Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2025

स्वर्गीय श्रीमहाराज सिंह भाटी की 16वीं पुण्यतिथि पर समष्टि भंडारा संपन्न

हरिद्वार।उत्तरी क्षेत्र स्थित सप्तसरोवर में परम शाश्वत गीता धाम में स्वर्गीय श्री महाराज सिंह भाटी की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी द्वारा समष्टि भंडारे का भव्य आयोजन किया गया।इस पावन अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता परम शाश्वत गीता धाम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर डॉक्टर स्वामी शाश्वतानंद गिरि महाराज ने की,जबकि मंच संचालन श्रीमहंत देवानंद सरस्वती ने किया।महामंडलेश्वर डॉक्टर स्वामी शाश्वतानंद गिरि महाराज ने इस अवसर पर आश्रम परिसर में एक भव्य गीता मंदिर के निर्माण का संकल्प लिया।उन्होंने बताया कि इस मंदिर में श्रीमद्भगवद्गीता के अठाहरह अध्यायों का जीवंत दर्शन श्रद्धालुओं को कराया जाएगा,जिससे आध्यात्मिक जागरूकता को बल मिलेगा।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्रीमनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने अपने संदेश में आयोजन की सराहना करते हुए दिवंगत महाराज सिंह भाटी को श्रद्धांजलि अर्पित की।पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने भी अपने उद्बोधन में स्वर्गीय भाटी जी के धार्मिक योगदानों को स्मरण करते हुए आयोजन की सफलता हेतु आ...

उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए डीएम सविन बंसल को किया सम्मानित

देहरादून।जिलाधिकारी सविन बंसल मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते है।विगत एक साल से जिलाधिकारी के पद पर कार्य करते हुए उन्होंने जनहित में अनेक उत्कृष्ट निर्णय लिए है। मानव सेवा को समर्पित उनके उत्कृष्ट कार्यशैली से आज हर कोई प्रभावित है। जिलाधिकारी सविन बंसल की उत्कृष्ट कार्यशैली और असाधारण निर्णयों के लिए शनिवार को उत्तराखंड भूकानून अभियान के सदस्यों ने डीएम कार्यालय में एकत्रित होकर जिलाधिकारी को सम्मानित किया।उत्तराखंड भूकानून अभियान के सदस्यों ने डीएम को सरकारी भूमी पर अतिक्रमण के विरुद्ध त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने और जनहित में उनके द्वारा लिए जा रहे असाधारण और प्रशंसनीय निर्णयों के लिए अभिनंदन पत्र,पुष्पगुच्छ और शाल भेंटकर सम्मानित किया। भू-क़ानून अभियान उत्तराखंड (2016) के संस्थापक/मुख्य संयोजक शंकर सागर ने कहा कि डीएम सविन बंसल ऐसे अधिकारी है,जो गरीब जनता की आवाज़ को सुनकर तुरंत उनकी समस्याओं का निस्तारण कर रहे है।जनता ख़ुश होकर ऐसी अधिकारीयों का साथ चाहती हैं। इतिहास में ऐसे अधिकारियों की संख्या ऊगली में गिनी जा सकती हैं।आज देहरादून नहीं अपितु पूरे उत्तराखंड में उनके जनहितार...

लखवाड व्यासी,त्यूनी प्लासू परियोजना सिर्फ हमारे जिले ही नहीं,उत्तरी भारत के लिए महत्वपूर्णः - डीएम

मुआवजा वितरण, संपत्ति मूल्यांकन, क्षति गणना हो जानी चाहिए 15 सितंबर तक पूर्णः- डीएम  देहरादून। लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना में प्रभावित परिवारों को भुगतान की जाने वाली अनुग्रह राशि और त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना हेतु प्रस्तावित भूमि अर्जन को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि लखवाड़ परियोजना से प्रभावित लोगों को तत्काल अनुग्रह राशि का वितरण सुनिश्चित किया जाए।साथ ही त्यूनी-प्लासू परियोजना हेतु भूमि अर्जन की कार्रवाई में तेजी लाए। जिलाधिकारी ने कहा कि लखवाड व्यासी,त्यूनी प्लासू परियोजना सिर्फ हमारे जिले ही नहीं, उत्तरी भारत के लिए महत्वपूर्ण है।यह सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट है,जिससे मेरी और आपकी भूमिका और भी गहन हो जाती है।उन्होंने निर्देश दिए कि 15सितंबर तक मुआवजा वितरण, संपत्ति मूल्यांकन,क्षति गणना पूर्ण हो जानी चाहिए।कोई भी अर्ह प्रभावित परिवार राहत पैकेज का पूर्ण हकदार है। गांवों में शिविर लगाकर कागजात पूर्ण कराते हुए मुआवजा वितरण करें। हर 15 दिनों में परियोजना के कार्यों की समीक्षा की जाए।डीएम ने कहा कि उत्तराखंड को ऊर्जा...

