बच्चों को केवल सूचना नहीं,दृष्टि दीजिए सूचना नहीं, संयम की शिक्षा जरूरी ऋषिकेश।परमार्थ निकेतन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पावन अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने संदेश दिया कि सनातन संस्कृति में गहराई और तकनीक में दक्षता ही बच्चों का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित कर सकती है।श्री नट्टू भाई के श्री मुख से हो हो रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के शुभ अवसर पर आज कथा में श्रद्धा,भक्ति और ज्ञान की दिव्य गंगा प्रवाहित हुई। कथा श्रवण हेतु गुजरात सहित देश के अन्य राज्यों से आये श्रद्धालुओं ने मां गंगा के तट पर स्थित परमार्थ निकेतन में आयोजित गंगा आरती,यज्ञ और आध्यात्मिक सत्संग का लाभ ले रहे हैं।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि आज का युग तकनीक से संचालित है। मोबाइल,इंटरनेट,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सोशल मीडिया बच्चों की दुनिया का हिस्सा बन चुके हैं। डिजिटल युग में बच्चों के पास सूचनाओं की कोई कमी नहीं है, एक क्लिक में विश्वभर का ज्ञान उपलब्ध है परंतु प्रश्न यह है कि इस जानकारी की दिशा क्या है? क्या यह ज्ञान उन्हें केवल बाहरी सफलता दे रहा है,या उनके भीतर मूल्यों और संस्कारों की गहराई भी दे रह...
Get daily news #HARIDWAR