Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2025

परमार्थ निकेतन अध्यक्ष,स्वामी चिदानन्द सरस्वती कथावाचक जया किशोरी की दिव्य भेंटवार्ता

हरित कथा का दिव्य संदेश देते हुये रूद्राक्ष का पौधा किया भेंट ऋषिकेश/देहरादून। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी की एक अत्यंत प्रेरणादायी और सारगर्भित भेंटवार्ता देहरादून में हुई। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का भव्य समापन अत्यंत श्रद्धा,भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।इस विशेष अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती आज के युग में कथा की प्रासंगिकता,युवाओं की भूमिका तथा समाज में सकारात्मक परिवर्तन की संभावनाओं पर चर्चा की।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि कथा धार्मिक अनुष्ठान के साथ आत्मशुद्धि,जीवननिर्माण और समाज कल्याण का सशक्त माध्यम है।यह हमारी जड़ों से,हमारे मूल्यों,हमारी संस्कृति और संस्कारों से हमें जोड़ती है। आज जब युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध में अपने अस्तित्व को खोज रहे हैं,ऐसे में कथा उन्हें दिशा देती है,दृष्टि देती है और जीवन में सच्चा उद्देश्य प्रदान करती है। कथा केवल शब्दों का प्रवाह नहीं,यह जीवन को दिशा देने वाली ऊर्जा है।जब तक हम कथा को सुनते है तो यह बाहरी अनुभव रहेगी। पर जब हम कथा को जीवन में उतारेंगे, तब वह हम...

हिन्दी के उत्थान के लिए प्रो.प्रभात कुमार सम्मानित

हरिद्वार। हिन्दी प्रोत्साहन समिति द्वारा गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के प्राच्य विद्या संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो.प्रभात कुमार को हिन्दी के उत्थान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो.प्रभात कुमार ने कहा कि विद्यालयी शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक हिन्दी के उत्थान के लिए जीवनभर कार्य किया है। समविश्वविद्यालय में हिन्दी की प्राथमिकता स्वामी श्रद्धानन्द महाराज के कार्यकाल से ही चली आ रही है।देश की आजादी में स्वामी श्रद्धानंद महाराज ने हिन्दी भाषा को लेकर स्वतंत्रता आंदोलन की अगुवाई की।उन्होंने कहा कि स्वामी श्रद्धानन्द महाराज के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए समविश्वविद्यालय में हिन्दी विषय के साथ-साथ विज्ञान विषयों को भी हिन्दी भाषा में समायोजित कर छात्र/छात्राओं को वैदिक प्रबंधन,वैदिक भौतिकी,वैदिक रसायन,वैदिक प्रौद्योगिकी जैसे पाठ्यक्रमों का अध्यापन अपने स्थापना काल से कराया जा रहा है। प्रो. प्रभात कुमार ने कहा कि सम विश्वविद्यालय द्वारा वैदिक विषय का प्रयोग प्रत्येक विषय में किया जा रहा है जिससे हिन्दी को प्रोत्साहन मिल रहा है।समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा. पंकज कौशिक ने कहा कि...

विद्वान संत थे ब्रह्मलीन श्रीमहंत सरस्वत्याचार्य-सौरभ बहुगुणा

 स्ंात समाज ने दी ब्रह्मलीन श्रीमहंत सरस्वत्याचार्य को श्रद्धांजलि हरिद्वार। ब्रहमलीन श्रीमहंत सरस्वत्याचार्य महाराज की 34वीं पुण्यतिथी पर रेलवे रोड़ स्थित श्रीसुदर्शन आश्रम में आश्रम परमाध्यक्ष महंत रघुवीर दास महाराज के संयोजन में आयोजित गुरू स्मृति महोत्सव में संत समाज और अतिथियों ने ब्रह्मलीन श्रीमहंत सरस्वत्याचार्य महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के संतों के श्रीमुख से प्रसारित होने वाले आध्यात्मिक संदेशों से पूरे विश्व को मार्गदर्शन मिलता है।समाज को धर्म और अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर करने में विद्वान संत ब्रह्मलीन श्रीमहंत सारस्वत्याचार्य महाराज का अतुलनीय योगदान रहा।उन्होंने कहा कि गुरू कृपा और आर्शीवाद से ही शिष्य का कल्याण होता है।महंत रघुवीरदास महाराज की उनके गुरू के प्रति अगाध श्रद्धा और भक्ति सभी के लिए प्रेरणादायी है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जगद्गुरू नामाद्वाराचार्य स्वामी सुतिक्ष्ण देवाचार्य महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन श्रीमहंत सारस्वत्याचार्य महाराज संत समाज क...

मेयर किरण जैसल ने हरी झंडी दिखाकर दवा स्प्रे टैंकरों को रवाना किया

हरिद्वार। गर्मी के मौसम को देखते हुए नगर निगम द्वारा दवा स्प्रे टैंकरों की शूुरूआत की गयी है। मेयर किरण जैसल ने रानीपुर मोड़ स्थित कैंप कार्यालय पर हरी झंडी दिखाकर टैंकरों को रवाना किया।मेयर किरण जैसल ने बताया कि शहर के लोगों द्वारा लगातार दवा छिड़काव की मांग की जा रही थी।गर्मी के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। पानी जमा होने से डेंगू मच्छरों के पनपने की आशंका भी रहती है। टैंकरों के माध्यम से सभी वाडों में दवा का स्प्रे किया जाएगा। जिससे मच्छरों का प्रकोप कम होगा और मच्छर जनित रोगों से बचाव करने में भी मदद मिलेगी।मेयर ने सभी से सफाई व्यवस्था में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास सफाई का ध्यान रखने और पानी जमा ना होने दें।इस दौरान सहायक नगर अधिकारी ऋषभ उनियाल,सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर श्रीकांत चौधरी,कार्यशाला प्रभारी आदित्य तेश्वर और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया राज्य पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष सुनील सैनी का स्वागत

