Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2025

धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे पांच हजार के ईनामी अपराधी को पुलिस नेे धर दबोचा

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पर वर्ष 2022 में 23दिसम्बर को वादी मोहित चौहान पुत्र प्रमोद कुमार निवासी सीतापुर,ज्वालापुर द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर अभियुक्त प्रवेश साबरी व अन्य के विरुद्ध आपसी मिलीभगत और षड्यंत्र रचकर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर जमीन दिलाने के नाम पर वादी से कुल 42,16,000-(बयालिस लाख सोलह हजार रुपये) की धोखाधड़ी करने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा नामजद आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित कर उनकी लगातार तलाश की जाती रही। किंतु घटना का मास्टर माइंड आरोपी प्रवेश साबरी वर्ष 2022 से फरार चल रहा था,गिरफ्तारी से बचता रहा। उसकी गिरफ्तारी हेतु कई स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन वह लगातार छिपता रहा।उसके विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 का ईनाम घोषित किया गया।लगातार प्रयासों के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी एवं पतारसी करते हुए बुधवार को आरोपी प्रवेश साबरी पुत्र जमील अहमद,निवासी कुरैशीयो वाली गली, मुकर्रबपुर,पिरान कलियर,जनपद हरिद्वार,उम्र 34वर्ष को ग्राम मुकर्रबुर पिरान कलियर से दबोचा।आरोपी के विरू...

गणपति सेवा संघ द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव के तहत जारी है सांस्कृतिक कार्यक्रम

हरिद्वार। गणपति सेवा संघ द्वारा आयोजित ऋषिकुल मैदान में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में संध्या आरती रवनीत शाह सूद एसएम पब्लिक स्कूल प्राचार्य सरोज गुप्ता,शिवालिकनगर पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा,सुनील सैनी राज्यमंत्री,विक्रम भुल्लर जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा,संजीव चौधरी प्रदेश व्यापार मंडल अध्यक्ष ,कैलाश भंडारी, अशोक शर्मा,रवनीत शाह सूद ने कहा यह सांस्कृतिक कार्यक्रम हर क्षेत्र में होने चाहिए जिससे बच्चों का उत्साहवर्धन हो,वह ऊर्जावान हो राजीव शर्मा ने गणपति महोत्सव को महाराष्ट्र की तर्ज पर उत्तराखंड की धरती हरिद्वार में पंचपुरी के राजा इतनी सुंदर तरीके से मनाने के लिए संघ के सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया। बाल उत्थान महोत्सव में भाग लेने वालों में-डी आर ग्रुप-देश प्रेम भक्ति गीत, कीर्ति,शिवम मयंक, शिवांश,तनिष्क,स्नेहा हर्षित,युग,खुशबू,काव्य आदि किड्स पैराडाइज जूनियर हाई स्कूल फिरोजपुर द्वारा-मुस्कान मानवीय रिशीता,दीपिका आरुषि,दिव्या,दिया,सोनम सोनिया ,आदि निधि ग्रुप द्वारा-ओजस्वी बबली आरती,आराध्या,रूहानी फराहा आदि मीनाक्षी ग्रुप,बंटी डांस ग्रुप प्रज्ञा शर्मा आस्था झां द्वारा-गणपति वंदना ...

देहरादून में खुला उत्तराखंड का पहला आधुनिक दिव्यांग पुनर्वास केंद्र

डीएम सविन बंसल की पहल पर सेवाएं एक ही स्थान पर देहरादून।देहरादून के गांधी शताब्दी जिला चिकित्सालय में राज्य का प्रथम जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) का बुधवार को विधिवत शुभारंभ हो गया है। इसमें दिव्यांगजनों को फिजियोथेरेपी,मनोवैज्ञानिक सलाह, दिव्यांग प्रमाण पत्र और कृत्रिम अंग प्राप्त करने जैसी सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हो गई है।गांधी शताब्दी जिला चिकित्सालय में बुधवार को रायपुर विधायक खजानदास की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर सौरभ थपलियाल,विशिष्ट अतिथि पार्षद सुनीता मंजखोला,जिलाधिकारी सविन बंसल और मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन किया।मुख्य अतिथि महापौर सौरभ थपलियाल ने जिला प्रशासन के अभिनव प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सशक्त समाज के निर्माण में देहरादून में स्थापित उत्तराखंड का पहला आधुनिक जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र एक मील का पत्थर साबित होगा।जहां दिव्यांगजनों को सभी जरूरी सेवाएं एक साथ मिलेगी और उनका जीवन आसान और समृद्ध होगा और सशक्त दिव्यांग सशक्त समाज की अवधारणा पूरी होगी।उन्होंने कहा क...

श्रेणी को सुधारने के गंभीर प्रयास करना सुनिश्चित करें-मुख्य विकास अधिकारी

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में बीस सूत्रीय कार्यक्रम,जिला योजना आदि विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत डी श्रेणी,सी श्रेणी की मदों से सम्बन्धित सभी विभागों को निर्देश दिये गये कि विभाग या तो लक्ष्य कम करवाने के लिए अनुरोध करते हुए शासन स्तर पर प्रयास करें अथवा सम्बन्धित मदों में श्रेणी को सुधारने के गंभीर प्रयास करना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शहरी विकास विभाग,बाल विकास विभाग,सिंचाई विभाग,उद्योग विभाग ,स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिये गये।समीक्षा बैठक में परियोजना निदेशक,जिला विकास अधिकारी,अर्थ एवं संख्याधिकारी,जिला पंचायतीराज अधिकारी ,महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र,अधिशासी अभियंता,सिंचाई, टयूबवेल,लोक निर्माण विभाग,अपर सांख्यकीय अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी,शहरी निकायों के अधिशासी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही नहीं होगी क्षम्य - जिलाधिकारी

हरिद्वार। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को जिला सभागार में जिलास्तरीय परियोजना मूल्यांकन सह अभिसरण समिति की समीक्षा बैठक में खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की विकासखंड वार समीक्षा की। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की विकास खंड वार विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी खंड विकास अधियारियों से पूर्ण किए गए कार्यों एवं गतिमान कार्यों के साथ ही व्यय की गई धनराशि एवं अवशेष धनराशि के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों से जानकारी चाही गई,जिसपर किसी भी खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई,जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है कि भविष्य में यदि कोई भी अधिकारी पूर्ण तैयारी एवं पूर्ण सूचना के बैठक में नहीं पहुंचते है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए है कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता एवं लाप...

