Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2025

बच्चों को आधुनिकता की उड़ान और संस्कृति की जड़ दोनों दें-स्वामी चिदानन्द सरस्वती

 बच्चों को केवल सूचना नहीं,दृष्टि दीजिए सूचना नहीं, संयम की शिक्षा जरूरी ऋषिकेश।परमार्थ निकेतन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पावन अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने संदेश दिया कि सनातन संस्कृति में गहराई और तकनीक में दक्षता ही बच्चों का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित कर सकती है।श्री नट्टू भाई के श्री मुख से हो हो रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के शुभ अवसर पर आज कथा में श्रद्धा,भक्ति और ज्ञान की दिव्य गंगा प्रवाहित हुई। कथा श्रवण हेतु गुजरात सहित देश के अन्य राज्यों से आये श्रद्धालुओं ने मां गंगा के तट पर स्थित परमार्थ निकेतन में आयोजित गंगा आरती,यज्ञ और आध्यात्मिक सत्संग का लाभ ले रहे हैं।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि आज का युग तकनीक से संचालित है। मोबाइल,इंटरनेट,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सोशल मीडिया बच्चों की दुनिया का हिस्सा बन चुके हैं। डिजिटल युग में बच्चों के पास सूचनाओं की कोई कमी नहीं है, एक क्लिक में विश्वभर का ज्ञान उपलब्ध है परंतु प्रश्न यह है कि इस जानकारी की दिशा क्या है? क्या यह ज्ञान उन्हें केवल बाहरी सफलता दे रहा है,या उनके भीतर मूल्यों और संस्कारों की गहराई भी दे रह...

समय,युग और जीवन चक्र बदलते रहते हैं लेकिन भगवान एक हैं कभी भूलना नहीं चाहिए

हरिद्वार। श्रीगीता विज्ञान आश्रम के परम अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वतीजी महाराज ने कहा है कि दीनानाथ के दरबार में न तो देर है न ही अंधेर। जो भी देरी होती है भक्त के स्मरण में होती है,भगवान का स्मरण करते ही भक्त का कल्याण हो जाता है। जो सबको स्नेह देता है वही भगवान होता है और विपत्ति उस पर आती है जो भगवान को भूल जाता है,जबकि गुरु से कपट और मित्र से चोरी करने वाले के आय के स्रोत बंद हो जाते हैं। वे आज राजा गार्डन स्थित श्रीहनुमान मंदिर सत्संगहॉल में भागवत भक्तों को भागवतामृत से ओतप्रोत कर रहे थे। सुदामा चरित्र को श्रीमद्भागवत का सार बताते हुए ज्ञानवृद्ध संत ने कहा कि समय,युग और जीवन चक्र बदलते रहते हैं लेकिन भगवान एक हैं जिनको कभी भूलना नहीं चाहिए। सुदामा की भगवतभक्ति को उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए उन्होंने कहा कि सतयुग में सुदामा कच्छप योनि में थे तो क्षीरसागर में शेषनाग रूपी लक्ष्मण ने उनको श्रीहरि के चरण स्पर्श नहीं करने दिए।त्रेता में वही कच्छप केवट बना,जिसने भगवान के चरण धोकर अपनी नौका से नदी पार उतारा तो द्वापर में वही केवट सुदामा बना जिसके चरण स्वयं भग...

धर्म संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्रीमहंत विष्णुदास महाराज सम्मानित

 दिव्य महापुरूष थे ब्रह्मलीन स्वामी ऋषि केशवानंद महाराज-स्वामी भगवत स्वरूप हरिद्वार। गुरू पूर्णिमा पर्व के उपलक्ष्य में खड़खड़ी स्थित निर्धन निकेतन आश्रम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर संत सम्मेलन का आयोजन किया गया।आश्रम के परमाध्यक्ष ऋषि रामकृष्ण महाराज के संयोजन में आयोजित संत सम्मेलन के दौरान सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों ने ब्रह्मलीन स्वामी ऋषि केशवानंद महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर धर्म संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्रीमहंत विष्णुदास महाराज को पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी भगवत स्वरूप महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए जीवन समर्पित करने वाले ब्रह्मलीन स्वामी ऋषि केशवानंद महाराज दिव्य महापुरूष थे। उनके शिष्य स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज जिस प्रकार गुरू परंपरांओं को आगे बढाते हुए धर्म संस्कृति के उन्नयन के साथ शिक्षा क्षेत्र में योगदान कर रहे हैं। उससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज ने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें गुरू के रूप मे...

त्याग, तपस्या और सेवा संस्कृति की प्रतिमूर्ति थे ब्रह्मलीन निराला स्वामी-राजमाता आश भारती

हरिद्वार। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर भूपतवाला स्थित निरांला धाम की परमाध्यक्ष राजमाता आशा भारती महाराज के संयोजन में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में संत समाज ने श्री नागेश्वर पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन ब्रह्मऋषि संत निराला स्वामी लहरी बाबा महाराज,ब्रह्मलीन स्वामी कृष्णानंद महाराज एवं ब्रह्मलीन सुशीला माता का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन निराला स्वामी लहरी बाबा का पूरा जीवन भगवान महादेव को समर्पित रहा। उन्होंने जीवन पर्यंत भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हुए देश और धर्म की रक्षा की कामना की।निराला धाम की परमाध्यक्ष राजमाता स्वामी आशा भारती महाराज ने ब्रह्मलीन दादा गुरु स्वामी कृष्णानंद महाराज,गुरु मां सुशीला माता एवं निराला धाम के ब्रह्मलीन परमाध्यक्ष निराला स्वामी लहरी बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आस्था विश्वास समर्पण से ही सद्गुरु प्राप्त होते है। अपने सद्गुरुओं पर विश्वास करते हुए सत्य सनातन धर्म संस्कृति के पथ पर अग्रसर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन निरा...

