। टीम ने सूचना के आधार पर कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने कई शराब की भट्टियां व दो हजार लीटर से अधिक लाहन पकड़ा। लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस दौरान टीम के हाथ कोई नहीं लगा। टीम ने भट्टियां व लाहन को नष्ट कर मौके पर मिले उपकरणों को सीज कर दिया है। आबकारी निरीक्षक लक्ष्मण बिष्ट ने बताया अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

सर्वशिक्षा अभियान के तहत तीन सौ से अधिक शिक्षको-शिक्षिकाओं का मार्च का वेतन जारी

हरिद्वार। जनपद में सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के अंतर्गत कार्यरत तीन सौ से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं को मार्च का वेतन निदेशालय से जारी हो गया है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन भी जमा हो गया है। फरवरी में वेतन से इनकमटैक्स कटने के बाद ही जारी होगा। हरिद्वार सीईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी से शिक्षकों के आयकर की जानकारी मांगी है। निदेशालय से शुक्रवार को 329 शिक्षक शिक्षिकाओं के मार्च का वेतन जारी कर दिया है। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत रुड़की, बहादराबाद, नारसन, लक्सर, खानपुर, भगवानपुर के राजकीय प्राथमिक ओर जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत तीन सौ से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं को फरवरी और मार्च का वेतन नहीं मिला था। जिस कारण उन्हें लोन की ईएमआई और किराया जमा करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी।मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ.आनंद भारद्वाज ने बताया कि 329 शिक्षक शिक्षिकाओं का मार्च का बजट निदेशालय से मिल चुका है। सीईओ कार्यालय से कोषागार को पत्र भेज दिया है। शनिवार तक शिक्षकों का वेतन उनके खाते में पहुंच जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी से शिक्षकों का आयकर विवरण मांगा है। जैसे

कोरोना आपदा में दूसरी बार नहीं मिला गरीबों को राशन

हरिद्वार। राशनकार्ड विहीन लोगों के लिए एक बार फिर दो जून की रोटी का संकट पैदा हो गया है। इन परिवारों को मिली राशन किट समाप्त हो चुकी है। अब लोग दोबारा राशन का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन को शासन से अब तक दोबारा किट बांटने के निर्देश नहीं मिले हैं। हरिद्वार में ऐसे हजारों परिवार हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं। इनमें अधिकांश लोग मलिन बस्तियों और झुग्गी झोपडियों में रहते हैं। लॉकडाउन के चलते रोजगार समाप्त होने से इन लोगों के लिए संकट खड़ा हो गया था। ऐसे में सरकार ने इन लोगों के लिए राशन किट की व्यवस्था की थी। इससे लोगों को बड़ी राहत मिली थी। लेकिन प्रशासन ने एक बार राशन किट बांटकर दोबारा इन क्षेत्रों का रुख नहीं किया। बड़े परिवारों में महज सप्ताहभर में राशन किट समाप्त हो गई। अब यह इलाके एक बार फिर लॉकडाउन के शुरुआती दौर की परेशानी से जूझ रहे हैं। चैक बाजार के पार्षद सचिन अग्रवाल ने बताया कि उनके वार्ड में मलिन बस्तियां में 271 लोगों को एक बार राशन किट मिली थी। अब दो दिनों से लोगों के घरों में राशन नहीं है। कई घरों में महज चार-पांच दिनों में राशन समाप्त हो गया। अब इन लोगों के लिए पेट

मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों की सेवा रहेगी जारी -श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

हरिद्वार। लाॅकडाउन में मजदूर वर्ग व निराश्रितों की मदद के लिए सेवा अभियान चला रहे मां मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि सेवा प्रकल्पों के माध्यम से ही लाॅकडाउन को सफल बनाया जा सकता है। यदि तय सीमा के बाद भी लाॅकडाउन जारी रहता है तब भी किसी को भोजन की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी लाईलाज बीमारी की वजह से पूरी दुनिया में लाॅकडाउन है। भारत में भी इस वायरस का प्रसार रोकने के लिए लाॅकडाउन करना पड़ा है। रोजगार बंद होने से अत्यन्त कठिनाई का सामना कर रहे दिहाड़ी मजदूरों व गरीब वर्ग की मदद के लिए मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट व निरंजनी अखाड़े की ओर से शुरू किए गए सेवा अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी क्षेत्रों में प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंदों तक निरंतर खाद्य सामग्री पहुंचायी जा रही है। जनप्रतिनिधियों की मांग पर उन्हें भी गरीबों में वितरण के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने बताया कि ज्वालापुर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों, शिवालिकनगर नगर पालिका क्षेत्र, कनखल, उत्तरी हरिद्वार आदि इला