लंढौरा नगर पंचायत में अध्यक्ष और ईओ की मौजूदगी में सफाई मित्रों को बांटी गई किट

हरिद्वार। नगर पंचायत लंढौरा में अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद नसीम और ईओ की मौजूदगी में सफाई मित्रों को बरसात से बचने के लिए बरसाती और प्राथमिक उपचार किट वितरण की गई।नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी हेमंत कुमार गुप्ता ने बताया कि अधिक वर्षा और जगह जगह जल भराव को देखते हुए सफाई मित्रों की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी के आदेशानुसार आज नगर पंचायत लंढौरा में कार्यरत सभी सफ़ाई मित्रों को बरसात से बचने के लिए बरसाती और प्राथमिक उपचार किट वितरित की गई।इस दौरान नगर पंचायत में सभासद अनिल भगत,सभासद फरमान,सभासद राजेश वालिया,सभासद समद,सभासद मुजम्मिल,सभासद असलम ,सभासद अजीत पटेल,सफाई निरीक्षक आदेश कुमार,अब्दुल रहमान,गुलशेर,राहुल,अमित कुमार तिवारी और नगर पंचायत लंढौरा में कार्यरत सभी सफ़ाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रकृति के साथ सामंजस्य ही जीवन का मूल मंत्र-स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश। भारत की भूमि विविधताओं से भरी हुई है। यहाँ का हर कोना, हर संस्कृति और हर उत्सव हमें संदेश देता है कि एकता केवल समानताओं से नहीं,बल्कि विविधताओं के सम्मान में ही समाहित है।करम पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं,बल्कि प्रकृति से गहरे जुड़ाव, भाई-बहन के पवित्र संबंध और श्रम व कृषि के महत्व का जीवंत प्रतीक है।इस दिन करम देवता की पूजा होती है।करम देवता,प्रकृति,हरियाली,समृद्धि और भाईचारे का प्रतीक है।पूजा का प्रार्थना की जाती है कि करम देवता ही धरती पर हरियाली लाते हैं,फसलों को समृद्धि देते हैं और परिवार की रक्षा करते हैं।इस पूजा का मुख्य आकर्षण होता है गांव या आँगन में करम वृक्ष की डाल का प्रतिष्ठापन करना।युवतियाँ उपवास रखकर गीत-नृत्य करती हैं,करम कथा का श्रवण होता है और सामूहिक उत्सव मनाया जाता है।यह जीवन में प्रकृति और परिवार के महत्व को पुनःजाग्रत करने का सामूहिक प्रयास है।करम पूजा हमें याद दिलाती है कि मनुष्य और प्रकृति का रिश्ता केवल उपयोग,यूज एंड़ थ्रो का नहीं,बल्कि सहयोग,संरक्षण और यूज एंड ग्रो का होना चाहिए।जिस धरती से हम अन्न प्राप्त करते हैं,जिसकी हवा और जल हमें जीवन देते है...

प्रशासन दमनकारी नीतियों के चलते कर्मचारियों की आवाज को दबाने के प्रयास कर रहा

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में कर्मचारियों द्वारा जारी आन्दोलन बुधवार को भी 59वें दिन भी जारी रहा।धरना स्थल पर उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि पिछले 58दिन से कर्मचारी लगातार शांतिपूर्ण ढ़ंग से आंदोलन को चला रहे हैं। आज धरने का 59वां दिन है वहीं तथाकथित प्रशासन अपनी हठधर्मिता व दमनकारी नीतियों के चलते कर्मचारियों की आवाज को दबाने के प्रयास कर रहा है जिसके चलते तथाकथित प्रशासन द्वारा उप श्रम आयुक्त,हरिद्वार को भ्रमित करने का प्रयास कर धरने को अवरूद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन नियमानुसार चरणबद्ध ढ़ंग से आंदोलन को चला रही है।इस प्रकार की कार्यवाही से आंदोलनरत कर्मचारियों का मनोबल टूटने वाला नहीं है।कर्मचारी और अधिक मनोशक्ति से आंदोलन को जारी रख समविश्वविद्यालय में यूजीसी अधिनियम 2023 लागू किए जाने तक आंदोलन को जारी रखेंगे।उन्होंने विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक तथा कर्मचारी संगठनों द्वारा दिए जा रहे व्यापक समर्थन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार मिल रहे जनसमर्थन से कर्मच...

चयनित स्थानों पर ही करें मूर्ति विसर्जन-मेयर किरण जैसल

 गणेशोत्सव मूर्ति विर्सजन के लिए बैरागी कैंप ओर पंतद्वीप में किए घाट चिन्हित हरिद्वार। गणेश चतुर्थी के अवसर पर मूर्ति विसर्जन के लिए नगर निगम ने दो स्थानों पर घाट चिन्हित किए हैं। बैरागी कैंप में एल प्वाइंट धोबी घाट के पास और पंतद्वीप पार्किंग गेट नंबर एक के सामने मूर्ति विसर्जन के लिए समुचित व्यवस्था व सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए गए हैं।नगर निगम चयनित स्थानों के अलावा अन्य गंगा घाटों पर मूर्ति विसर्जन ना करने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है। मेयर किरण जैसल ने भी शहरवासियों से चयनित स्थलों पर ही मुूर्ति विसर्जन करने का निवेदन किया है।मेयर किरण जैसल ने बताया कि एनजीटी नई दिल्ली के दिशा निर्देशों के क्रम में नगर निगम ने पावन गणेशोत्सव पर मूर्ति विसर्जन के लिए स्थानों का चयन किया है।गंगा संरक्षण के साथ साथ शहरवासियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरागी कैंप और पंतद्वीप क्षेत्र में व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सभी को चयनित स्थलों पर ही मूर्ति विसर्जन करना चाहिए।नगर आयुक्त नंदन कुमार ने बताया कि मूर्ति विसर्जन निर्धारित गंगा घाटों पर ही किए जाने को लेकर ...

गणेश विसर्जन के दौरान गंगा की तेज धार में बह गया युवक

हरिद्वार। मंगलवार रात कनखल क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक गंगा की तेज धारा में बह गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को तलाशने की कोशिश कीं लेकिन अंधेरा होने के कारण युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया।बुधवार सुबह फिर से सर्च अभियान शुरू किया गया है।जानकारी के मुताबिक कनखल स्थित राजघाट पर गणेश विसर्जन में शामिल होने आया संदेशनगर कनखल निवासी 38युवक निखिल गुप्ता मूर्ति विसर्जन के दौरान संतुलन बिगड़ने पर अचानक गंगा में जा गिरा और देखते ही देखते वह गंगा की धारा में बह गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अंधेरा होने की वजह से वह कुछ ही मिनटों में आंखों से ओझल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने युवक की तलाश की।लेकिन अंधेरे की वजह से कोई सफलता नहीं मिली।थाना कनखल प्रभारी चंद्रमोहन ने बताया कि युवक की काफी खोज की गयी।लेकिन अंधेरा होने के चलते सर्च अभियान रोकना पडा़। बुधवार को एक बार फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा।

राष्ट्रीय विमुक्त दिवस पर भाजपा ओबीसी मोर्चा ने किया घूमंतु जनजातियों का सम्मेलन

हरिद्वार। उत्तराखंड बीजेपी ओबीसी मोर्चा की ओर से राष्ट्रीय विमुक्त दिवस के उपलक्ष्य में घुमंतू जनजातियों का सम्मेलन आयोजित किया गया।सम्मेलन में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।हरिद्वार जिला पंचायत परिसर में आयोजित सम्मेलन में हरिद्वार,देहरादून और टिहरी जिले के घुमंतू समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचे घुमंतू समाज की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि घुमंतू समाज भारत की आत्मा का हिस्सा है।इस समाज ने सदियों से सनातन धर्म की रक्षा करने का कार्य किया है। लेकिन ब्रिटिश काल से घुमंतू समुदाय अपमान का शिकार होता रहा है। आजादी के बाद भी उन्हें मूलभूत अधिकार नहीं मिल रहे हैं। इसलिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इस अंतिम छोर पर बैठे समाज को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि बावरिया,सासी,भोटिया और बोक्सा आदि घुमंतू समाज के लोगों का सम्मेलन भाजपा ही करवा रही है।आजादी के बाद भी कांग्रेस की सरकारों में यह...