हरिद्वार। भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए सुनील सैनी के आवास पर पहुंचकर फूलमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान सुनील सैनी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया और कहा कि जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक निभाते हुए हुए पिछड़े वर्ग के उत्थान के साथ पार्टी को मजबूत करने मे ंयोगदान देंगे। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार राज्य का चहुंमुखी विकास कर रही है। भाजपा कार्यकर्ता आधारित अनुशासित पार्टी है। निष्ठावान कार्यकर्ताओं को पार्टी में हमेशा सम्मान मिलता है। इस दौरान लव शर्मा, आशु चौधरी सूर्यकांत सैनी समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

जागरूकता शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राआंें दी विधिक जानकारी

हरिद्वार। भारतीय जागरूकता समिति ने पुलिस व जिला विधिक प्राधिकरण के सहयोग से डीपीएस रानीपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को ड्रग्स, ट्रैफिक व साइबर लॉ के बारे में जागरूक किया।शिविर में मुख्य अथिति जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर,एसपी क्राइम जितेन्द्र महरा एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष ललित मिगलानी, पंकज कुमार,कार्यक्रम सचिव दीपाली शर्मा, प्रीती जोशी आदि उपस्थित रहे।समिति के अध्यक्ष एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बताया की ड्रग्स का सेवन करना, बेचना और खरीदना एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत गंभीर अपराध है। जिसमे उम्र कैद तक की सजा का प्रावधान है। उन्होंने बताया बड़े ड्रग्स व्यापारी बच्चो को ड्रग्स पेडलर की तरह यूज करते हैं। ड्रग्स नर्वस सिस्टम को ख़राब कर देता है। जिसका प्रभाव सेवन करने वाले के साथ उसके परिवार पर भी होता है। इसलिए ड्रग्स से हमेशा दूर रहें। एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम एवं ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राइम करने वाले अपराधी लोगो को भ्रमित कर ठगी करते हैं। इसलिए किसी भी अज...

संत समाज ने मनायी आद्य जगद्गुरू शंकराचार्य जयंती

हरिद्वार। श्रीजगद्गुरु आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के तत्वावधान एवं समिति के महामंत्री श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज के संयोजन में शंकराचार्य चौक पर जगद्गुरू शंकराचार्य के श्री विग्रह के पूजन के पश्चात हरिहर आश्रम में जगतगुरु शंकराचार्य भगवान को श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने संतजनो से आशीर्वाद प्राप्त किया।शंकराचार्य चौक पर श्रीविग्रह पूजन के समय महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि,महामंडलेश्वर डा.प्रेमानंद, भारत माता मंदिर के श्रीमहंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी,महामंडलेश्वर रामेश्वरानंद सरस्वती,महामंडलेश्वर गिरधर गिरी, शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी,दयानंद तीर्थ,स्वामी केशवानंद,स्वामी विवेकानंद महाराज,स्वामी सहजानंद,स्वामी हंसानंद,स्वामी उमानंद गिरी,स्वामी कृष्णानंद,स्वामी महेशपुरी सहित संत महंत उपस्थित रहे।श्रद्धांजलि सभा में स्वामी देवानंद सरस्वती महाराज के संचालन में उपस्थित महामंडलेश्वरा व संतजनों ने जगतगुरु आद्य शंकराचार्य भगवान को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

लकसर कोतवाली पुलिस ने दबोचे तीन वाहन चोर चोरी की 8 मोटर साईकिल बरामद

हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग स्थान से चोरी की गयी 8 बाइक बरामद की हैं।आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए वाहन चोरी कर बेचने का धंधा कर रहे थे।तीनो आरोपी लकसर कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ी के रहने वाले हैं।कोतवाली क्षेत्र से चोरी की हुए वाहनों की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना पर अकबरपुर रोड़ पर स्थित एक खंडहर के पास से तीन संदिग्ध साहिल,गुलजार और आरिस को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद उनके कब्जे से चोरी की 8 मोटरसाइकिल बरामद की।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तीनों आपस में दोस्त हैं और नशे व आवारागर्दी के खर्चे पूरे करने के लिए लक्सर व हरिद्वार क्षेत्र में दोपहिया वाहन चुराकर उन्हें सस्ते दामों में बेचते हैं।पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने खंडहर में छिपाकर रखी गयी चोरी की 8 मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण,एआई विपिन कुमार,अपर उपनिरीक्षक रंजीत नौटियाल,हेडकांस्टेबल मोहन खोलिया,कांस्टेबल किशोर नेगी,मनोज शर्मा...

स्मैक समेत आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने स्मैक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस टीम ने धनपुरा में चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 5.10ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम शोएब पुत्र मुन्तजिर निवासी धनपुरा बताया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज करने के साथ बाइक को भी सीज कर दिया।पुलिस टीम में एसआई सुधांशु कौशिक, कांस्टेबल जयपाल सिंह व मुकेश शामिल रहे। 

3डी वीआर के माध्यम से देश के प्रमुख मंदिरों के सजीव दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

 पावन धाम में होगी दुर्लभ दर्शन केंद्र की स्थापना हरिद्वार। आध्यात्मिक संस्था पावन धाम द्वारा हरिद्वार आने वाले तीर्थयात्रियों व स्थानीय निवासियों के लिए एक नई शुरुआत की जा रही है।गंगा सप्तमी के अवसर पर पावन धाम आश्रम में 3डी वीआर के माध्यम से देश के प्रमुख मंदिरों के सजीव दर्शन होंगे। संस्था के अध्यक्ष सुनील गर्ग एडवोकेट व महामंत्री अंशुल श्रीकुंज ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि दुर्लभ दर्शन केंद्र का नवीनतम केंद्र पावनधाम में खुलेगा।जहां अत्याधुनिक 3डी वीआर तकनीक के माध्यम से भक्त पूरे भारत के पवित्र स्थलों के दिव्य दर्शन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में ज्योतिर्लिंग,महाकाल,काशी विश्वनाथ,शक्तिपीठ,वैष्णो देवी, अयोध्या राम मंदिर दर्शन,राम वन गमन पथ और जगन्नाथ रथ यात्रा जैसे प्रमुख तीर्थों का अनुभव कराया जाएगा।उन्होंने बताया कि वैष्णो देवी,अयोध्या,वाराणसी,उज्जैन और मैहर में इस केंद्र की सफलता के बाद हरिद्वार में भी यह पहल शुरू की गई है। यह पहल उन श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से आकर्षक है जो चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार आते हैं। अब वे यहीं से देश के अन्य प्रमुख तीर्थ...

