हरिद्वार। श्री विष्णु धाम आश्रम के अध्यक्ष महंत निर्मल दास महाराज के तत्वाधान में संतो ने भूपतवाला स्थित स्वामी नारायण घाट पर पौधारोपण किया। पौधारोपण के दौरान नीम, जामुन, पीपल और आम के वृक्ष लगाए गए। इस दौरान महंत निर्मल दास महाराज ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। पेड़ पौधों के संरक्षण संवर्धन के लिए सभी को आगे आना चाहिए। वर्तमान समय में बढ़ती जनसंख्या के कारण जंगलों के कटान से पेड़ पौधों की संख्या लगातार घट रही है और प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। पेड़ हमें प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और मानव जीवन का आधार ऑक्सीजन के कारण ही पृथ्वी पर जीवन संभव है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में पेड़ पौधे अवश्य लगाने चाहिए। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के चलते अनेकों लोगों ने अपनी जान गवाई है। इससे संपूर्ण मानव जाति को सबक लेते हुए प्रकृति के संरक्षण संवर्धन में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। स्वामी आनंद स्वरूप दास महाराज ने कहा कि स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है। मानव व समाज हित में हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम पर्य...
Get daily news #HARIDWAR