धूमधाम से मनाया गया एसडीआईएमटी का 17वां स्थापना दिवस

हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी के 17वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान संस्थान के अध्यापकों और छात्रों हवन यज्ञ का आयोजन भी किया। इस अवसर पर स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण ने संस्थान के सभी अध्यापकों एवं छात्रों को साधुवाद एवं आर्शिवचन देते हुए स्वामी दर्शनानन्द के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और साथ ही आधुनिक शिक्षा प्रणाली में गुरूकुलीय शिक्षा पद्धति का महत्व बताया।उन्होंने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को सफलता प्राप्ति के लिए अपनी पूर्ण क्षमता का उपयोग करना चाहिए।संस्थान की निदेशक डा.जयलक्ष्मी ने बताया कि संस्थान की स्थापना 3 सितम्बर 2009 को की गयी थी।संस्थान में एमबीए,बीबीए,बीसीए कोर्स का संचालन हो रहा है। संस्थान में गुरूकुलीय परंपरानुसार पं.हेमंत तिवारी ने हवन की महता पर प्रकाश डाला। स्वामी दर्शनानन्द गुरूकुल महाविद्यालय के आचार्य विरक्त देव एवं स्वामी नारायण देव ने बताया कि एसडीआईएमटी का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्राचीन शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा प्रदान कराना है। इस अवसर पर सुघांशु महाराज,यशपाल सैनी,यशवंत सिंह चौहान,अजय नम्बरदार,...

शांतिकुंज पहुंचे वैश्विक शांति दूत अब्दुल्ला अल मन्नई का स्वागत किया

हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार मुख्यालय शांतिकुंज एवं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचे बहरीन स्थित द किंग हमद ग्लोबल सेंटर फॉर पीसफुल को-एग्ज़िस्टेंस के कार्यकारी निदेशक अब्दुल्ला अल मन्नई का गायत्री परिवार के प्रतिनिधि एवं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा.चिन्मय पंड्या ने स्वागत किया।डा.पंड्या ने बताया कि शांतिकुंज और विश्वविद्यालय पूज्य गुरुदेव पं.श्रीराम शर्मा आचार्य के मार्गदर्शन में विश्व शांति,नैतिकता और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्यरत हैं।अब्दुल्ला अल मन्नई ने शांतिकुंज एवं वि0वि0 परिसर का अवलोकन किया और वहां चल रहे शैक्षिक,आध्यात्मिक और सामाजिक प्रकल्पों की प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि ये संस्थाएं आज की दुनिया के लिए मानवता की प्रेरणास्रोत हैं,जो युवाओं को अच्छे विचारों और संस्कारों से जोड़ रही हैं।अब्दुल्ला अल मन्नई ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद किया।उन्होंने युवाओं की ऊर्जा और चिंतन की सराहना करते हुए कहा कि ये केवल भारत के ही नहीं, बल्कि भविष्य के वैश्विक नेता हैं,जो विश्व में शांति,सहअस्तित्व और सहयोग की नई नींव रखेंगे।अ...

पुलिस ने की परखी बैंको और ज्वेलरी शॉप की सुरक्षा व्यवस्था

हरिद्वार। बैंक और ज्वेलरी शॉप की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बहादराबाद थाना पुलिस ने बैंको,ज्वेलरी शॉप पर सीसीटीवी कैमरे और अलार्म सिस्टम की जांच की।जिन बैंकों और ज्वेलरी शॉप पर सीसीटीवी कैमरे व अलार्म सिस्टम काम नहीं कर रहा है।निरीक्षण के दौरान उन्हें सीसीटीवी कैमरों व अलार्म सिस्टम दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।

पुलिस ने जाना बुजुर्गो का हाल,हरसंभव मदद का आश्वासन

हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।एसएसपी ने सभी थाना, कोतवाली पुलिस को क्षेत्र भ्रमण कर बुजुर्गो का हाल जानने और उनकी मदद करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में थाना पुलिस के जवानों ने क्षेत्र के बुजुर्गो से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य,परिजनों,खाद्य सामग्री आदि के बारे में जानकारी ली और कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डायल 112 पर सूचना दें।पुलिस की और से हरसंभवन सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।

बस अड्डे को शहर से बाहर शिफ्ट करने के प्रस्ताव के विरोध में सड़क पर उतरे व्यापारी

प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि विकास के नाम पर तोड़फोड़ का समर्थन करते है-संजय त्रिवाल हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित महायोजना 2041 के अंतर्गत बस अड्डे को शहर से बाहर ले जाए जाने के विरोध में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने अपर रोड़ पर प्रदर्शन किया।विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए।विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि हरिद्वार पोराणिक तीर्थ स्थल है।हरिद्वार की भौगोलिक परिस्थितियां बिल्कुल अलग है।हरिद्वार के बाजार व गलियों से प्रशासन के आंकड़े जाते हैं।प्रतिवर्ष 12 दिन चलने वाले कावड़ मेले मे लगभग 4करोड़ यात्री हरिद्वार से जल भरकर जाते हैं।संजय त्रिवाल ने आरोप लगाया कि हरिद्वार की वास्तविक स्थिति का ज्ञान नहीं रखने वाले प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि विकास के नाम पर तोड़फोड़ का समर्थन करते है।ंहरिद्वार की कहावत है कि रात्रि में हरिद्वार में पत्थर यात्री बन जाते हैं।शाम आते ही दो पत्थर में बदल जाते हैं,यानी कि भीड़ एकदम आती है तथा स्नान कर लौट जाती है।उन्होंन...

बीएचईएल में ‘राजभाषा उत्सव’ का शुभारंभ

हरिद्वार। राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में बीएचईएल में राजभाषा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव का शुभारंभ एफबीएम सभागार में“निबंध प्रतियोगिता” के आयोजन के साथ किया गया,जिसमें 36कर्मचारियों ने प्रतिभागिता की।प्रतियोगिता का विषय था“वैश्विक स्तर पर हिंदी का विकास”।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाप्रबंधक (एफबीएम एंड डब्ल्यूटी) अमित कुमार शर्मा ने,सभी प्रतिभागियों को राजभाषा उत्सव की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि बीएचईएल हरिद्वार एक तकनीकी संस्थान होने के बावजूद,राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है। उल्लेखनीय है कि हरिद्वार प्रभाग में सितंबर माह,राजभाषा उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।इस दौरान कर्मचारियों के लिए विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं सहित विभागीय राजभाषा शील्ड एवं मूल रूप से हिंदी में सर्वाधिक कार्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राजभाषा उत्सव पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर वरि.उप महाप्रबंधक (राजभाषा) हरीश सिंह बगवार तथा उप प्रबंधक (राजभाषा) श्...

दिव्य और भव्य होगा हरिद्वार कुंभ का आयोजन - मुख्यमंत्री

सीएम ने दिए कुंभ से संबंधित सभी स्थायी प्रकृति के कार्य अक्टूबर 2026 तक पूरे करने के निर्देश हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हरिद्वार में कुम्भ मेला 2027 के भव्य आयोजन की सभी तैयारियां समय करते हुए स्थायी प्रकृति के कार्य अक्टूबर 2026 तक पूर्ण किये जाएं। कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर वर्गीकृत कर उन्हें पूर्ण किये जाए।सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्यों आगे बढ़ायें।बुधवार को सचिवालय में हरिद्वार कुंभ 2027 की तैयारी के क्रम में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें जिलाधिकारी हरिद्वार ,टिहरी,पौड़ी गढ़वाल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भव्य और दिव्य कुंभ का आयोजन कराना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि मेला संबंधित सभी कार्य विस्तारित क्षेत्र और मास्टर प्लान को ध्यान में रखकर किए जाएं।मास्टर प्लान में सभी सेक्टर,मार्ग,पार्किंग,घाट,कैम्प स्थलों को स्पष्ट तौर पर चिन्हित किया जाए,ताकि इसके अनुसार आवश्यक भूमि का अधिग्रहण करने के साथ ही संबंधित भूमि का अस्थायी उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।साथ ...