वक्फ संशोधन विधेयक ऐतिहासिक व मुस्लिम हित में लिया गया निर्णय-डा.शालिनी अली

हरिद्वार। भाजपा नेत्री एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की संयोजिका डा.शालिनी अली ने प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक सरकार का ऐतिहासिक और समाजहित में लिया गया निर्णय है। डा.शालिनी अली ने कहा कि वक्फ एक पवित्र सामाजिक और धार्मिक संस्था है। जिसका मूल उद्देश्य मुस्लिम समाज के गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद वर्गो के लिए शिक्षा,स्वास्थ्य और पुनर्वास की व्यवस्था करना है। लेकिन दुर्भाग्यवश वर्षों से यह संस्था लैंड माफियाओं, भ्रष्ट तत्वों और लैंड जिहाद जैसी गतिविधियों का शिकार रही है।उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्डों में दो महिलाओं की भागीदारी अब अनिवार्य की गई है,जो मुस्लिम महिलाओं को निर्णय-निर्माण की मुख्यधारा में लाने का स्वागत योग्य और साहसिक निर्णय है।उन्होंने कहा कि कुछ लोग वक्फ संपत्तियों का अपने हित में प्रयोग कर रहे हैं।सरकार द्वारा किए गए संशोधन से वक्फ संपत्तियों के दुरूपयोग पर रोक लगेगी और गरीबों को इसका लाभ मिल्रेगा।उन्होंने ’बत्ती गुल’ कर वक्फ कानून के विरोध में किए गए प्रदर्शन को राजनीतिक स्टंट बताते हुए कहा कि कुछ लोग अपने हित के लिए समाज को गुमराह कर...

चौधरी चरण सिंह पुनः चुने गए वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष

हरिद्वार। चौधरी चरण सिंह लगातार चौथी बार वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चुने गए हैं।विश्व मजूदर दिवस के अवसर पर ज्वालापुर इंटर कालेज प्रांगण में देर शाम आयोजित संगठन की बैठक में चौधरी चरण सिंह को सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष चुना गया।साथ ही निवृतमान कार्यकारिणी को ही अगले कार्यकाल के लिए मनोनीत किया गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने चौधरी चरण सिंह को शुभकामनाएं देते हुए उनके नेतृत्व में संगठन द्वारा जनता और वरिष्ठ जनों के कल्याण हेतु किए गये कार्यों की सराहना की।बैठक में सभी ने शिकागो में अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हुए श्रमिकों और 22अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गयी।चौधरी चरण सिंह ने कहा कि वरिष्ठजनों और जनता की समस्याओं को लेकर वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन का संघर्ष पूर्व की भांति जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है,पूरा देश सरकार के साथ है।सरकार को आतंकवादियों और उनके मददगार पाकिस्तान को करारा सबक सिखाना चाहिए।बैठक में गिरधारी लाल,राम...

गंगा सभा के पदाधिकारियों ने किया प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को सम्मानित

हरिद्वार।हरकी पैड़ी प्रबंधकारिणी संस्था श्रीगंगा सभा ने प्रेस क्लब हरिद्वार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी,महासचिव दीपक मिश्रा सहित समस्त कार्यकारिणी को सम्मानित किया। बृहस्पतिवार की देर शाम हरकी पैड़ी स्थित श्रीगंगा सभा कार्यालय में प्रसिद्ध कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी की मौजूदगी में गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महासचिव तन्मय वशिष्ठ ने गंगाजली,प्रसाद और पटका भेंटकर प्रेस क्लब पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मां गंगा की महिमा का वर्णन करते हुए अंर्तराष्ट्रीय कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी ने कहा कि मोक्षदायिनी गंगा हरिद्वार की पहचान है। लाखों करोड़ों श्रद्धालु गंगा में आस्था और पुण्य की डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार आते हैं और गंगा के पावन जल में स्नान कर मोक्ष की कामना करते हैं। पुंडरीक गोस्वामी ने कहा कि हरकी पौड़ी का ब्रह्मकुंड वह स्थान है,जहां आने के लिए देवता भी लालयित रहते हैं। इसी गंगा के पावन तट पर कुंभ और अर्द्धकुंभ जैसे महापर्व संपन्न होते हैं।वें परम सौभाग्यशाली है कि उन्हें गंगा के पावन तट पर कथा करने का अवसर मिला है। इसके लिए वें गंगा सभा के पदाधिकारियों...

असुरों के उपद्रव बढ़ते ही दैवीय शक्तियां जागृत हो जाती हैं-स्वामी विज्ञानानंद

हरिद्वार। श्रीगीता विज्ञान आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि असुरों के उपद्रव बढ़ते ही दैवीय शक्तियां जागृत हो जाती हैं और दुरात्माओं का अंत हो जाता है।युग और समय परिवर्तनशील होते हैं।जो अब शीघ्र बदलने वाले हैं। विष्णु गार्डन स्थित श्री गीता विज्ञान आश्रम में परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय श्रीगायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने बदलते वैश्विक परिवेश पर चर्चा करते हुए कहा कि चीटी की जब मृत्यु निकट होती है तो उसके पर निकल आते हैं,यही हाल छोटे-छोटे देशों का है,जो बड़े देशों की भावनाएं भड़काकर रावण की तरह अपना मोक्ष चाहते हैं। गायत्री महायज्ञ को विश्व कल्याण का सूचक बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत सभी का कल्याण चाहता है और सर्वे भवंतु सुखिनः की कामना के साथ अक्षम्य अपराधों को भी ज्यादा गंभीरता से नहीं लेता है। लेकिन यह सत्य है कि विजय सदैव सच्चाई की ही होती है। प्रकृति में विद्यमान आत्माओं का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि सृष्टि के रचनाकाल से ही देव आत्मा,धर्मा...