हरिद्वार पुलिस द्वारा ग्राम खेड़ा जट में आयोजित की रात्रि चौपाल

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन की अफ़वाह को लेकर चलाए जा रहे हैं जागरूकता अभियान के तहत कल देर शाम मंगलौर क्षेत्र के ग्राम खेड़ा जट में स्थानीय जनता के साथ चौकी प्रभारी नारसन हेमदत्त भारद्वाज द्वारा रात्रि चौपाल आयोजित की गई,जिसमें वर्तमान में देहात क्षेत्र में फैल रही ड्रोन के माध्यम से रेकी/चोरी की अफवाहों के संबंध में जनता को जागरूक किया गया तथा ड्रोन तथा रात्रि में चलने वाले प्लेन के बीच अंतर समझाए गए। इस दौरान ड्रोन दिखाकर व उड़ाकर डिमॉन्ट्रेशन देकर सभी को सही जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही शरारती तत्वों को भी आगाह किया गया कि ड्रोन उड़ाकर अगर किसी व्यक्ति के द्वारा क्षेत्र में आमजन को भयभीत करने का काम किया तो उसके ख़िलाफ़ हरिद्वार पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।पूर्व में भी पुलिस द्वारा ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई अमल में लाई जा चुकी है।

प्रेम कोई लेन-देन नहीं,बल्कि एक निःस्वार्थ भाव-स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश। अगाध प्रेम और अकाट्य समर्पण की सलिल सरिता श्री राधा रानी प्रेम की वह अनंत धारा हैं,जो भौतिकता की सीमाओं को लाँघकर आत्मा को परमात्मा से जोड़ती हैं।उनका समर्पण केवल श्रीकृष्ण जी के प्रति ही नहीं,बल्कि सम्पूर्ण सृष्टि के प्रति आदर्श प्रस्तुत करता है। उनका जीवन संदेश देता हैं कि प्रेम कोई लेन-देन नहीं है,बल्कि एक निःस्वार्थ भाव है जिसमें समर्पण है,करुणा है और माधुर्य है।श्री राधा जी के बिना श्रीकृष्ण अधूरे हैं और श्री   कृष्ण बिना राधा जी। यही भाव भक्ति की गहराई को प्रकट करता है। श्रीमद्भागवत महापुराण, गीता और भक्ति-साहित्य में श्रीराधा जी का स्मरण,प्रेम और भक्ति के शिखर रूप में होता आया है। संत सूरदासजी,मीराबाई,रसखान और अन्य कवियों ने राधा-कृष्ण लीला को मानव-जीवन की आध्यात्मिक यात्रा का प्रतीक के रूप में वर्णन किया है।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि श्रीराधा रानी का जीवन हमें संदेश देते है कि जब तक हमारे हृदय में अहंकार का स्थान है,तब तक वास्तविक प्रेम संभव नहीं।राधा जी ने अपने अस्तित्व को श्री कृष्ण में विलीन कर दिया। यही आत्मसमर्पण का आदर्श है,जो आज के समय में भी हमें ...

आश्रम में पुजारी और सेवादारों पर लाठी-डंडों से हमला,मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त उत्तरी हरिद्वार के एक आश्रम में पुजारी और सेवादारों पर कुछ व्यक्तियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। आश्रम में कब्जे के लिए तोड़फोड़ भी की गई।पुलिस ने एक दंपति सहित तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक,भूपतवाला स्थित घनश्याम भवन आश्रम के ट्रस्टी प्रेमदास महाराज ने दी तहरीर में बताया कि राम अधारा दास और उसका पुत्र मुनिन्द्र शाम शर्मा लंबे समय से आश्रम पर कब्जा करने की फिराक में थे। 27 अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे वे दोनों अपनी पत्नी कृणाशान शर्मा और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ आश्रम में घुस आए। बताया गया कि विरोध करने पर पुजारी आशीष,छविलाल और अभिषेक को बुरी तरह पीटा गया।इसके बाद दरवाजों और खिड़कियों के शीशे भी तोड़ दिए गए। जब अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित धमकी देकर भाग निकले। घटना के बाद सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो डीवीआर भी गायब मिला।शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