शक्ति, साहस और समर्पण के प्रतीक अमर बलिदानियों को शत-शत नमन

ऋषिकेश। मसूरी गोलीकांड की बरसी पर हम परमार्थ निकेतन से राज्य आंदोलन के उन वीर अमर सपूतों को नमन करते हैं,जिन्होंने उत्तराखण्ड के स्वप्न को साकार करने हेतु अपने प्राणों की आहुति दे दी। आज का दिन बलिदान की उस गाथा का स्मरण है,जिसने सम्पूर्ण समाज को संकल्प और साहस का संदेश दिया।मसूरी गोलीकांड उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन का वह अमर अध्याय है,जहाँ युवाओं,महिलाओं,बुजुर्गों और साधारण जनमानस ने अपनी अस्मिता की रक्षा के लिए असाधारण त्याग और साहस का परिचय दिया।उन वीर आंदोलनकारियों की शहादत ने यह सिद्ध कर दिया कि जब किसी समाज का जन-जन अपने अधिकार और पहचान के लिए उठ खड़ा होता है,तो कोई भी शक्ति उसे रोक नहीं सकती। जब हम स्वतंत्र उत्तराखण्ड में साँस ले रहे हैं,तब हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि इसकी नींव बलिदानियों के बलिदानों पर टिकी है। शहीदों ने केवल राज्य की माँग नहीं उठाई थी,बल्कि उन्होंने एक ऐसे उत्तराखण्ड का सपना देखा था,जो सशक्त,समृद्ध और आत्मनिर्भर हो,जहाँ पर्वतीय अंचल का हर युवा अवसर पाए,हर महिला सशक्त बने,और हर परिवार खुशहाल जीवन जी सके। बलिदानियों की शहादत हमारे लिए केवल इतिहास का हिस्सा नहीं है,ब...

कैंब्रियन हॉल स्कूल के अध्यक्ष कृष्णा राणा झूठे आरोपों से निर्दाेष साबित हुए

देहरादून। कैंब्रियन हॉल स्कूल के अध्यक्ष कृष्णा राणा पर उनकी बहन अमृता सिंह दहिया और उनके पति देवेंद्र दहिया द्वारा लगाए गए झूठे आरोपो को पुलिस और माननीय न्यायालय द्वारा दोष मुक्त करार दिया है।उनके द्वारा कृष्णा राणा का लगातार उत्पीड़न,जाली वसीयत,चोरी और संस्थागत विरासत को जानबूझकर नष्ट करने के प्रयास काफी सालो से चल रहे है। कैंब्रियन हॉल स्कूल को अपने कब्जे में लेने की लालसा में अमृता और देवेंद्र दहिया ने किसी भी हद तक जाने से परहेज नहीं किया,जो की कृष्णा राणा और अमृता दहिया की माता थी, के निधन के बाद से शुरू हुआ।असली घोटाला अवैध ट्रस्ट,डुप्लीकेट अकाउंट्स और पैसों के गबन का है,जो अमृता दहिया और उनके पति देवेंद्र दहिया ने अंजाम दिया है।उन्होंने“रानी चंद्रा राज्य लक्ष्मी राणा ट्रस्ट”नाम से एक फर्जी ट्रस्ट बनाया और अलग बैंक खाते खोलकर फंड को डायवर्ट किया। स्टेपिंग स्टोन स्कूल,जिसके वे खुद वैध स्थायी सदस्य हैं,की संपत्ति पर भी अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया। शिक्षा विभाग इस पूरे मामले की जांच कर रहा है। मार्च 2025 में उन्होंने हाईकोर्ट में यह झूठा दावा करते हुए स्टे याचिका दायर की कि अमृता ...

राष्ट्रपति भवन पहुंची गौरादेवी जन्म शताब्दी वर्ष मनाए जाने की गूंज, दायर हुई याचिका

हरिद्वार। चिपको आंदोलन की प्रणेता गौरादेवी के जन्म शताब्दी वर्ष 2025 को व्यापक रूप से मनाए जाने हेतु ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा जनाभियान संचालित किया जा रहा है,जिसके तहत मार्च माह में चिपको चेतना यात्रा निकालकर पूरे उत्तराखंड में गौरा देवी जन्म शताब्दी महोत्सव आयोजित करने का बिगुल बजाया गया। वृक्षों से चिपककर उनकी रक्षा करने वाली आदिवासी महिला माता गौरादेवी चिपको आंदोलन के रूप में पर्यावरण संरक्षण के संदेश को देश दुनिया तक पहुंचाकर वृक्षांदोलन की प्रणेता बनीं,उनके पर्यावरणवादी त्याग और समर्पण को ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने गंभीरता से लेकर भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार के सम्मुख गौरा देवी के जन्म शताब्दी वर्ष को स्मृतिपरक बनाए जाने का आहवान किया। राष्ट्रपति के समक्ष याचिका प्रस्तुत कर वर्ष 2025 को गौरादेवी जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाए जाने की मांग की गई,जिसे स्वीकार कर भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी हुए हैं। यह जानकारी पिटिशनर ग्रीन मैन ऑफ इंडिया विजयपाल बघेल ने दी। ग्रीनमैन विजयपाल बघेल ने बताया कि पिटीशन के माध्यम से चिपको स्मृति गांव रैणी को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर...

गणेश उत्सव भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक है

हरिद्वार। आशुतोष विहार,निकट डिवाइन लाईट स्कूल,जगजीतपुर, में पीयूष कुमार ने अपने निवास में गणेश महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया।उन्होंने अपने निवास में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर समस्त कालोनीवासियों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया।गणपति विसर्जन के दिन राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति की पूर्व राष्ट्रीय सचिव रेखा नेगी उपस्थित रही।उन्होने कहा कि गणेश उत्सव भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक है।यह पर्व समाज में एकता,भाईचारे और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देता है।उन्होंने कहा की यह पर्व आस्था,आनंद और सामूहिक उत्सव का प्रतीक है,यह त्योहार हमें सिखाता है कि कठिनाइयों से घबराना नहीं चाहिए,बल्कि धैर्य और विश्वास से हर बाधा को पार किया जा सकता है पीयूष कुमार ने कहा कि गणेश जी विघ्नहर्ता एवं बुद्धि प्रदाता के रूप में माने जाते है,इसलिए यह उत्सव विद्यार्थियों के लिए बहुत जरूरी है,विद्यार्थियों को ज्ञान प्राप्ति के लिए गणेश जी की पूजा अर्चना करना चाहिये सभी कालोनीवासियों ने मिलकर गणपति जी का विसर्जन प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान में मिलकर किया। इस अवस...