सड़क निर्माण के लिए बजट जारी होने पर ग्रामीणांें ने जताया पूर्व कैबिनेट मंत्री का आभार

हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर को हरिद्वार रुड़की हाईवे से जोड़ने वाली सड़क के निर्माण की राज्य योजना से स्वीकृति होने पर स्थानीय निवासियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का आभार जताया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता हित में मुख्यमंत्री धामी निरंतर काम कर रहे हैं।हरिद्वार रुड़की हाईवे से इब्राहिमपुर की ओर जाने वाली सड़क के सृदृढीकरण सुधारीकरण के लिए राज्य योजना के अंतर्गत शासन ने एक करोड़ 77लाख 9 हजार रुपये स्वीकृत कर दिए है। सड़क के लिए बजट स्वीकृत होने पर उपब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में इब्राहिमपुर के साथ आसपास के गांवों के निवासी भारी संख्या में वेद मंदिर आश्रम पहुंचे और फूलमाला पहनाकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का स्वागत किया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि सड़क का निर्माण होने से इब्राहिमपुर के साथ अलीपुर, रोहालकी,बहादराबाद,भगतनपुर आबिदपुर,अम्बूवाला,झाबरी,सुकरासा,इक्कड़,पथरी,डांडी,चिट्टीकोठी आदि गांवों को फायदा होगा। स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि क्षेत्र में कई सड़कों के निर्माण के साथ तमाम विका...

सीएम धामी के चार वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह विफल -अमन गर्ग

हरिद्वार। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 4 वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह निराशाजनक रहा है। बुधवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अमन गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के 4 वर्ष के कार्यकाल में राज्य में महिलाओं के प्रति हत्या,उत्पीडन की घटनाएं बढ़ी हैं। महंगाई,भ्रष्टाचार,बेरोजगारी,पलायन व आपराधिक घटनाएं हरिद्वार के साथ प्रदेश में चरम पर हैं।अपराधियों,भ्रष्टाचारियों,भू-माफिया,खनन माफिया व शराब माफिया को संरक्षण देने का काम किया जा रहा है।वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर ने कहा कि राज्य सरकार सुरक्षित चारधाम यात्रा कराने में भी पूरी तरह असफल रही है। राज्य में सडक दुर्घटनाओं में भारी वृद्धि हुई हैं। विभिन्न विभागों में हुए भर्ती घोटालों में भाजपा नेताओं की संलिप्तता जग जाहिर है।लम्बे समय से कार्यरत उपनल कर्मियों,आशाओं, आंगनबाडी कर्मियों की अनदेखी तथा पेंशन स्कीम में कर्मचारियों का लगातार उत्पीडन किया जा रहा है। हरिद्वार पंचायत चुनाव नगर निकाय चुनावों में सरकार ने सत्ता का दुरूपयोग कर लोकतंत्र पर आघात करने का काम किया। प्रैसवार्ता में वर...

आईओसी ने किया मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन

हरिद्वार। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन रुड़की प्रभाग के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत रजत शहरी एवं ग्रामोत्थान संस्थान द्वारा ग्राम अकोढा खुर्द लक्सर में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में स्त्री प्रसूति रोग,दंत रोग,बाल रोग व हड्डी रोग विशेषज्ञों ने मरीजों का चेकअप किया व मुफ्त दवा वितरण किया। आईओसी के पाइपलाइन प्रभाग लंढौरा स्टेशन के मुख्य परिचालन प्रबंधक पुष्पेंद्र कुमार नग बताया कि इंडियन ऑयल विभिन्न परियोजनाओं द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों का पालन करता र्है। इसी क्रम में इंडियन ऑयल द्वारा रूड़की व लक्सर क्षेत्र के 10गांवों में स्वास्थ्य सेवा वाहन का परिचालन किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के लिए कही दूर नहीं जाना पड़ता व उन्हें गांव में ही प्राथमिक उपचार उपलब्ध हो जाता है। ग्रामप्रधान अकोढा खुर्द पवन कुमार ने बताया कि पूर्व में गांव की जनता को प्राथमिक उपचार के लिए भी गांव से दूर अपने खुद के साधनों से जाना पड़ता था।इंडियन ऑयल परियोजना से ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के प्रबंधक शुभम गुप्ता ने कहा कि ग्रामीणों द्वा...