संत महापुरूषों की तपस्थली है उत्तराखंड-ंसांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत

हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व विधायक मदन कौशिक ने सन्यास रोड़ कनखल स्थित स्वरूपानंद सन्यास आश्रम पहुंचकर आश्रम की परमाध्यक्ष स्वामी डा.गायत्री गिरी स्वामी शरद गिरी से भेंट की।इस दौरान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड संत महापुरूषों की तपस्थली है।धर्मनगरी हरिद्वार के संतों की वाणी से प्रसारित आध्यात्मिक संदेशों ने हमेशा ही विश्व का मार्गदर्शन किया है।उन्होंने कहा कि स्वामी डा.गायत्री गिरी युवा संत हैं।उनके द्वारा जिस प्रकार समाज में धर्म और अध्यात्म के प्रति जागरण किया जा रहा है।वह सभी को प्रेरणा देना वाला है।स्वरूपानंद सन्यास आश्रम की परमाध्यक्ष स्वामी डा.गायत्री गिरी ने शॉल ओढ़ाकर व रूद्राक्ष की माला भेंटकर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व विधायक मदन कौशिक का स्वागत किया। स्वामी डा.गायत्री गिरी ने कहा कि परोपकार के लिए जीवन समर्पित करने वाले संत सदैव समाज कल्याण के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन के लिए लगातार कदम उठा रही है।विधायक मदन कौशिक ने कहा कि वर्तमान...

गौ गंगा गीता को समर्पित था ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज का जीवन-श्रीमहंत रविंद्र पुरी

 संत समाज और श्रद्धालु भक्तों ने दी ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज को श्रद्धांजलि  हरिद्वार। श्रीविश्नोई आश्रम भीमगोड़ा के ब्रह्मलीन परमाध्यक्ष स्वामी राजेन्द्रानन्द महाराज को सभी तेरह अखाड़ों के संतो महंतो एवं देश भर से आए विश्नोई समाज के हजारों श्रद्धालुओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर ब्रह्मलीन महंत राजेंद्रानंद महाराज के शिष्य स्वामी प्रणवानंद महाराज की तेरह अखाड़ों के संतो ने तिलक चादर विधि की। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी शोक संदेश के माध्यम से ब्रह्मलीन महंत राजेंद्रानंद महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।महामंडलेश्वर स्वामी भगवत स्वरूप की अध्यक्षता एवं महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद के संचालन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज का समूचा जीवन गौ, गंगा,गीता और समाज को समर्पित रहा।उन्होंने कहा कि महंत राजेन्द्रानंद महाराज ने विश्नोई समाज को धर्म के मार्ग पर चलाकर सनातन धर्...

पुलिस ने किया शिवालिकनगर में हुई लूट का पर्दाफाश

मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार,प्रॉपर्टी डीलर ने रची थी लूट की साजिश हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त पांच दिन पूर्व दिन दहाडे हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस के अनुसार शिवालिकनगर में प्रॉपर्टी डीलर ने रंजिश में दिनदहाड़े लूट कराई थी।मामले में मास्टरमाइंड समेत चार आरोपित गिरफ्तार हुए हैं।रविवार को एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 26अगस्त को शिवालिक नगर में बीएचईएल के रिटायर्ड कर्मचारी और प्रॉपर्टी डीलर चौधरी गुलबीर सिंह के घर उनकी बेटी मोना चौधरी को दिनदहाड़े बंधक बनाते हुए लूटपाट हुई थी।सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने और मुखबिर तंत्र की मदद से मास्टरमाइंड अजीत समेत चारों आरोपियों को दबोच लिया। एसएसपी ने बताया कि अजीत निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी में चौधरी कुलबीर सिंह के साथ मिलकर प्रॉपर्टी के व्यवसाय में पैसा लगाया था।प्रॉपर्टी नहीं दिख पाई और गुलबीर सिंह ने 10लाख रुपए नहीं लौटाए। इसी रंजिश में अजीत ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उनके घर पर लूट करा दी। अजीत के साथ ही लूट को अंजाम देने वाले सोमपाल उर्फ छोटू निवासी मुजफ्फरनगर, नरेश निवासी हापु...