गुकाविवि के कर्मचारियों का आंदोलन 58वें दिन भी जारी

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में कर्मचारियों द्वारा जारी आन्दोलन मंगलवार को भी 58वे दिन जारी रहा। मंगलवार को पूर्ण जारी हडताल के चौथे दिन कर्मचारियों ने भारी बरसात के बीच केंद्रीय कार्यालय परिसर स्थित धरना स्थल पर एकत्रित होकर अपना विरोध प्रकट किया। इस अवसर पर कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि लम्बे समय से कर्मचारी संघर्षरत्त है तथा धरने स्थल पर संगठित है। यह एकता ही हमारी जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी।उन्होंने कर्मचारियों से कहा की आप सबकी एकजुटता के चलते आन्दोलन को विफल करने की दिशा में लगे लोग कई बार मुह की खाकर बैठे है।आप सभी की एकता व संघर्ष ही हमारी जीत का परिचायक है।जल्द ही आने वाले दिनों मे हम सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मे सफल होंगे। विदित हो की गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के कर्मचारी विश्वविद्यालय मे यू.जी.सी अधिनियम 2023 लागू कराये जाने की मांग को लेकर आन्दोलनरत हो।

पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता ने ली जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष के स्वास्थ्य की जानकारी

हरिद्वार।पूर्व विधायक एवं राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रामकुमार वालिया ने जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया के जगजीतपुर स्थित आवास पर पहुंचकर उनका हाल जाना।राकेश वालिया पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। मंगलवार को पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल और वरिष्ठ भाजपा नेता रामकुमार वालिया कार्यकर्ताओं के साथ राकेश वालिया के आवास पर पहंुचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और मां गंगा से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।देशराज कर्णवाल एवं रामकुमार वालिया ने कहा कि राकेश वालिया हरिद्वार की पत्रकारिता के मजबूत स्तंभ हैं।मां गंगा से प्रार्थना है कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे। राकेश वालिया और उनके परिवार ने देशराज कर्णवाल व रामकुमार वालिया का स्वागत कर आभार जताया।राकेश वालिया ने कह कि सभी की दुआओं से वह जल्द ही पत्रकारिता के अपने कार्यक्षेत्र में सक्रिय होंगे।इस दौरान मनोज कुमार चौहान ,दिनेश वालिया,डीपी सिंह,ललित वालिया,कमल राजपूत,अमित वालिया,नितिन वालिया, चंदन सैनी,सोनू आदि ने भी राकेश वालिया के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। 

स्वामी कैलाशानंद गिरी ने किया एक ईश्वर ऐप का शुभारंभ

हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद महाराज ने श्रीदक्षिण काली मंदिर में युवा उद्यमी समृद्धि बजाज और रश्मि बजाज के ईश्वर ऐप का शुभारंभ किया। एक ईश्वर ऐप परंपरा और तकनीक का अनोखा संगम है,जो हर भक्त को भक्ति से जोड़ने का नया डिजिटल मार्ग प्रदान करता है। ऐप श्रद्धालुओं को फिजिकल और वर्चुअल दर्शन की बुकिंग,लाइव आरती,पूजा स्ट्रीमिंग,प्रसाद,पूजा सामग्री की होम डिलीवरी,पंचांग,राशिफल,भजन और भक्ति संगीत आदि की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करेगा।समृद्धि बजाज ने कहा कि आज के युवाओं के लिए तकनीक जीवन का हिस्सा है।हमने यह पहल इसलिए की ताकि भक्ति भी उसी सहजता से जीवन में बनी रहे।एक ईश्वर’के माध्यम से हर भक्त कहीं से भी भगवान से जुड़ सके।रश्मि बजाज ने कहा कि एक ईश्वर सिर्फ एक ऐप नहीं,यह सेवा है। हमारा उद्देश्य है कि हर घर में मंदिर जैसी शांति का अनुभव हो। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि यह पहल तकनीक और परंपरा का आदर्श संगम है।यह ऐप भक्तों को उनकी आस्था से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य करेगा।रघुनाथ राजाराम येमुल ने कहा एक ईश्वर एक अनूठी पहल है जो नवाचार के जरिए भक्ति को जीवित रखेग...

बजरंग दल एवं अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने किया संगठन विस्तार सम्मेलन का आयोजन

हरिद्वार।राष्ट्रीय बजरंग दल और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में संगठन विस्तार सम्मेलन का आयोजन किया गया।राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष ठाकुर विशाल सिंह राणा की अध्यक्षता में बहादराबाद में आयोजित सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।इस दौरान संगठन का विस्तार करते हुए ठाकुर विशाल सिंह राणा ने दीपक शर्मा को बहादराबद ब्लॉक अध्यक्ष,राजा चौहान ब्लॉक महामंत्री,कंवरपाल राणा व नरेंद्र सिंह को हरिद्वार नगर महामंत्री,दिनेश यादव को उपाध्यक्ष,सागर कुमार को महदूद नगर अध्यक्ष,निखिल राजपूत मंत्री,राजा ठाकुर,शोभित कौशिक को उपाध्यक्ष व सचिन चौहान को मीनाक्षीपुरम, महादेवपुरम,नेहरू कालोनी खंड अध्यक्ष मनोनीत किया।ठाकुर विशाल सिंह राणा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि सनातन धर्म की रक्षा,लव जिहाद के विरुद्ध संघर्ष,गौ रक्षा एवं सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई आदि के मामलों में संगठित होकर कार्य करें।सम्मेलन के दौरान विशाल राणा ने वीडियो कॉल के माध्यम से क्षत्रिय करणी सेना के वरिष्ठ युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र सिंह राणा का कार्यकर्ताओं से...

गंगा की उपादेयता और स्वच्छता की अपरिहार्यता को देश की आवश्यकता

दिव्य गंगा महोत्सव में बोले विशेषज्ञ  हरिद्वार।रामभद्राचार्य विश्वविद्यालय,चित्रकूट के कुलपति डा.शिशिर पाण्डेय ने कहा कि गंगाजल से नित्य स्नान करने पर विभिन्न रोगों से छुटकारा प्राप्त होता है।दिव्य गंगा सेवा मिशन और उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्याल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दिव्य गंगा महोत्सव के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए डा.शिशिर पांडेय ने कहा कि ऐसे आयोजन की सार्थकता को और अति व्यापक स्वरूप में जनांदोलन का रूप धारण करना चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय,देहरादून के कुलपति डॉ.अरुण त्रिपाठी ने कहा कि आधुनिक चिकित्साशास्त्र इस बात की पुष्टि करता है कि गंगाजल में अनेक प्रकार के रोगों और व्याधियों को समाप्त करने का नैसर्गिक औषधीय गुण है।विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्वामी आशुतोष महाराज ने कहा कि गंगा के तटीय क्षेत्रों की संस्कृति विरासत आदिकाल से अन्य नदियों के किनारों पर पनपने वाली सभ्यताओं से आज भी श्लाघनीय है। यह संस्कारों की परिमार्जक और अंतर्मन की शुद्धि का साधन है। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में देशभर से आए...

एनडीपीएस मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।फिरोज पुत्र निसार निवासी ग्राम कासमपुर बुड्डा हेडी थाना पथरी ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहा था।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार उसके ठिकानों पर दबिश दी।लेकिन वह हाथ नहीं आया।आरोपी फिरोज की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई नवीन नेगी,कांस्टेबल मनोज डोभाल, नरेंद्र राणा,नवीन क्षेत्री शामिल रहे। 

बारिश के चलते स्कूल कालेजों में छुट्टी घोषित कर ऑनलाइन क्लास चलाने की मांग

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्य सचिव और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर लगातार हो रही बारिश को देखते हुए स्थिति सामान्य होने तक स्कूल कालेजों में छुट्टी घोषित करने व ऑनलाइन क्लास चलाने की मांग की है। सुनील सेठी ने कहा कि भारी बारिश के अलर्ट के बावजूद मंगलवार को स्कूल खुले रहे। जिससे सवेरे से ही भारी बरसात बच्चों के साथ अभिभावकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सेठी ने कहा कि लगातार हो रही बरसात को देखते हुए प्रशासन को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से स्कूलों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करना चाहिए।स्कूलों में मैदान,ंछतों की स्थिति और बसों की जांच मुख्य रूप से की जानी चाहिए।प्राकृतिक आपदाओं के दौर में किसी भी चूक का नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।सेठी ने कहा कि अभिवावकों को भी जागरूक होना चाहिए। बारिश के समय छोटे बच्चों को स्कूल भेजने से बचंे एवं स्कूलों की परिस्थिति सहित स्कूल वाहनों की सुरक्षा का भी स्वयं ध्यान रखें।बरसात के कारण सड़को में हो रहे गड्ढों का ध्यान रखते हुए बच्चों को दोपहिया वाहन,साइकिल से स्कूल भेजने का जोखिम न उठाए।मांग करने वालो में मुख्य रूप से प्र...