पेयजल कनेक्शन के लिए चक्कर काटने को मजबूत उपभोक्ता

हरिद्वार। आवेदन करने के बीस दिन बाद भी पेयजल कनेक्शन नहीं दिए जाने पर उपभोक्ता चक्कर काटने को मजबूर हैं। जगजीतपुर स्थित राजविहार कालोनी निवासी सचिन गुप्ता ने बताया कालोनी में नई पेयजल लाइन डाली गयी है। लेकिन कुछ घरों में कनेक्शन नहीं दिए गए। इस पर उन्होंने राजा गार्डन स्थित उत्तराखंड पेयजल निगम कार्यालय में सपंर्क किया तो उन्हें बताया गया कि कनेक्शन के लिए आधार कार्ड की प्रति, सौ रूपए का स्टाम्प और फार्म भरना होगा। सचिन गुप्ता ने बताया कि उन्होंने सभी औपचारिकताएं पूरी कर कनेक्शन के लिए आवेदन कर दिया। उन्हें कहा गया कि एक सप्ताह में कनेक्शन कर दिया जाएगा। लेकिन बीस दिन बीतने के बाद भी अभी तक कनेक्शन नहीं दिया गया। कार्यालय के कई चक्कर काटने के बाद भी उन्हें केवल आश्वासन दिए जा रहे हैं। हर बार एक दो दिन में कनेक्शन करने की बात कहकर टाल दिया जाता है।कार्यालय में कोई अधिकारी नहीं मिलता। केवल एक दो कर्मचारी मिलते हैं। वे भी फ़ोन चलाने या वीडियो कॉल करने में व्यस्त रहते हैं। उपभोक्ता की समस्या का समाधान करने में उनकी कोई रूचि नहीें दिखती।मुख्यमंत्री धामी को भी जनसमस्याओं के समाधान के लिए थोडा...

शिवभक्तों और जनता पर भारी पड़ रही जल संस्थान की लापरवाही-सुनील सेठी

हरिद्वार। व्यापारी नेता सुनील सेठी ने आरोप लगाया है कि जल संस्थान लापरवाही शिवभक्तों एवं स्थानीय जनता पर भारी पड़ रही है। प्रैस को जारी बयान में महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील सेठी ने कहा कि सरकार द्वारा दोगुना बजट जारी करने के बाद भी जल संस्थान पानी की सुचारू व्यवस्था करने में नाकाम है। सुनील सेठी ने कहा कि ऋषिकुल कावड़ यात्रा मार्ग,पार्किंग स्थलों,मुख्य बाजारों,मुख्य मार्गो,उतरी हरिद्वार सहित मध्य हरिद्वार में जल आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था नहीं है। यह हाल तब है जब कांवड़ मेले के दौरान निर्बाध जलापूर्ति के लिए सरकार द्वारा जल संस्थान को दोगुना बजट जारी किया गया। मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन व अन्य वरिष्ठ अधिकरी कांवड़ मेला व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।लेकिन जल संस्थान के़े अधिकारियों की लापरवाही के चलते कांवड़ लेने आने वाले शिवभक्तों और स्थानीय लोगों के पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए। मुख्यमंत्री को भी जल्द व्यवस्था सुधारने के लिए जल संस्थान को निर्देशित करना चाहिए।प्रीतकमल सारस्वत,अनिल बिष्...

सोलर पावर प्लांट में कॉपर वायर चोरी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार, तीन हुए फरार

हरिद्वार। भेल सेक्टर-3 स्थित सोलर पावर प्लांट में घुसकर कॉपर वायर चोरी कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस की दबिश के दौरान तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है।मंगलवार की रात सोलर प्लांट सिक्योरिटी ने रानीपुर कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि 4-5 लड़के सोलर प्लांट की दीवार तोड़कर अंदर घुए आए हैं और कॉपर वायर चोरी कर रहे हैं।सूचना पर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी,एएसआई सुबोध घिल्डियाल,कांस्टेबल रविन्द्र बिष्ट व बीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर अमन कपूर पुत्र विजेन्द्र निवासी राजनगर ज्वालापुर व सेन्की पुत्र उमेश निवासी विष्णुलोक कालोनी को दबोच लिया। इस दौरान तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। अमन कपूर व सैन्की के कब्जे से दो प्लास्टिक के कट्टो में करीब 35 हजार रूपए कीमत की 700 मीटर कॉपर वायर बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की घटना में उनके साथ राहुल, रवि थापा निवासी कडच्छ व एक अन्य अज्ञात आरोपी शामिल थे। सोलर प्लान्ट के इंचार्ज व पुलिस के आने पर तीनों मौके से भाग गए।  

चोरी की बाइक और घरेलू सामान के साथ दो गिरफ्तार

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बाइक और घर से चोरी किया गया सामान बरामद किया है। आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनो को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हेे जेल भेज दिया गया। बाबर कालोनी निवासी रईस अहमद ने भगत सिंह चौक के पास बाइक चोरी कर लिए जाने और राजीव नगर कालोनी आर्यनगर निवासी सोनू थापा ने घर से घरेलू सामान, चांदी के जेवरात, एक्सरसाइज में प्रयुक्त होने वाले डंबल,प्लेट आदि चोरी कर लिए जाने के सबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पंकज पुत्र विनोद कुमार निवासी गूघाल मंदिर पाण्डेय वाला ज्वालापुर व मोहम्मद शाहिब उर्फ सोनू पुत्र रियासत निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा ज्वालापुर को लालपुल नहर पटरी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एएसआई अनिल सैनी, एएसआई गंभीर तोमर,कांस्टेबल रणवीर सिंह,दीपक चौहान,रवि कुमार,सतवीर सिंह शामिल रहे। 