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने ‘‘सराकर जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम का रोस्टर किया जारी

हरिद्वार। जनपदवासियेां की समस्याओ का त्वरित निराकरण करने के उद्ेश्य से जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘कार्यक्रम का जनपदस्तरीय अधिकारियों का माह मई,2025 का रोस्टर जारी किया है जिसके तहत सम्बंधित जिलास्तरीय अधिकारी चयनित ग्राम में पहुँच कर ग्रामीणों की समस्या को सुनेगें तथा रात्रि विश्राम भी करेंगे इसके साथ क्षेत्र में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उन्हेंाने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों का आदेश निर्गत करते हुए कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उनके द्वारा दर्ज समास्याओं का त्वति निराकरण भी करेगे जिससे सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य सफल हो सके। माह मई में रोस्टर जारी किया गया। रोस्टर के अनुसार अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गयी है। इन सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आवंटित ग्राम में किए गये भ्रमण के दौरान प्राप्त शिकायतों को पंजिका में दर्ज करने के उपरांत उनका समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे।यदि शिकायत का निस्तारण जनपद/शासन स्तर से किया ...

पारम्परिक शिल्पकारों तथा कारीगरों का हो कौशल विकास- कर्मेंद्र सिंह

 जिलाधिकारी ने कहा उच्च गुणवत्ता उत्पादों को मिले ई-मार्केट हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत परम्परिक शिल्पकारों तथा कारीगरों के आर्थिक उन्नयन हेतु सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करना सुनिश्चित करें।उन्होंने योजना के अन्तर्गत आने वाले सभी पारम्परिक शिल्पकारों तथा कारीगरों को चिन्हित करते हुए उनके कौशल विकास हेतु गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण की व्यवस्था करने,इच्छुक व्यक्तियों को आसानी से कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने,टूल किट सहायता दिलाने तथा डिजिटल ट्रांजेक्शन हेतु जागरूक करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने जनपद के उच्च गुणवत्ता के सामान को ई-मार्केट से जोड़ने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत संचालित ट्रेड्स में से जिस ट्रेड में कम लोगों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है,उस पर विशेष फोकस करते हुए अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण करवाया जाए।उन...

जलाशयों के पुनरूद्वार कार्यक्रम के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा शुरु किये गये जलाशयों के पुनरूद्वार कार्यक्रम के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई,जिसमें ग्राम्य विकास विभाग,सिंचाई विभाग,कृषि विभाग,पंचायती राज विभाग,लघु सिंचाई आदि विभागों को आवंटित किए गए 10-10तालाबों की विस्तृत समीक्षा की गई।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी विभागों को निर्देश दिये गये कि नीति आयोग द्वारा चयनित किए गये सभी तालाबों का कार्य इस माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाय।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी बहादराबाद को निर्देश दिये गये कि कल शाम तक ऐसे तालाबों की सूची उपलब्ध कराई जाय,जिनमे कार्य कराने की आवश्यकता हो जिससे नीति आयोग द्वारा निर्धारित जल संरक्षण के उद्देश्य को पूरा किया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिये गये कि जिन ग्राम पंचायतों में तालाबों का पुनरूद्वार कराया जाना है,वहाँ के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर नीति आयोग की जल संरक्षण की योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराये एवं उन्हें कार्य प्रारम्भ कराने के लिए तैयार करें जिससे न...

भूमि की उर्वरा शक्ति बनाए रखने के लिए रासायनिक ऊर्वरकों का प्रयोग कम करना होगा

हरिद्वार। जनपद के विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में हुई बैठक मे के.एन.तिवारी,परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास, गोपाल सिंह भंडारी,मुख्य कृषि अधिकारी हरिद्वार,सोमांश गुप्ता कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी बहादराबाद,एवं विनोद कुमार जोशी क्षेत्रीय अधिकारी इफको शामिल हुए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रासायनिक ऊर्वरकों के अत्यधिक प्रयोग से हमारी मिट्टी का स्वस्थ दिन प्रतिदिन खराब होता जा रहा है साथ ही साथ भूमिगत जल एवं पर्यावरण लगातार दूषित होता जा रहा है,ऐसे में हमें भूमि की उर्वरा शक्ति बनाए रखने के लिए हमें रासायनिक ऊर्वरकों का प्रयोग कम करना होगा तथा वैकल्पिक उर्वरक (नैनो यूरिया,नैनो डीएपी) के प्रयोग को बढ़ाना होगा। जिससे हम टिकाऊ खेती की ओर बढ़ सकते हैं,किसानों के लागत में कमी आएगी,उत्पादन में बढ़ोतरी होगी जिसके परिणामस्वरूप उनके आय में भी वृद्धि होगी। परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास एवं इफको क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देशित किया कि आपस में सामंजस्य बैठाकर महिला समूह के माध्यम से नैनो उर्वरकों की बिक्री प्रारंभ करन...

लोकसेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 04 मई को,निषेधाज्ञा लागू

हरिद्वार । नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने अवगत कराया कि सचिव, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग,हरिद्वार के पत्रांक-16 (एस) दिनांक 21अप्रैल,2025 एवं पत्रांक-19 दिनांक 25 अप्रैल, 2025 के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग के अन्तर्गत समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 (वस्तुनिष्ठ प्रकृति) 04 मई,2025 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे तक नगर हरिद्वार के निम्नांकित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जानी है। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा को नकल विहीन,सुव्यवस्थित,निर्विघ्न एवं शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू किये जाने की परिहार्यता हो सकती हैं। हरिद्वार नगर क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र के आस-पास की 200मीटर की सीमा के अन्तर्गत जिला मजिस्टेªट हरिद्वार अथवा अपर जिला मजिस्टेªट हरिद्वार अथवा मेरी पूर्वानुमति के बिना पंाच या पांच से अधिक व्यक्ति समूह के रूप में एकत्रित नहीं होंगे और न ही कोई सार्वजनिक सभा करेंगे और न ही जुलूस आदि निकालेंगे। आदेश परीक्षा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिग...