स्वास्थ्य विभाग की टीम की कार पर गिरा भारी भरकम बोल्डर,बाल बाल बचे तीन लोग

हरिद्वार। न्यायिक कार्य से नैनीताल हाईकोर्ट जा रही स्वास्थ्य विभाग की टीम की गाड़ी पर भारी भरकम बोल्डर गिरने से ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक कालेज के चिकित्सक एवं रेडक्रास के सचिव डा.नरेश चौधरी,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुभाष कुमार और श्याम कुमार घायल हो गए।तीनों को उपचार के लिए हल्द्वानी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार सवेरे की है।डा.नरेश चौधरी,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुभाष कुमार और श्याम कुमर के साथ न्यायिक कार्य से कार से नैनीताल हाईकोर्ट जा रहे थे। काठगोदाम और नैनीताल के बीच अचानक पहाड़े से भारी भरकम बोल्डर कार पर आ गिरा।जिसमें डा.नरेश चौधरी समेत तीनों घायल हो गए। घटना इतनी खतरनाक थी कि कार के एयर बैग तक खुल गए। घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए बेस अस्पताल हल्द्वानी भर्ती कराया गया।सीएमओ डा.आरके सिंह ने बताया कि बेस अस्पताल हल्द्वानी के चिकित्सकों से इस संबंध में वार्ता हुई है।चिकित्सकों के अनुसार स्वास्थ्य तीनों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

सीआईआर पोर्टल के माध्यम से पुलिस ने बरामद किए चार मोबाइल फोन

फोन वापस मिलने पर स्वामियों ने जताया पुलिस का आभार हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने गुम हुए चार मोबाइल फोन सीआईआर पोर्टल के माध्यम से बरामद कर फोन स्वामियों के सुुुपुर्द कर दिए।गुम हुए फ़ोन मिलने की उम्मीद छोड़ चुके मोबाइल स्वामियों ने पुलिस को आभार जताया है।एसएसपी ने चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए गठित सीआईआर पोर्टल पर शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली नगर पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से खोए हुए चार मोबाइल फोन की रिकवरी की है।उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश और हरियाणा से बरामद हुए मोबाइल फोन की कीमत लगभग 91,500रूपए है।गुम हुए फोन मिलने की आस खो बैठे मोबाइल स्वामियों विकास सिरोही पुत्र अमर वीर सिंह निवासी मवाना मेरठ उत्तर प्रदेश,चिराग पुत्र महावीर बोरा निवासी हिसार हरियाणा,आयुष जायसवाल पुत्र प्रवीण जायसवाल निवासी अलीगढ़ जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश व नितिन सक्सेना पुत्र महेश सक्सेना निवासी लखनऊ ने फोन वापस मिलने पर पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए आभार जताया। 

शिकार करने जंगल जा रहे तीन आरोपी बंदूक सहित गिरफ्तार

हरिद्वार। थाना बुग्गावाला पुलिस ने शिकार करने ंजंगल जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से 12बोर की देशी बंदूक,1 जिंदा कारतूस व 3खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसआई सुनील रमोला,एसआई बिक्रम सिंह बिष्ट,हेडकांस्टेबल गोपाल कुमार,कांस्टेबल हरिओम ने बुधवाशहीद पुल के पास चेकिंग के दौरान तीन संदिग्धों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से देशी बंदूक व कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राजकुमार पुत्र अतर सिंह,अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश व संदीप सिंह पुत्र सुक्कड़ निवासी बुधवाशहीद बताए।बताया कि वे जंगल में शिकार करने जा रह थे। इसके बाद पुलिस ने तीनांें को गिरफ्तार कर लिया। 

ज्वालापुर के बहुचर्चित डबल मर्डर केस के आरोपियो को आजीवन कारावास की सजा

हरिद्वार। ज्वालापुर के बहु चर्चित डबल मर्डर कांड के आरोपियों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र दत्त ने दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं साढे़ पांच लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।जिला शासकीय अधिवक्ता इंद्रपाल बेदी एवं विशेष लोक अभियोजक एससी एसटी एक्ट धर्मेश कुमार ने बताया कि 3 अक्टूबर 2015 की रात करीब साढ़े नौ बजे ज्वालापुर के कड़़च्छ निवासी पंकज अपने दोस्तो कार्तिक व रोहित उफ़ बंटी के साथ पैदल शास्त्री नगर मार्केट की तरफ जा रहा था।रास्ते में आरोपी आशीष मेहता ने अपने पिता की दुकान के बाहर अपने भाई चिन्नु मेहता,महेश मेहता एवं सचिन पुत्र रमेश व अरुण पुत्र छत्रपाल तथा कुछ अन्य लोगों के साथ एक राय होकर पुरानी कहासुनी के चलते पंकज व उसके दोस्तों को देखते ही गाली गलौज करना शुरू कर दिया था। पंकज ने गाली देने से मना किया तो सभी लोगों ने मिलकर चाकू, खुखरी व अन्य धारदार हथियारों से जान से मारने की नीयत से तीनों पर हमला कर दिया था।जिससे पंकज व कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई थी।जबकि रोहित उर्फ बंटी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल रोहित उर्फ बंटी को इलाज के लिए हायर सेंटर जॉली ग्रांट हॉस्पिटल रेफर...

ग्रामोत्थान परियोजना के तहत स्थापित बीज बैंक का सीडीओ ने किया निरीक्षण

हरिद्वार। हरिद्वार जनपद के नारसन विकासखंड में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के सहयोग से स्थापित बीज बैंक का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे द्वारा किया गया।यह बीज बैंक नारसन के मखदुमपुर में स्थित नारी शक्ति सीएलएफ में स्थापित है। निरीक्षण के दौरान,सीडीओ श्रीमती आकांक्षा कोण्डे ने बीज बैंक के प्रमाणीकरण (सर्टिफिकेशन) पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने सीएलएफ की महिला सदस्यों के साथ बातचीत की और फसलों की उपज तथा बीजों की गुणवत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि प्रमाणीकरण से बीजों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता सुनिश्चित होगी,जिससे किसानों को बेहतर उपज मिलेगी।सर्टिफिकेशन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए,सीडीओ ने जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना और खंड विकास अधिकारी सुभाष सैनी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि समय पर प्रमाणीकरण होने से यह बीज बैंक अपनी पूर्ण क्षमता से काम कर पाएगा और स्थानीय किसानों को लाभ पहुंचा सकेगा।इस महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान,मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे के साथ सह...

शिक्षा ही है भविष्य;हर बेटी को शिक्षा सुरक्षा लिए जिला प्रशासन संकल्पबद्ध -जिलाधिकारी

 बीते दिवस डीएम से मिली थी बालिकाएं;ऑन द स्पॉट स्कूल में दाखिल; देहरादून। जिला प्रशासन द्वारा असहाय व्यथित भटकते जीवन में उम्मीद एवं आशा व  शिक्षा की किरण दिखाने का कार्य निरंतर जारी है,जहां 03बेटियों को स्कूल में दाखिला दिलाया वहीं 1 बेटी को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर सेवायोजित करने की तैयारी है। विगत जनता दर्शन में 03 छोटी बहनों की बड़ी बहन सरिता ने जिलाधकारी संविन बसंल से अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि उनकी माता की डूबने से मृत्यु हो गई है,पिता कुछ कामधन्धा नही करते 03 बहनों की शिक्षा-दीक्षा विवाह तक की जिम्मेदारी उन पर है तथा फीस देने के पैसे नही हैं बहनों की स्कूल की शिक्षा छूट गई है।सरिता ने जिलाधिकारी से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को 03बहनों को स्कूल में दाखिला दिलाने तथा जीएम डीआईसी को सरिता को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर सेवायोजित करने तथा कृत कार्यवाही से अवगत कराने को निर्देशित किया।जिलाधिकारी के निर्देश पर सरिता की 3 बहनों को रा.प्रा.वि.लाडपुर,रायपुर में प्रवेश दिलाया गया है,जिसकी पुष्टि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने की है। सर...