गुरुपूर्णिमा समर्पण और साधना का महापर्व: डॉ चिन्मय पण्ड्या

 शांतिकुंज में गुरुपूर्णिमा महापर्व के दूसरे दिन हुए विविध कार्यक्रम  हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में चल रहे तीन दिवसीय गुरुपूर्णिमा महापर्व के दूसरे दिन भावपूर्ण आध्यात्मिक वातावरण में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।दिन की शुरुआत ध्यान-साधना से हुई,जिसके पश्चात् चौबीस घंटे के गायत्री महामंत्र अखण्ड जप और हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश-विदेश से पधारे हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गुरुपूर्णिमा महापर्व के पूर्व संध्या में साधकों को दिये अपने संदेश में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि गुरुपूर्णिमा सद्गुरु की महाकृपा को अनुभव करने का पर्व के साथ ही यह शिष्य के समर्पण और साधना की पूर्णता का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जब शिष्य समर्पण के साथ अपने अहं को विसर्जित करता है,तभी शिष्योऽहम् की दिव्य अनुभूति होती है। सद्गुरु ही शिष्य के जीवन के केंद्र में विराजमान हो जाते हैं,और उनके रोम-रोम में समा जाते हैं।डॉ.पण्ड्या ने कहा कि गुरु की कृपा से ही तत्त्वज्ञान, आत्मबोध और ईश्वर की कृपा सहज सुलभ हो जाती है। उन्होंने जीवन में साधना की आव...

कॉवड़ मेला के दृष्टिगत 14से 23 जुलाई तक जनपद में स्कूल,कॉलेज रहेंगे बंद

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि जनपद हरिद्वार में श्रावण कांवड़ मेला-2025 प्रारम्भ होने के फलस्वरूप दिन-प्रतिदिन कांवडियों का आवागमन बढ़ने तथा सड़क मार्गों पर काफी भीड़ होने से जिला प्रशासन द्वारा आने वाले दिनों में कांवडियों के आवागमन हेतु मार्ग बन्द/डायवर्ट किया जाना है।कांवड मेला के दौरान दिन-प्रतिदिन कांवडियों की बढ़ती भीड़ के कारण आवागमन मार्ग के बन्द/डायवर्ट होने तथा कांवड मेला की चरम अवधि में जनपद में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मध्येनजर विद्यालय आने-जाने में छात्र-छात्राओं को होने वाली कठिनाई व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में विद्यालयी शिक्षा के अन्तर्गत संचालित समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों,समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों, प्राविधिक/तकनीकी शिक्षण संस्थानों तथा आँगनबाड़ी केन्द्रों में 14 से 23 जुलाई तक भौतिक रूप से शैक्षणिक कार्य हेतु अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि अवधि में विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों को बनाये रखने के लिए ऑनलाईन शिक्षण कार्य सम्पादित किया जायेगा।उन्होंने आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकार...

मेले के सफल क्रियान्वयन हेतु 16 सुपर जोनल,37 जोनल व 124 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती

 सीसीआर में कांवड़ मेला नियंत्रण कक्ष की स्थापना हरिद्वार। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि 11 से 23 जुलाई तक चलने वाले कांवड़ में देश के विभिन्न प्रदेशों से लाखों की संख्या में कांवडियों/श्रद्धालुओं के आने की प्रबल सम्भावना है। जिस कारण विशेष सतर्कता बरते जाने तथा विभिन्न विशेष व्यवरथायें करना भी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर कांवड़ मेला क्षेत्र के विभिन्न जोन से सम्बन्धित सेक्टरों में स्वच्छता एवं सफाई,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, यातायात एवं भीड़ नियंत्रण,विभि-व्यवस्था एवं शांति सुरक्षा,मोटर एवं पैदल मार्ग व्यवस्था व नियंत्रण,विद्युत आपूर्ति,पेयजल आपूर्ति,मार्ग प्रकाश,अग्नि सुरक्षा शौचालयों में जलापूर्ति एवं प्रकाश व्यवस्था तथा उनकी समय से सफाई,जल भराव का निस्तारण,पार्किंग स्थलों में पैरिकेटिंग,पेयजल,सम्पर्क मार्ग एवं प्रकाश,अस्थायी पुलों,कांवडियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं, अस्थायी घाटों की समुचित व्यवस्था,स्थायी घाटों पर रेलिंग,चेन,सफाई,काई सफाई एवं प्रकाश, ध्वनि विस्तारक यंत्रों की सुविधाये,मुख्य मार्गों व स्थलों पर सर्कतक पट्टिकाओं की व्य...

जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने वेयर हाउस का निरीक्षण,दिए निर्देश

हरिद्वार। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रोशनाबाद जिला कार्यालय परिसर में स्थित वेयर हाउस पहुंचकर राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सीसी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस की सुरक्षा में तैनात किए गए सुरक्षा कर्मियों से कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही व शिथिलता नहीं होनी चाहिए,सभी कार्मिक अपने दायित्वों का निर्वहन सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ करे। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी,राष्ट्रीय भारतीय कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चन्द्र पाल सिंह,सीपीआई (एम) राजीव गर्ग,मंडल अध्यक्ष भाजपा बिन्दर पाल,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरुणेश पैन्यूली,सुरक्षा कार्मिक आदि मौजूद रहे।

बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने के आरोपी की जमानत याचिका खारिज

हरिद्वार। छात्रा को बहला फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले मे आरोपी की जमानत याचिका फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट/अपर सत्र न्यायाधीश चंद्रमणि राय ने खारिज कर दी है। शासकीय अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि वर्ष 2023 में कनखल थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय छात्रा अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। तभी रास्ते में आरोपी ई रिक्शा चालक पीड़ित छात्रा व उसकी छोटी बहन को बहला फुसलाकर अपने दोस्त के कमरे में ले गया था। जहां आरोपी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था। इस घटना के दो तीन महीने बाद पीड़ित छात्रा की तबियत खराब हो गई थी। तब उसने अपनी मौसी को घटना के बारे में बताया था। तब पीड़िता की मौसी ने आरोपी रोहित कुमार पुत्र भोला प्रसाद निवासी ग्राम मखातकिया नौगछिया जिला भागलपुर बिहार के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी रोहित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था।पुलिस ने जांच के बाद आरोपी रोहित कुमार के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो अधिनियम में आरोपपत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया था। पीड़ित छात्रा व उसकी छोटी बहन ने अपने बयानों में घटना की पुष्टि की है। न्...

रेगुलेशन 2023 को लागू कराने की मांग को लेकर कर्मचारियों का सांकेतिक धरना

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में बुधवार को भी कर्मचारियों का सांकेतिक धरना जारी रहा। इस मौके पर धरने पर उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि कर्मचारियों का धरना समविश्वविद्यालय में भारत सरकार द्वारा पारित रेगुलेशन 2023 को लागू कराने को लेकर है। समविश्वविद्यालय में पूर्णतःकेन्द्र सरकार के नियम लागू है तथा विश्वविद्यालय शत प्रतिशत केन्द्र सरकार के अनुदान द्वारा 1962 से संचालित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि कर्मचारी की मांग है कि केन्द्र सरकार के नियमों के अनुसार समविश्वविद्यालय आर्य सिद्धान्तों पर चलते हुए पूर्व की भांति शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर हो।उन्होंने कहा कि कर्मचारी समविश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने की दिशा में निरन्तर अग्रसर है जिसके चलते आंदोलन के दौरान विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित की जा रही है जिससे कि बाहर से आने वाले विद्यार्थियों व अभिभावकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि आज धरना स्थल पर शिक्षक...

सैनी आश्रम को खुर्दबुर्द करने की नीयत से कुछ लोग फैला रहे विवाद-आदेश सैनी सम्राट

हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित सैनी आश्रम के संचालन को लेकर दो गुटों में उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।मंगलवार को एक गुट से जुड़े लोगों ने प्रैस क्लब में प्रैसवार्ता कर आरोप लगाया कि सैनी आश्रम को खुर्दबुर्द करने के प्रयास में जुटे कुछ लोगों द्वारा गलत अफवाह और विवाद फैलाया जा रहा है। आदेश सैनी सम्राट ने कहा कि सैनी सभा के चुनाव पर चर्चा और समाज के लोगों से सुझाव लेने के लिए बुलायी गयी आमसभा में विरोधी गुट के लोगों ने हंगामा, झगड़ा और मारपीट की। आरोप लगाया कि मंगलवार को भी कुछ लोगों ने आश्रम में घुसकर हंगामा किया और पत्थर फेंके। जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सैनी आश्रम के संचालन के लिए चार महीने पहले ’सैनी आश्रम ज्वालापुर’ संस्था को रजिस्टर्ड कराया गया और सैनी आश्रम के नाम से ही बैंक अकाउंट भी खोला गया। उन्होंने दावा कि 95 प्रतिशत सैनी समाज के लोग उनके साथ हैं और आश्रम के नए भवन के निर्माण की दिशा में कार्य किया जा रहा है। लेकिन कुछ लोग लोग सैनी आश्रम को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। जगह जगह शिकायत कर आश्रम में समाजहित के कार्यों को रोकने का प्रयास ...

मेयर किरण जैसल ने किया नहर पटरी मार्ग व आर्यनगर नाले का निरीक्षण

हरिद्वार। मेयर किरण जैसल ने कांवड़ पटरी मार्ग एवं आर्यनगर नाले का निरीक्षण कर अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। निर्देश देते हुए मेयर किरण जैसल ने कहा कि गंगाजल लेने के लिए शिवभक्त कांवड़िए हरिद्वार पहुंचने लगे हैं। कांवड़ों में गंगाजल भरकर कावड़ पटरी मार्ग से पैदल वापसी करने वाले शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पड़े।इसके लिए कांवड़ पटरी मार्ग पर सफाई व्यवस्था पर विशेष रूप से फोकस रखें।आर्यनगर नाले के निरीक्षण के दौरान मेयर ने नालों के अंदर कूड़ा करकट जमा नहीं होने के निर्देश देते हुए कहा कि बरसात शुरू हो चुकी है। इसलिए समय रहते नालों की सफाई होनी चाहिए। जलभराव की स्थिति उत्पन्न नही होनी चाहिए। सफाई व्यवस्था में अधिकारी कर्मचारी किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। कावड़ मेले को सकुशल संपन्न करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आम लोगों से भी सफाई व्यवस्था में सहयोग का आह्वान किया। कहा कि अपने आसपास सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। 