जिला सहकारी बैंक प्रशासकीय कमेटी की बैठक सम्पन्न,किसानों के हित में अहम निर्णय

हरिद्वार।जिला सहकारी बैंक लि०हरिद्वार की प्रशासकीय कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक मुख्य विकास अधिकारी/प्रशासक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जनपद के कृषकों के लिए खाद,उर्वरक और बीज की आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में जनपद की सभी बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों की उर्वरक क्रय सीमा की अवधि को 15 मई 2025 तक बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया।इसके साथ ही सभी समिति सचिवों/प्रबंध निदेशकों को 5मई 2025 तक उर्वरक ऋण सीमा के नवीनीकरण से संबंधित समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर ऋण पत्रावली बैंक को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इस कदम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसानों को खाद-बीज की निर्बाध आपूर्ति की जा सके।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 15 मई 2025 के बाद बिना ऋण सीमा स्वीकृति के किसी भी समिति की उर्वरक ऋण सीमा की अवधि नहीं बढ़ाई जाएगी।बैठक में बैंक प्रशासक/मुख्य विकास अधिकारी यह भी निर्देशित किया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु जिला सहकारी बैंक लि0 हरिद्वार को दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत ब्याज मुक्त अल्पकालीन कृ...

प्राधिकरण में आयोजित सुशासन कैम्प में 206आवासीय मानचित्र में 173 स्वीकृत

हरिद्वार। मुख्यमंत्री के सुशासन हेतु सरलीकरण समाधान,निस्तारण तथा संतुष्टि के मन्त्र के अन्तर्गत हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा समस्त प्रकार के एकल आवासीय भवनों तथा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवनों के मानचित्र स्वीकृति हेतु सुशासन कैम्प के आयोजन के क्रम में दूसरा कैम्प शुक्रवार को शाखा कार्यालय-रूड़की तथा मुख्यालय-हरिद्वार में किया गया। सुशासन कैम्प में शुक्रवार तक कुल 225मानचित्र आवेदन पत्र प्राप्त हुए,जिसमें से 206आवासीय तथा 19व्यवसायिक श्रेणी के मानचित्र आवेदन है।प्राप्त कुल आवेदन पत्रों में से 173 भवन मानचित्र स्वीकृत तथा 19 मानचित्र अस्वीकृत किये गये। 33 भवन मानचित्र कार्यवाही में है, जिन्हें आगामी 02 दिनों में क्लियर कर दिया जायेगा।उपाध्यक्ष द्वारा कैम्पों का निरीक्षण किया गया तथा कैम्पों में आये नागरिकों/आवेदकों से उनकी समस्याओं आदि पर चर्चा करते हुए कठिनाईयों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सुशासन कैम्प के सफल आयोजन पर संतुष्टि व्यक्त की गयी। कैम्प में प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता,सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता व प्राधिकरण के अन्य कार...

श्रीमद्भागवत भक्ति,ज्ञान और अध्यात्म का सार प्रदान कर मानव जीवन को एक नई दिशा दिखाता है-महंत बिष्णु दास

हरिद्वार। बीसवें गुरु स्मृति महोत्सव की पावन बेला पर श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन की कथा का कथा व्यास आचार्य श्री रविशंकर जी महाराज नैमिषारण्य यू पी ने श्रद्वालुओं को श्री कृष्ण की लीलाओं का श्रवण कराते हुए कहा कि कलयुग में भागवत कथा का श्रवण निश्चित ही परलोक सुधार देता है। उन्होंने विभिन्न दुष्टांतों के जरिये श्रद्वालुओं को गाय ंगंगा की पूजा के लिए भी प्रेरित किया। श्री गुरु सेवक निवास उछाली आश्रम में जारी सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन उछाली आश्रम के परमाध्यक्ष श्री महंत विष्णु दास महाराज ने कथाव्यास का पूजन कर कथा प्रारम्भ कराया। उन्होनें बताया कि श्री सदगुरुदेव साकेतवासी श्री श्री 1008 श्री महंत परम श्रद्धेय नृसिंह दास महाराज ढोरियावाले जी ने हमेशा मानव सेवा प्राणिमात्र के कल्याण को आगे रखा,उन्ही के दिखाये मार्ग पर चलते हुए आश्रम में लगातार सेवा कार्य किये जा रहे है। उन्होने कहा कि कथा ज्ञान सप्ताह के पांचवे दिन गंगा सप्तमी के अवसर 3 मई को श्री गुरु सेवक निवास उछाली आश्रम से हर की पैडी तक गंगा जी के जन्मोत्सव की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जबकि 06 मई को परम पू...

जगत की पालनहार है मां काली -साध्वी शरण ज्योति

धूमधाम से मनाया मां काली मंदिर का 38वां स्थापना दिवस हरिद्वार। श्रवणनाथनगर स्थित जय मां आश्रम में स्थापित मां काली मंदिर का 38वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री,जय मां मिशन की साध्वी जीवन ज्योति मां,साध्वी शरण ज्योति मां,स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि,साध्वी शीतल ज्योति मां, साध्वी पूजा ज्योति मां, साध्वी परम ज्योति मां,साध्वी विनय ज्योति मां ने विधि विधान से मां काली की पूजा अर्चना कर सभी के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर सभी ने जय मां मिशन की संस्थापक ब्रह्मलीन चक्रवर्ती महामंडलेश्वर उषा माता महाराज एवं ब्रह्मलीन स्वामी महादेव महाराज का स्मरण करते हुए धर्म और अध्यात्म के प्रचार प्रसार में उनके योगदान की सराहना की। स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि चक्रवर्ती महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन उषा माता महाराज द्वारा स्थापित जय मां मिशन धर्म ओर सेवा का प्रमुख केंद्र हैं। ब्रह्मलीन उषा माता महाराज के परम शिष्य ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी महादेव महाराज ने मिशन की धर्म सेवाओं को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया।जो सभी के लिए प्रेरणादायी है।साध्...