हर ब्लाक, तहसील में मौजूदा स्थिति पर प्रशासन की नजर, डीएम ले रहे पल पल का अपडेट

 देहरादून में दो दिनों से भारी बारिश, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन देहरादून।देहरादून में विगत दो दिनों से भारी बारिश का कहर जारी है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन पूरी सजगता के साथ दिन रात अलर्ट है।जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों पर नदी नालों के किनारे रह रहे लोगों को सजग कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर बने रहने की सलाह दी जा रही है। जिले के सभी स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों को एहतियातन 01 और 02 सितंबर को बंद रखा गया। जिलाधिकारी के निर्देशों पर अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) केके मिश्रा प्रत्येक तहसील और विकासखंडों में मौजूदा हालात की पल-पल जानकारी ले रहे है।सभी तहसील एवं ब्लाक में अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है।जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार त्रिवेणी घाट में गंगा नदी वर्तमान में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।जबकि यमुना और टोंस नदी खतरे के निशान से नीच है।यहां पर लोगों को नदी किनारे न जाने और नदी से दूर सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी जा रही है। वहीं वर्षा के आंकड़ों पर नजर डाले तो चकराता में 35एमएम,कालसी में 32एमएम, हाथीबडकला में 21.5एमएम,मसूरी में 36.5एमएम,...

आपदा की घड़ी में जनसेवा की मिसाल बने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

आपदा से प्रभावित हर परिवार को सरकार यथासंभव सहायता प्रदान करेगी-पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टर के माध्यम से जलमग्न क्षेत्रों तक पहुँचकर किया स्थलीय निरीक्षण  हरिद्वार। राज्य में जारी भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा के चलते उत्पन्न संकट की स्थिति के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को सबसे पहले हरिद्वार जिले के लक्सर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचे। मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टर के माध्यम से ग्रामीण और जलमग्न क्षेत्रों तक पहुँचकर स्थलीय निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं।मुख्यमंत्री धामी ने मौके पर उपस्थित जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन अधिकारियों को तत्काल राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों की सुरक्षा,आवास,भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं की सुनिश्चित व्यवस्था की जाए और राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में हर प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है।हम हर संभव सहायता उपलब्ध कराएँगे और बचाव कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।आपद...

भारी बारिश के बावजूद जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में सुनी फरियादियों की समस्यायें

122 शिकायतें करायी गयी दर्ज,अधिकांश का मौके पर निस्तारण बैंक नही लौटा रहा रजिस्ट्री;सीडीओ एवं जीएम डीसीबी को 03दिन भीतर कार्यवाही के निर्देश किराएदार द्वारा प्रताड़िता को विधिक सहायता;वकील;बुजुर्ग को वृद्धावस्था पेंशन मौके पर  देहरादून।जिलाधिकारी सविन बसंल ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम में जनसमस्याएं सुनी। भारी बारिश के बावजूद बडी संख्या में फरियादी जनता दर्शन में पहुंचे। जनता दरबार में पहुंचे अधिकांश फरियादियों ने भूमि और घरेलू विवाद के मामले प्रमुखता से रखे।इसके अतिरिक्त मुआवजा,आर्थिक सहायता,पेयजल,एमडीडीए,नगर निगम, पुलिस,शिक्षा,रोजगार आदि से जुड़ी 122समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी।जिनमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर निराकरण कर दिया। सहसपुर निवासी विधवा महिला यशोदा देवी ने बताया साहब बैंक धोखाधड़ी कर रहा है,रजिस्ट्री नही लौटा रहा। मेरे स्व.पति ने 10लाख का लोन लिया था,उनकी मृत्यु से पहले उन्होंने 03तीन लाख से अधिक ऋण जमा कर लिया था।इसके बाद बैंक द्वारा डराने पर किसी तरह मैंने अपने रिश्तेदारों से मदद लेकर 9.30लाख बैंक का ऋण जमा कर दिया है,लेकिन...

किसानों के फसलों की क्षति का मुआवजा त्वरित उपलब्ध किया जाए-कृषि मंत्री गणेश जोशी

हरिद्वार। भारी वर्षा एवं अतिवृिष्ट के कारण किसानों की फसलों के क्षति का आंकलन एवं उन्हें उपलब्ध कराये गये मुआवजा के सम्बन्ध में कृषि मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में सीसीआर सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।बैठक में जनपद में किसानों की फसलों की क्षति के सम्बन्ध दिये गये मुआवजा के सम्बन्ध में जानकारी ली।कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मुख्य कृषि अधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनपद में भारी वर्षा एवं अतिवृष्टि के कारण जो भी फसलों को नुकसान होता है उसका तत्काल आंकलन करते हुए किसानों को क्षति का मुआवजा तत्काल उपलब्ध कराया जाय।उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि किसी भी कृषक की पशु एवं भवन सम्पत्ति को नुकसान होता है तो उसे तत्काल नियमानुसार शासन द्वारा निर्धारित सहायता धनराशि उपलब्ध कराया जाय।उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिये है कि जनपद के अधिक से अधिक किसानों के फसलों का बीमा कराया जाय इसके लिए उन्होंने किसानों को बीमा कराने के लिए भी व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक किसानों को बीमा के लिए प्रोत्साहित करें।बैठक में उन्होंने य...

एनयूजेआई हरिद्वार के नरेश गुप्ता बने अध्यक्ष ,संदीप रावत महामंत्री

हरिद्वार। देश में पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की हरिद्वार इकाई के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। वरिष्ठ पत्रकार नरेश गुप्ता को हरिद्वार इकाई का जिलाध्यक्ष और संदीप रावत को जिला महासचिव चुना गया है। दोनों नव निर्वाचित पदाधिकारिर्यों ने सभी साथियों को साथ लेकर पत्रकारों के हितों की रक्षा करने तथा मिलजुल कर सभी के हित में काम करने का संकल्प दोहराया।निवर्तमान अध्यक्ष आदेश त्यागी की अध्यक्षता और महासचिव डॉ.शिवा अग्रवाल के संचालन में प्रेस क्लब सभागार में संपन्न महासभा की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे ने अध्यक्ष पद पर नरेश गुप्ता तथा जिला महामंत्री के रूप में संदीप रावत के नाम की घोषणा की,सभी ने ध्वनिमत से स्वागत किया। इस दौरान दोनों पदाधिकारियो का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।इससे पहले बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी ने कहा कि 2वर्ष पूर्व जिन उद्देश्यों को लेकर उन्होंने जिला महामंत्री डॉक्टर शिवा अग्रवाल के साथ अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी आज गर्व के साथ कहना पड़ रहा है कि सभी साथियों से मिले सहयोग के चलते संगठन को चलाने ...