कांवड़ मेला डयूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को भेंट किए छाते,कोल्ड ड्रिंक व चॉकलेट

हरिद्वार। हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा के नेतृत्व में रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल से मुलाकात कर कांवड़ ड्यूटी तैनात पुलिस जवानों के लिए 50छाते और 25पेटी कोल्ड ड्रिंक व चॉकलेट भेंट की। सुरेंद्र भटेजा ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की और से पुलिस प्रशासन का हरसंभव सहयोग किया जाएगा।उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले में कड़ी धूप में डयूटी करने वाले पुलिस जवानों को धूप से बचाने के लिए छाते,कोल्ड ड्रिंक,चॉकलेट आदि भेंट की गयी है। एसोसिएशन आगे भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करती रहेगी। भटेजा ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक साकेत इंटरप्राइजेज, चॉकलेट सुरेंद्र एजेंसी और छाते अतुल ट्रेडसर्् के सहयोग से प्रदान किए गए।प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सुनील अरोड़ा, मंत्री संदीप वैष्णव,मंत्री अतुल गोयल,रुपेश गोयल,अभिषेक बाटला,अमितेश गोयल,अजय खुराना,शरद गोयल,यश गोयल, इंद्रजीत आदि शामिल रहे। 

पुलिस ने शिवभक्तों से की छोटी-छोटी बातों पर आक्रामक ना होने की अपील

हरिद्वार। पुलिस ने कांवड़ लेेने हरिद्वार आ रह शिव भक्तों से छोटी-छोटी बातों को लेकर आक्रामक ना होने की अपील की है। कांवड़ में रेहड़ी की टक्कर लगने से गंगाजल गिरने पर हुए विवाद के बाद पुलिस ने अपील जारी की है। मंगलवार को कांवड़ पटरी मार्ग पर रेहडी की टक्कर लगने से कांवड़ का जल गिरने पर कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया और रेहड़ी चालक के साथ मारपीट की कोशिश की। कांवड़ियों के हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मामले को शांत कराया तथा कांवड़ियों को पुनः गंगाजल भरने के लिए पुलिस की पीसी कार से हरकी पैड़ी भेजा। कांवड़ियों के हरकी पैड़ी से जल लेकर लौटने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया। इसके बाद कांवड़िये ने माफी मांगी और हरिद्वार पुलिस के सहयोग की सहराना करते हुए अपने गन्तवय की ओर रवाना हुए। इसके बाद पुलिस ने कांवड़ियों एंव आमजन से अपील जारी की छोटी-छोटी बातों को लेकर अग्रेसिव न हो। ना ही कानून को अपने हाथ में लें। किसी भी प्रकार की कोई शिकायत है तो नजदीकी पुलिस को सूचित करें। पुलिस की और से हर सम्भव सहायता की जायेगी।

लघु व्यापारियों ने की कांवड़ मेला क्षेत्र में कारोबार करने की अनुमति देने की मांग

हरिद्वार। लघु व्यापारियों ने कांवड़ मेला क्षेत्र में कारोबार करने की मांग को लेकर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में मेयर किरण जैसल को ज्ञापन दिया। ज्ञापन सौंपने के दौरान संजय चोपड़ा ने कहा कि वर्ष 2018 की सर्वे सूची में शामिल रेड़ी पटरी के 2545 लाइसेंस धारक लघु व्यापारियों और वेंडिग जोन के लाभार्थी लघु व्यापारियों को मेला क्षेत्र में उनके स्थान पर कारोबार की अनुमति दी जानी चाहिए। जिससे उन्हें किसी प्रकार के उत्पीड़न का सामना ना करना पड़े।मेयर किरण जैसल ने लघु व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार लाइसेंस धारक लघु व्यापारियों को मेला क्षेत्र में कारोबार की अनुमति दिए जाने के लिए नगर आयुक्त सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में कमल सिंह, मोनू तोमर,तस्लीम अहमद,फूल सिंह,मनीष शर्मा,ओमप्रकाश भाटिया,लालचंद गुप्ता,उमेश सिंह,जय भगवान,रणवीर,नीतीश अग्रवाल,दारा सिंह,चंदनदास,वीरेंद्र कुमार, प्रभात चौधरी,राजकुमार, प्रधुमन सिंह,विकास सक्सेना,आजम अंसारी,नईम, फुरकान,इकबाल,कामिनी मिश्रा,पुष्पा दास,...