संतों के हत्यारों को मिले फांसी की सजा-महंत सतनाम सिंह

हरिद्वार। निर्मला छावनी के मुकामी महंत सतनाम सिंह महाराज ने महाराष्ट्र के पालघर में हुई जूना अखाड़े के दो संतों व उनके कार चालक की हत्या पर गहरा दुख प्रकट करते हुए दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की है। महंत सतनाम सिंह महाराज ने कहा कि संतों की हत्या के दौरान मूकदर्शक बने रहने वाले पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर उनके खिलाफ भी मुकद्मा चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले संत महापुरूषों की ऐसी निर्मम हत्या देश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। भीड़ द्वारा जिस प्रकार बेरहमी से हत्याकाण्ड को अंजाम दिया वह घोर निंदनीय है। महाराष्ट्र सरकार को जल्द ही सभी दोषियों को मृत्यु दण्ड देना चाहिए। ताकि समाज में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके। उन्होंने कहा कि माॅब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को कड़ा कानून बनाना चाहिए। महंत अमनदीप सिंह महाराज ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में संत महापुरूषों की निर्मम हत्या भारत की लचर कानून व्यवस्था को दर्शाती है। सनातन धर्म व संतों का सम्मान करते हुए महाराष्ट्र सरकार को दोषियों को जल्द

पूर्व विधायक की मांग पांवधोई, नीलखुदाना व लक्कड़हारान हो पाबंदीमुक्त

हरिद्वार। पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अम्बरीष कुमार ने प्रशासन से ज्वालापुर से पांवधोई, नीलखुदाना व लक्कड़हारान को पाबंदी मुक्त किए जाने की मांग की है। जिला अधिकारी को लिखे पत्र में अम्बरीष कुमार ने कहा कि 8 अप्रैल को दो कोरोना संक्रमित रोगी मिलने पर पांवधोई, नीलखुदाना व लक्कड़हारान क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। पाबंद क्षेत्र घोषित होने के 16 दिन बीतने के बाद भी तीनों मौहल्लों से संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। क्वारंटीन किए गए क्षेत्र के लोगों के परीक्षण में कोई कोराना संक्रमित मरीज नहीं मिला है। अम्बरीष कुमार ने कहा कि पाबंद क्षेत्र में शामिल तमाम मौहल्लों में अधिकांश गरीब लोग रहते हैं। जो कि सब्जी, फल आदि की ठेली लगाकर या मजदूरी आदि कर जीवन यापन करते हैं। इन तमाम गरीबों के सामने परिवार का भरण पोषण करने की समस्या बनी हुई है। ऐसे में प्रशासन को सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए क्षेत्र को पाबंदी से मुक्त करना चाहिए।

सामाजिक संस्थाओं की ओर से सेवा कार्य जारी

हरिद्वार। कोरोना वायरस के संक्रमण को फेलने से रोकने के लिए देशव्यापी लाॅकडाउन शुरू होने के साथ सामाजिक संस्थाओं द्वारा जरूरतमंदो तथा असहायों की सेवा का अभियान जारी है। कई संस्थाओं के द्वारा लोगों को अपने अपने हिसाब से भोजन पैकेट,राशन किट सहित अन्य जरूरी सामान देने का कार्य किया जा रहा है। लाॅकडाउन शुरू होने के समय से ही सामाजिक संस्था संकल्प वेलफेयर सोसाइटी भी सेवा अभियान में जुटी हुई है। शुक्रवार को सोसायटी के स्वयंसेवकों द्वारा शहर के अलग अलग क्षेत्रों में कुछ जरूरतमंद तथा पात्र लोगों को कच्चा राशन का किट दिया गया। इस दौरान स्वयं सेवको ने दोहराया कि लाॅकडाउन जारी रहने तक सेवा का संकल्प जारी रहेगा। इस कार्य में सहयोगी रविश भटीजा,शक्ति वर्धन,कार्तिक शर्मा ,विनीत वर्मा,सुमित ठाकुर उपस्थित रहे।