शांतिकुंज में पांच दिवसीय कन्या कौशल प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में सोमवार से पांच दिवसीय कन्या-किशोर कौशल प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ हुआ।महिला मंडल की प्रमुख शैफाली पण्ड्या एवं ओडिसा जोन के भाइयों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।प्रशिक्षण शिविर में ओडिशा प्रांत से आए 200से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।शिविर के दौरान कुल 22सत्र आयोजित किए जाएंगे,जिनमें प्रतिभागियों को शारीरिक,मानसिक,सामाजिक एवं आध्यात्मिक विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए महिला मंडल की प्रमुख शैफाली पण्ड्या ने कहा कि नारी ममता, त्याग व सहानुभूति की प्रतिमूर्ति है।समाज में उसकी भूमिका केवल एक परिवार तक सीमित नहीं,अपितु पूरे समाज के निर्माण में है।उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से आह्वान किया कि वे समाज में संस्कारित पीढ़ी के निर्माण हेतु स्वयं को समर्पित करें।उन्होंने कहा कि आज की कन्याओं और किशोरों को स्वयं के प्रति जागरूक होना चाहिए और अपनी प्रतिभा को निखारने की दिशा में सक्रिय प्रयास करने चाहिए।उन्होंने जीवन मूल्यों एवं आत्म-रक्षा के मह...

ईष्ट देवताओं का रूप धारण कर फिल्मी गानों पर नाचने वालों पर लगाया जाए प्रतिबंध: पंडित अधीर कौशिक

हरिद्वार। श्रीअखण्ड परशुराम अखाड़ा ने ईष्ट देवताओं का रूप धारण कर फिल्मी गानों पर नाचने वालों पर प्रतिबंध लगाने की मांग शासन प्रशान से की।जल्द ही इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो इसका विरोध किया जाएगा।अखाड़ा के पदाधिकारियों के माध्यम से मंदिरों में पोस्टर बैनर के माध्यम से जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान श्रीअखण्ड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि ईष्ट देवताओं का स्वरूप धारण कर धार्मिक मंचों पर प्रदर्शन करना बहुत गलत है।वर्तमान समय में जिस प्रकार त्यौहारों पर सार्वजनिक शोभा यात्राओं जागरण एवं भजन संध्याओं में ईष्ट देव का स्वरूप धारण कर नृत्य कराया जाता है।धार्मिक भावनाओं को आहत हो रही है।युवाओं एवं बच्चों में ईष्ट देवताओं के प्रति कहीं न कहीं असम्मान की भावना उत्पन्न होती है।जो आगे चलकर कर समाज में विकृत मानसिकता को जन्म देती है। पंडित अधीर कौशिक ने समाज से भी जागरूक रहनें की अपील की है।श्रीअखण्ड परशुराम अखाड़ा के संरक्षक बाबा हठयोगी ने कहा कि ऐसी भी जानकारियां मिल रही है कि सार्वजनिक शोभा यात्राओं,जागरण और भजन सं...

बैंक एवं ज्वेलरी शॉप पर हरिद्वार पुलिस की लगातार सतर्क निगरानी

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंन्द्र सिह डोबाल द्वारा जनपद के समस्त थाना कोतवाली प्रभारियों को बैंक ज्वेलरी शॉप एवं अन्य संवेदनशील प्रतिष्ठानों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।निर्देशों के क्रम में पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जा रही है। इस दौरान दुकानों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों का जायजा लिया एवं ज्वैलरी शॉप संचालकों के संपर्क नंबर एकत्र भी किए तथा पुलिस व व्यापारियों के बीच आपसी तालमेल स्थापित कर सतर्कता को बढ़ाना जैसे कदम उठाए जा रहे हैं।ताकि आपराधिक घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।

खटीमा, मसूरी के शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि

हरिद्वार। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड परिवार के सदस्यों ने  प्रेम नगर स्थित अग्रसेन घाट पर एकत्रित होकर उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन की लड़ाई में वर्ष 1994 तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार की वीभत्स पुलिसिया कार्रवाई में उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों पर हुई पुलिस गोलीबारी में जिला उधमसिंह नगर खटीमा में एक सितंबर को सात राज्य आंदोलनकारी व मसूरी देहरादून में 2 सितंबर को 6राज्य आंदोलनकारी शहीद को वीरगति को प्राप्त हुए थे। वीभत्स हादसे को याद करते हुए राज्य आंदोलनकारियों की रुह कांप जाती है। उन शहिद आंदोलनकारियांे की शहादत को याद करते हुए ओर उत्तराखंड में आ रही प्राकृतिक आपदाओं में धराली व थराली तथा मनसा देवी मंदिर आदि प्राकृतिक आपदाओं में अपनी जान गवाने वालों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर गंगा तट पर दीपदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान समिति के जिला अध्यक्ष सूर्य कांत भट्ट,राज्य आंदोलनकारी नेत्री कमला पांडे,सरिता पुरोहित ,विमला नैनवाल,रामप्रसाद जखमोला,राजेश गुप्ता,नत्थी लाल जुयाल,आनंद सिंह नेगी,रोहित प्रताप सिंह,आरएस...

सही आहार ही सही विचार और स्वस्थ राष्ट्र की आधारशिला-स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने अपने संदेश में कहा कि सात्विक,संतुलित और शुद्ध भोजन जीवन की संजीवनी है। यह शरीर को ऊर्जा,बल और रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है,वहीं मन को शांति और आत्मा को निर्मलता का अनुभव कराता है। आहार,आयु और आरोग्य का आधार है। वास्तव में, सात्विक आहार ही स्वस्थ जीवन और सशक्त राष्ट्र की कुंजी है।भारत में प्रतिवर्ष 1 से 7 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जाता है।वर्ष 2025 की थीम है“सही खाओ,उत्तम जीवन पाओ।”यह केवल एक नारा नहीं,बल्कि जीवन जीने की संजीवनी है।इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग में संतुलित और पौष्टिक आहार के महत्व को रेखांकित करना,कुपोषण की चुनौतियों का समाधान करना तथा जीवनशैली-जनित रोगों से बचाव हेतु जन-जागरूकता फैलाना है।भारत आज भी कुपोषण,एनीमिया और मोटापे जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा है।ऐसे में यह अभियान एक सामूहिक प्रयास है,जो स्वस्थ भारत,समर्थ भारत के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।आज जब आधुनिक जीवनशैली में फास्ट फूड,जंक फूड और प्रसंस्कृत भोजन का चलन बढ़...

सेना और संत देश की सेवा अपने-अपने तरीके से करते हैं-स्वामी रामदेव

पतंजलि का सेना के साथ ऐतिहासिक अनुबंध हरिद्वार। भूतपर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) हेतु भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग तथा पतंजलि योगग्राम के मध्य ऐतिहासिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए,जिसके तहत भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों का निःशुल्क उपचार अब पतंजलि में हो सकेगा।इस अनुबंध के तहत भूतपूर्व सैनिक और उनके परिजनों पर योग,आयुर्वेद और नेचरोपैथी में होने वाले उपचार खर्च की कोई सीमा नहीं होगी,वे निःशुल्क उपचार करा सकेंगे।इससे करीब 60 लाख भूतपूर्व सैनिक और परिवार लाभान्वित होंगे। भारतीय सेना के विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित और उत्तराखंड सब एरिया (जेओसी) के मेजर जनरल एमपीएस गिल और स्वामी रामदेव ने एमओयू पर हस्ताक्षर के उपरांत फाइलों का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्वामी रामदेव ने उन्होंने कहा कि सेना और संत एक तरह से देश की सेवा अपने-अपने तरीके से करते हैं।पतंजलि को सेना की सेवा का सौभाग्य मिला इसके लिए उन्होंने भारतीय सेना का आभार जताया।उन्होंने मेजर जनरल श्री गिल से अनुरोध किया कि जो अनुबंध सेना और पतंजलि में भूतपूर्व सैनिकों के उपचार के लिए किया गय...