सच्चा स्नेह रखने वालों को भगवान अवश्य ही मिलते हैं-स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती

हरिद्वार। श्रीगीता विज्ञान आश्रम के परम अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा है कि सच्चा स्नेह रखने वालों को भगवान अवश्य ही मिलते हैं और जहां भी ब्रह्म विद्या होती है भगवान स्वयं आ ही जाते हैं जबकि भागवत  कथा सुनने के बाद कल्याण तभी होता है जब कथा को अपने जीवन और चरित्र में उतरा जाए। वे आज राजा गार्डन स्थित श्रीहनुमान मंदिर सत्संग भवन में श्रीमद्भागवत की अमृतवाणी का प्रवाह कर रहे थे। भगवान श्रीकृष्ण एवं माता रुक्मणी के विवाह का प्रसंग सुनाते हुए उन्होंने कहा की माता रुक्मणी मां लक्ष्मी की अवतार थीं तो उनका विवाह तो भगवान श्रीकृष्ण के साथ होना ही था लेकिन रुक्मणी के सच्चे स्नेह का संदेश जब भगवान को मिला तो उन्होंने स्वयं आकर रुक्मणी का वरण किया। राधा को भगवान की अल्हादिनी शक्ति बताते हुए उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत में कहीं भी राधा शब्द नहीं आया है। राधा ब्रह्म विद्या हैं और जहां ब्रह्म विद्या होती है वहां भगवान अवश्य आते हैं। कंस वध की कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि भगवान ने कंस के अक्रूर और कुबलिया जैसे प्रयासों को विफल करने के बाद 11वर्ष की आयु में क...

प्रेमनगर आश्रम में आज से बहेगी गुरु-शिष्य की प्रेम-गंगा

हरिद्वार। देवनगरी हरिद्वार के ज्वालापुर रोड स्थित प्रेमनगर आश्रम में 09 एवं 10जुलाई को नीलकंठ महादेव गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है।आश्रम का गोवर्द्धन हॉल और उन्नत इलाका गुरु-शिष्य के इस मिलन-महोत्सव के लिए तैयार हो चुका है,जहां लगातार दो दिन तक गुरु-शिष्य के प्रेम की गंगा बहेगी। अंतर्राष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार एवं आध्यात्मिक पत्रिका निखिल मंत्र विज्ञान,जोधपुर के तत्वावधान में पूज्य सद्गुरुदेव परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद (डॉ.नारायण दत्त श्रीमाली) एवं माता भगवती की दिव्य छत्रछाया तथा पूज्य गुरुदेव श्री नन्द किशोर श्रीमाली के सानिध्य में आयोजित इस महोत्सव में देश-विदेश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में निखिल साधकों और श्रद्धालुओं का आगमन हो चुका है।मीडिया प्रभारी विजय कुमार झा के अनुसार,गुरु पूर्णिमा भारतीय संस्कृति का अत्यंत पवित्र पर्व है,जो गुरु-शिष्य परंपरा की जीवंत स्मृति और उत्सव है। यह दिन उस दिव्य संबंध को सम्मानित करने का अवसर है,जिसमें गुरु अपने शिष्य को अज्ञान के अंधकार से निकालकर आत्मज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं। इसी परंपरा को जीवंत बनाते हुए,...

शांतिकुंज में तीन दिवसीय पावन गुरुपूर्णिमा महापर्व का शुभारंभ

जनजागरण रैली के साथ गुरु-शिष्य परंपरा के नवजागरण का आह्वान हरिद्वार।गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में तीन दिवसीय पावन गुरुपूर्णिमा महापर्व का आज विधिवत शुभारंभ हुआ। प्रथम दिन जनजागरण रैली निकाली गई,जिसमें बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु,-साधकगण,देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एवं शांतिकुंज के कार्यकर्त्ता शामिल हुए। रैली गेट नंबर २ से प्रारंभ होकर देसंविवि,हरिपुर कलॉ होते हुए लगभग तीन किलोमीटर की परिक्रमा कर गुरुसत्ता की पावन समाधि पर आकर संपन्न हुई।रैली के दौरान गुरु-शिष्य परंपरा की पुनर्स्थापना तथा अपने सद्गुरु के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया गया। गुरुसत्ता की समाधि पर सामूहिक आरती, जयघोष एवं संकल्प के साथ रैली का समापन हुआ।इस अवसर पर अपने संदेश में गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ.प्रणव पण्ड्या व श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि सबल सद्गुरु ही अपने शिष्य को प्रकाश की ओर ले जाने वाला पथप्रदर्शक होता है। वह उसके भीतर छिपी संभावनाओं को जाग्रत कर श्रेष्ठ मानव बनाता है। गुरु दीक्षा संगोष्ठी में वक्ताओं ने गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सद्गुरु शिष्य क...

केयर कॉलेज में विश्व पैरामेडिकल दिवस का शानदार आयोजन

हरिद्वार। बहादराबाद हरिद्वार स्थित केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में विश्व पैरामेडिकल दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ने पैरामेडिकल क्षेत्र के महत्व को उजागर करने के साथ-साथ छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजकुमार शर्मा,डायरेक्टर प्रीतशिखा शर्मा और एडिशनल डायरेक्टर शुभांगिनी शर्मा ने दीप प्रज्वलितकर समारोह की शुरुआत की। इस अवसर पर मेट्रो हॉस्पिटल के एडिशनल एडमिनिस्ट्रेटिव हेड जेपी जुयाल,डॉ.संदीप सिंह और कैलाश चंद्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।छात्रों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। नृत्य,संगीत और नाट्य मंचन के साथ-साथ एक विचारोत्तेजक डिबेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,जिसमें छात्रों ने पैरामेडिकल क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार प्रभावी ढंग से रखे।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों का सम्मान किया गया,वहीं मेधावी छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्क...