अंर्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर भेल श्रमिकों ने दी शिकागों के शहीदों को श्रद्धांजलि

हरिद्वार। अंर्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर भेल सेक्टर-1 स्थित हेवी इलेक्ट्रिकल वर्कर्स ट्रेड यूनियन के कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर 01मई 1886 को शिकागो में अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हुए मजदूरों को श्रद्धांजलि दी गयी।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रामयश सिंह ने कहा कि वर्तमान समय मे श्रमिकांे को एकजुट और अपने अधिकारों के प्रति सजग रहनेे की आवश्यकता है।उन्होंने शहीद श्रमिको के बलिदान को याद करते हुए कहा कि वर्तमान  सरकार सभी श्रम कानूनों को समाप्त कर 4 कोड बिल लायी है। जो कि श्रमिको के हित मे नही है।श्रमिक विरोधी इस बिल के कारण श्रमिकों से 8 घंटे की बजाय 12 घंटे कार्य कराया जा रहा है। जिससे श्रमिकों का शोषण हो रहा है।नई श्रमिक यूनियन का रजिस्ट्रेशन नही जो पा रहा है।जिससे श्रमिक वर्ग के हितों की रक्षा नही हो पा रही है। यूनियन के महामन्त्री विकास सिंह ने कहा कि श्रमिको को संगठित होकर अपने अधिकारों को लेने के लिए प्रयास करना चाहिये।विकास सिंह ने कहा कि भेल में अधिकारियों एवं सुपरवाइजर की भर्ती हो रही है।लेकिन पिछले 13 वर्षों से आ...

शिवसेना ने सौंपा एसएसपी को ज्ञापन

हरिद्वार।शिवसेना यूबीटी के जिला प्रमुख विशाल शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसएसपी को ज्ञापन देकर हरिद्वार में बांग्लादेशी एवं पाकिस्तानियों की जांच करने की मांग की है। विशाल शर्मा ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानियों और बांग्लादेशीयों को भारत से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।इसे देखते हुए हरिद्वार में भी मुहिम चलायी जाए। विशाल शर्मा ने कहा कि हरिद्वार देव भूमि है।यदि शासन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है तो शिवसेना अपने स्तर से पाकिस्तानियों और बांग्लादेशीयों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए मुहिम चलाएगी।ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव चंद्रशेखर चौहान,ओमकार चौधरी,जिला महासचिव बबलू शर्मा,सोनू धीमान,मोहित चौधरी आदि शामिल रहे।

ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले रिक्शा चालक को एसएसपी ने किया सम्मानित

हरिद्वार। पंजाब से आए यात्रीयों का बैग जिसमें गहने,मोबाइल व नगदी थे, को पुलिस के माध्यम से सकुशल वापस लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले रिक्शा चालक शिव सागर शाह को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस कार्यालय बुलाकर फूलमाला पहनाकर तथा नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। शिव सागर की पीठ थपथपाते हुए एसएसपी ने कहा कि शिव सागर शाह ने ईमानदारी की जो मिसाल पेश की है।वह सभी के लिए प्रेरणादायक है।सम्मानित किए जाने पर शिवसागर शाह ने पुलिस का आभार व्यक्त किया और कहा कि रिक्शा में छूटा यात्रीयों का सामान उसके मालिक को लौटाकर उन्होंने अपने नैतिक जिम्मेदारी का पालन किया है।ऐसा करना हर सभ्य नागरिक की जिम्मेदारी है। 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया राज्यमत्रीं बनाए गए सुनील सैनी का स्वागत

हरिद्वार। राज्य पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष बनाए गए भाजपा नेता सुनील सैनी का बृहष्पतिवार को अभिषेकनगर स्थित उनके आवास पर दर्जाधारी जयपाल सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सुनील सैनी के पिता बलबीर सिंह सैनी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सुनील सैनी ने पार्टी नेतृत्व और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाते हुए राज्य के पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करना उनकी प्राथमिकता है।केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी सभी को दिलाया जाएगा।उन्होंने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में एक बार फिर से प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनाने के लिए कार्य करेंगे।उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने के फैसले का भी स्वागत किया और कहा कि इससे समाज के हर वर्ग को लाभ होगा।इस दौरान गुलशन अधलक्खा,योगेंद्र कुमार मिश्रा,बलबीर सिंह सैनी, ललित कुमार शर्मा,रामस्वरूप आर्य, विनीत सैनी,सरला सैनी,...

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाण गंगा तट पर चलाया स्वच्छता अभियान

हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंचलेश्वर मंदिर घाट पर गंगा की सहायक नदी बाणगंगा के तट पर स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण और जन-जागरूकता का संदेश दिया।इस अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बड़ी संख्या में झाड़ू और स्वच्छता संदेश लिखे बैनर लिए घाट पर एकत्र हुए लोगों के साथ त्रिवेंद्र सिंह रावत भी गंगा की सफाई में जुटे।सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गंगा और उसकी सहायक नदियां हमारी आस्था और जीवन का आधार हैं। इन्हें स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। यह अभियान केवल सफाई का नहीं,बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण सौंपने का संकल्प है।स्वच्छ बाणगंगा, स्वच्छ हरिद्वार अभियान स्वच्छ भारत की और अगला कदम है।स्थानीय लोगों ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रयास की सराहना की और इसे पर्यावरया के प्रति सामाजिक चेतना जागृत करने वाली सकारात्मक पहल बताया। 

एस.एम.रामनाथन बने भेल के इंजीनियरिंग अनुसंधान एवं विकास निदेशक

हरिद्वार। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के बोर्ड में निदेशक के रूप में नियुक्ति के पश्चात एस.एम. रामनाथन ने सार्वजनिक क्षेत्र के इंजीनियरिंग और विनिर्माण उद्यम के निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री रामनाथन आईआईटी मद्रास से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं।उन्होंने  स्ट्रेस और वाइब्रेशन एनालिसिस में एम.टेक और आईसीडब्ल्यूए (कॉस्ट अकाउंट्स) की डिग्री प्राप्त की है। वे इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंटस ऑफ इंडिया के फेलो सदस्य भी हैं।उन्होंने 1988 में कंपनी के हाई प्रेशर बॉयलर प्लांट (एचपीबीपी),तिरुचिरापल्ली में इंजीनियर ट्रेनी के रूप में बीएचईएल में अपने करियर की शुरुआत की और 1989 में इन्हें सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर ट्रेनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया

गुरू नानक देव धर्म प्रचार समिति ने किया जत्थेदार करनवीर सिंह का स्वागत

हरिद्वार। कनखल स्थित निर्मल विरक्त कुटिया परिसर में आयोजित श्री गुरु नानकदेव धर्म प्रचार समिति की बैठक में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के प्रधान के प्रतिनिधि जत्थेदार करनवीर सिंह का पहली बार धर्मनगरी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर जत्थेदार ने कहा कि सभी को एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करना होगा।बच्चों में अपने धर्म और दस गुरुओं की शिक्षा का प्रचार प्रसार करें।जहां भी ऐतिहासिक गुरुद्वारे हैं उन्हें बचाया जाए।उन्होंने कहा कि जल्द ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान द्वारा एक बड़ा समागम हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में संगत रहेगी।समागम में समस्त गुरुद्वारों के प्रधान अपनी समस्याएं एसजीपीसी के समक्ष रख सकेंगे।समिति के संरक्षक बाबा पंडत ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर द्वारा जो भी निर्देश प्राप्त होते हैं उसके अनुसार ज्ञान गोदडी गुरुद्वारे के लिए संघर्ष किया जा रहा है। पिछले 9 वर्ष से लगातार शांतिपूर्वक धरना चल रहा है लेकिन कुछ लोग संघर्ष को गलत दिशा में ले जा रहे हैं। जिसके कारण सरकार गुरुद्वारे के लि...

श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से ज्ञान प्राप्ति के साथ जीवन में परिवर्तन आता है

हरिद्वार। श्री सदगुरुदेव साकेतवासी श्री श्री 1008 श्रीमहंत परम श्रद्धेय नृसिंह दास महाराज ढोरियांवाले जी की बीसवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में में जारी श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन कथा प्रारम्भ करते हुए कथा व्यास आचार्य रविशंकर नैमिषारण्य यूपी ने कहा कि इस संसार का सार हमें समझना होगा। जीवन को सफल बनाने के लिए तीन बांतों सत्संग, धर्म और गंगा दर्शन को ध्येय बनाकर चलना चाहिए। उन्होने श्रद्वालु श्र्रोताओं को भागवत कथा की महिमा बताते हुए कहा कि इस धरा पर केवल संत्संग ही जीवन को सफल बनाने का रास्ता दिखाता है। श्रीगुरू सेवक निवास में जारी कथा प्रारम्भ होने के अवसर पर उछाली आश्रम के परमाध्यक्ष श्री महंत विष्णु दास महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का अथाह भण्डार है।श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से ज्ञान प्राप्ति के साथ जीवन में परिवर्तन आता है।भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी लीलाओं के माध्यम से बताया है कि माता-ंपिता एवं बड़ों का सम्मान करने से जीवन की समस्त विघ्न बाधाएं दूर हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में कई अन्य कार्यक्रम ...

महानगर व्यापार मंडल ने की अतिरिक्त पार्किंग बनाए जाने की मांग

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने शहर को जाम से बचाने के लिए अतिरिक्त पार्किंग बनाए जाने की मांग की है।इस संबंध में सुनील सेठी ने एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह को एक ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में कि शहर में लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने के लिए मध्य हरिद्वार, ज्वालापुर, ललतारौ पुल, उत्तरी हरिद्वार व जगजीतपुर में नए पार्किंग स्थल बनाए जाने की मांग की है।सेठी ने कहा कि आज बाजारों में विशेषकर रानीपुर,ज्वालापुर,मध्य हरिद्वार,लालतारौ पुल,उत्तरी हरिद्वार,कनखल और जगजीतपुर के बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से खरीददारी के लिए आने वाले लोगों के वाहन सड़कों पर खड़े रहते हैं। जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। स्नान पर्वो व यात्रा सीजन के दौरान स्थिति और खराब हो जाती है। यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के प्रयासों में पुलिस प्रशासन को सड़कों पर गाड़ियां पार्क करने पर कार्रवाई करनी पड़ती है। जाम की समस्या दूर करने के लिए प्रशासन द्वारा नए पार्किंग स्थलों का चयन भी किया गया। लेकिन पार्किंग नहीं बना पायी। शहर में वाहनों की बढ़ती संख्या और बाहर से रोजाना आने वाले हजारों ...

मजदूरों के बिना नहीं चल सकता हमारा समाज- मुकुल चौहान

हरिद्वार। धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल,सीतापुर के निदेशक मुकुल चौहान ने कहा कि मजदूर दिवस पर, हम उन सभी मेहनतकश लोगों का सम्मान करते हैं,जिनके बिना हमारा समाज नहीं चल सकता। यह दिन हमें यह समझने का अवसर देता है कि श्रमिक केवल वे लोग नहीं हैं जो किसी कारख़ाने में काम करते हैं, बल्कि यह वे लोग भी हैं जो हमारे घरों के बाहर,सड़कों पर सफाई करते हैं,हमारे खेतों में काम करते हैं,और हमारी दैनिक ज़रूरतों को पूरा करते हैं। उनकी मेहनत का हमारे जीवन में कितना बड़ा योगदान है,यह हम कभी नहीं समझ सकते,जब तक हम उनके साथ मिलकर काम न करें।बताते चलें कि धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।स्कूल प्रधानाचार्या बबीता भाटिया की ओर से सभी कर्मचारियों को उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया एवं उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। वहीं यह संकल्प लिया कि हम उनके अधिकारों की रक्षा करेंगे और उनके साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करेंगे। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य बबीता भाटिया ने कहा कि मजदूरों का जीवन बहुत कठिन होता है।लेकिन इसके बावजूद,वे बिना किसी शिक...

हरिद्वार कौशल केन्द्र का शुभारम्भ

हरिद्वार। जनपद के क्षेत्र में स्किल्ड जनशक्ति में वृद्धि करने के उद्देश्य से ग्राम जमालपुर कलां में हरिद्वार कौशल केन्द्र (हरिद्वार स्किल्स सेंटर) शुभारंभ किया गया है। यह केन्द्र निर्मल ऋषि एजुकेशनल ट्रस्ट हरिद्वार (रजि) द्वारा संचालित किया जाएगा। ट्रस्ट द्वारा विगत 4 वर्षों से समाज के निर्बल वर्ग के छात्र छात्राओं को शिक्षा सुलभ कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रोफेसर विवेक कुमार ने बताया कि इस संस्थान में आर्थिक रूप से निर्बल विद्यार्थियों को नगण्य फीस अथवा निःशुल्क आधार पर कंप्यूटर स्किल,अंग्रेज़ी,कम्युनिकेशन स्किल और व्यक्तित्व विकास की शिक्षा प्रदान की जाएगी केन्द्र की निदेशक कनिका गुप्ता ने कहा कि संस्थान में 15 कंप्यूटर की सुविधा एवं वाई-फाई से सुसज्जित एक कंप्यूटर लैब का निर्माण किया गया है जिसमें से वर्तमान मे 7 कंप्यूटर स्थापित हैं ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ महेन्द्र सिंह असवाल ने कहा कि इस संस्थान से विशेषतरू ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा द्यइस अवसर पर ट्रस्टी अनुभा गुप्ता, अलंकार गुप्ता तथा ट्रस्ट के सचिव मनीष अग्रवाल उपस...