टयूशन आते-जाते अश्लील कमेंट एवं छेड़खानी के मामले में एक-एक वर्ष की कैद की सजा

हरिद्वार। दो नाबालिग छात्राओं से टयूशन आते-जाते अश्लील कमेंट एवं छेड़खानी करने के मामले में एफटीएसकोर्ट/अपर सत्र न्यायाधीश चंद्रमणि राय ने दो आरोपियों को दोषी पाते हुए एक-एक साल का कारावास व 10-10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता भूपेंद्र चौहान ने बताया कि 10 फरवरी 2022 को थाना कनखल क्षेत्र में चेतन देव कुटिया गीता मंदिर के पास दो छात्राएं अपने घर से प्राइवेट टयूशन पढ़ने के लिए स्कूटी पर जाती थी। तभी पीछे से बाइक सवार दो युवक छात्राओं का पीछा करने लगे थे। काफी समय से दोनों आरोपी युवक छात्राओं से बदतमीजी व अश्लील कमेंट कर रहे थे। घटना वाले दिन आरोपियों के हाथ पकड़ने से छात्राएं स्कूटी से नीचे गिर गई थीं। स्कूटी से नीचे गिरने पर  एक छात्रा को कई चोटे आई थी। उसी दिन एक छात्रा के पिता ने आरोपी मनीष पुत्र मुकेश व दूसरे युवक रोहित पुत्र वासुदेव निवासीगण रविदास बस्ती कनखल हरिद्वार के खिलाफ छेड़छाड़  करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों आरोपीयों के खिलाफ आरोपपत्र न्यायालय में दाखिल किया था। अभियोजन पक्ष ने नौ गवाह पेश किए। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को पीड़ित छात...

कावंड यात्रा को नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण अभियान

हरिद्वार। आगामी 11जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ मेले को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर हरिद्वार नगर निगम के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.गंभीर तालियान के नेतृत्व में आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस दौरान व्यापारियों द्वारा मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी का भरपूर सहयोग करते हुए स्वयं ही अतिक्रमण को मौके से हटा लिया गया।नगर निगम की टीम द्वारा चंडीघाट से लेकर बस अड्डे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर निगम के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.गंभीर तालियान ने अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाया और चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण किया गया,तो चालानी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नगर निगम की टीम में मुख्य रूप से एसएनए ऋषभ उनियाल,अक्षय तोमर,पटवारी नरेन्द्र काम्बोज,मायापुर चौकी इंचार्ज सुनील पन्त सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।इस दौरान नगर निगम के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.गंभीर तालियान ने कहा कि आगामी कांवड़ मेले में दूर-दराज से आने वाले लाखों-करोड़ों शिवभक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेला मार्ग से अतिक्रमण...

हरेला पर्व पर होगा अधिकाधिक पौधारोपण,जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

हरिद्वार। हरेला पर्व के अवसर पर जनपद में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उप वनसंरक्षक हरिद्वार वन प्रभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उप वन संरक्षक हरिद्वार वन प्रभाग वैभव कुमार ने अवगत कराया है कि हरेला पर्व के अवसर पर जनपद में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी द्वारा उन्हें नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों,जिलास्तरीय अधिकारियों,गैरसरकारी संस्थाओं,स्थानीय निकायों,संस्थाओं, विद्यालयों, जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा रोपित किए जाने वाले पौधे के संबंध में सूची उपलब्ध कराने की उपेक्षा की गई है,ताकि उन्हें निःशुल्क पौध उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने सभी से अपेक्षा की है कि हरेला पर्व के अवसर पर रोपित किए जाने वाले पौधों के संबंध में सूची तत्काल उप वन सरंक्षण कार्यालय हरिद्वार वन प्रभाग को उपलब्ध कराने के कष्ट करे,ताकि उन्हें पौध समय से उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि सूची प्राप्त न होने की दशा में हरेला पर्व के अवसर पर पौधे को निःशुल्क उपलब्...

कांवड़ियों को लाठी,डंडा,नुकीली वस्तुएं आदि ले जाने से रोकने हेतु प्रचार अभियान चलायंे

कॉवड़ मेला को लेकर मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान दिए निर्देश हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने पूर्व वर्षों की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर कानून व्यवस्था की दृष्टि से उत्पन्न हुई चुनौतियों का विश्लेषण कर सुधारात्मक कदम सुनिश्चित करने को कहा,ताकि इस वर्ष किसी भी प्रकार की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कह कि इस विशाल धार्मिक आयोजन में किसी भी प्रकार की तोड़फोड़,उपद्रव या अन्य अवांछनीय घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी भीड़ नियंत्रण,यातायात प्रबंधन और सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। शिविर संचालकों,कार्यरत व्यक्तियों,वॉलंटियर और होटल/ धर्मशालाओं में ठहरने वाले व्यक्तियों का पूर्ण सत्यापन कराया जाए।मुख्यमंत्री ने सभी प्रमुख स्थलों पर एक्सरे सिस्टम,अग्निशमन यंत्र,फायर टेंडर एवं कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही खाद्य व पेय पदार्थों की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी और जलजनित बीमारिय...