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नोडल अधिकारी स्वीप मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में आज विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र, निजी संस्थाओं एवं विभिन्न उत्पादन इकाइयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। माह माई में मुख्य निर्वाचन अधिकारी,उत्तराखंड द्वारा मेरा काम मेरी पसंद,मेरा वोट मेरी आवाज।थीम निर्धारित की गई थी इसी थीम पर केंद्रित कार्यक्रम का आज किया गया, जिसके अंतर्गत न केवल श्रमिकों एवं कार्मिकों को मतदाता शपथ दिलाई गई बल्कि उन्हें अपना वोट बनाने एवं स्वस्थ निष्पक्ष एवं स्वतंत्र लोकतंत्र की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी के आतिथ्य में होटल गार्डेनिया में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से पधारे हुए श्रमिकों एवं कार्मिकों ने प्रतिभाग किया गया। नोडल अधिकारी स्वीप ने बताया की स्वतंत्र  एवं लोकतंत्र निष्पक्ष लोकतंत्र की स्थापना में प्रत्येक वोट का अपना महत्व है हमें अपना वोट अवश्य बनाना चाहिए।इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलाई ग...

2 व 3 मई को यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण हेतु वृहद्ध स्तर पर कैम्पों का आयोजन

हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि समान नागरिक संहिता 2025 के तहत् 26 मार्च,2010 के पश्चात जनपद के विवाहित सभी व्यक्यिों को यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण कराना अनिवार्य है।जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में 2 व 3 मई को यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण हेतु वृहद्ध स्तर पर कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में आयोजित कैम्पो में अधिक से अधिक लोगों के पंजीकरण हेतु एवं पंजीकरण के दौरान सम्बन्धित व्यक्ति को सुविधा प्रदान करने हेतु सभी क्षेत्रीय कार्मिकों को कैम्प हेतु सकिय व परिणामजनक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि एक निश्चित निर्धारित तिथि तक पोर्टल पर पंजीकरण हेतु शुल्क रू0 250.00 मात्र व सीएससी को देय शुल्क रु० 50.00 कुल रू० 300.00 निर्धारित है,इसके पश्चात लोगों को रू010,000.(दस हजार मात्र) तक विलम्ब शुल्क भी देना पड़ेगा और सभी सब रजिस्ट्रारों द्वारा ऐंसे पात्र छूटे हुए व्यक्तियों को नोटिस भी जारी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने यूसीसी पोर्टल पर सभी पात्र व्यक्तियों के पंजीकरण हेतु स...

शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सर्वाेपरि जनपद में चलेगा सत्यापन अभियान- डीएम

अपात्रों को लाभ देने वालों के विरूद्ध ’भी होगी कार्यवाही!डीएम हरिद्वार । जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि विभिन्न स्रोतो से संज्ञान में आया है कि जनपद हरिद्वार में बाहरी राज्यों के व्यक्तियों द्वारा अवैध रुप से निवास किया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति जनपद में विशेष तौर पर किराये के मकान में तथा झुग्गी झोपड़ियों में निवास कर रहे है. एवं ठेली, फड एवं अन्य व्यवसाय में सम्मिलित है। ऐसे व्यक्तियों के द्वारा अनाधिकृत रुप से राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड निवार्चन प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामान्य निवास प्रमाण-पत्र और अन्य जरुरी दस्तावेज प्राप्त कर लिये गये है, जिसके कारण उन्हे राज्य की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं का अपात्र होते हुए भी अनुचित लाभ प्राप्त हो रहे है साथ ही राज्य के संशाधनों पर भी अनुचित दबाव पड़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त बाहरी राज्यों के व्यक्तियों ने नगरीय/ ग्रामीण क्षेत्रों के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध रूप से निवास करने से तथा इनकी संदिग्धता के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना बन सकती है। ऐसी दशा में अपात्रों द्वा...

प्राधिकरण द्वारा हर्षाेउल्लास के साथ मजूदर दिवस मनाया गया

हरिद्वार।हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में प्राधिकरण द्वारा विभिन्न निर्माण परियोजनाओं पर कार्यरत मजदूर भाईयों के साथ हर्षाेउल्लास के साथ मजूदर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सम्बन्धित परियोजनाओं की कार्यदायी संस्थाएं भी सम्मिलित रही। मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूर भाईयों को विभिन्न प्रकार से सम्मानित किया गया, जिसमें उपहार, भोजन सामग्री आदि शामिल है।प्राधिकरण की मुख्य परियोजनाएं जिसमें हरकी पैडी क्षेत्र के पुलों पर विद्युत सौन्दर्यीकरण,यूनिटी मॉल,आसफनगर गंगा व्यू आवासीय योजना,इन्द्रलोक आवासीय योजना भाग-2 तथा रूड़की व लक्सर में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम/स्पोर्टस काम्पलेक्स तथा भगवानपुर में झील निर्माण विकास कार्य में सम्मिलित मजदूरों के साथ भी मजदूर दिवस मनाया गया।प्राधिकरण द्वारा संचालित परियोजनाओं की कार्यदायी संस्थाओं को मजदूर भाइयों को सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा इनसे निर्धारित अवधि तक ही कार्य कराये जाने हेतु प्राधिकरण द्वारा निर्देश दिये गये।राष्ट्र के निर्माण में मजदूरों की भूमिका सबसे अहम है।उनकी मेहनत,समर्पण और प्रतिबद्धता के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती।हमारा संगठ...