धूमधाम से मनाया गया बाबा रोशन अली शाह का सालाना उर्स

विधायक रवि बहादुर ने किया उर्स मेले का उद्घाटन हरिद्वार। बाबा रोशन अली शाह का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया।उर्स के अवसर पर मेले का आयोजन भी किया गया। मेले का उद्घाटन ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने फीता काटकर किया।शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए हजारों अकीदतमंदों ने मंडी का कुंआ ज्वालापुर स्थित बाबा रोशन अली शाह की दरगाह में मुल्क के अमनोचैन व तरक्की के लिए दुआएं की। उर्स के उपलक्ष्य में दरगाह कमेटी की और दरगाह को भव्य रूप से सजाया गया और अकीदतमंदों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे।अकीदतमंदों को लंगर वितरित किया गया। दरगाह प्रांगण में कव्वाली का आयोजन भी किया गया। जिसमें कव्वालों ने कलाम पेश किए।उर्स के अवसर पर विशेष रूप से सजे बाजार में लोगों ने जमकर खरीददारी की और हलवा परांठा जैसे विशेष व्यंजनों का लुत्फ उठाया। बच्चों ने खेल खिलोनों खरीदे।मेला इंचार्ज छम्मन पीरजी,सज्जादानशीन हाजी इरफान अंसारी ने कहा कि दरगाहें एकता, अखण्डता,भाईचारे और सौहार्द का संदेश देती हैं। हिंदू,मुस्लिम,सिख,ईसाई सभी धर्मो के लोग दरगाह से फैजयाज हासिल करते हैं।उन्होंने कहा कि दरगाहों से सद्भावना का संदेश...

इएमए कैम्पस में की लीवर केयर यूनिट की स्थापना

हरिद्वार। इएमए कैम्पस कैंसर रिसर्च सेंटर,अलीपुर बहादराबाद के स्थापना दिवस एवं लीवर केयर यूनिट के उदघाटन अवसर पर सेंट्रल बोर्ड दिल्ली के चेयरमैन डा.केपीएस चौहान ने कहा कि इस यूनिट के स्थापित होने से क्षेत्रीय जनता को लीवर की सभी बीमारियों के सस्ते इलाज की सुविधा मिलेगी। लीवर केयर यूनिट का उदघाटन मुख्य अतिथि सेंट्रल बोर्ड चैयरमेन डा.केपीएस चौहान,विशिष्ट अतिथि इएमए के राष्ट्रीय महासचिव डा.एनएस टाकुली तथा प्रदेश अध्यक्ष डा.मुकेश चौहान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। डा.केपीएस चौहान ने कहा कि एआई एंड रैटिना स्केन तकनीक से लीवर की सभी बीमारियों का नेचुरल औषधीयों से इलाज किया जायेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर में 51रोगियों के लीवर की एआई एंड रेटिना स्केन तकनीक से निःशुल्क जांच की गई। कार्यक्रम का संचालन यूनिट की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.ऋचा आर्य ने किया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डा.एसके अग्रवाल,डा.आदेश शर्मा,डा.बी.बी.कुमार,डा.हरबंश सिंह,डा.विक्रम चौहान,डा.उदयभान सिंह, डा.चांद उस्मान,डर्ा.सलान,डा.सुबोध चौहान,डा.राकेश कुमार,डा.अमरपाल अग्रवाल,डा.सुरेंद्र,डा.संदीप पाल,डा.नीलम भारती, रुद्र...

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली

हरिद्वार। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में वोट चोर गद्दी छोड़ के नारों के साथ शहीद उधमसिंह चौक से नगर कोतवाली तक बाइक रैली निकाली। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि हरिद्वार निकाय चुनाव में बहुत धांधली हुई है। सरकार के इशारे पर काम कर रहे चुनाव आयोग ने जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ किया है,प्रत्येक वार्ड में सैकड़ों लोगों के नाम हटा दिए गए।जिससे वह अपने मताधिकार का उपयोग करने से वंचित रहे। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग,ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि भाजपा ने वोट चोरी की कर तमाम राज्यों में सरकार बनायी है।राजबीर सिंह चौहान,महेश प्रताप सिंह राणा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग की पोल खोल दी है।चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खत्म हो गई है।युवा नेता नितिन तेश्वर,वरुण बालियान ने कहा कि पूरे देश में वोट चोरी की आवाज गूंज रही है।जनता आगामी चुनावों में भाजपा को सबक सिखाएगी।बाइक रैली में पार्षद सुनील कुमार,पुनीत कुमार ,बीएस तेजियान,लक्सर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अंकित,तरुण व्यास,सुहेल कुरैशी,अश्विन कौशिक ,सोनू पालीवाल,रोह...

पौने दो किलों गांजे के साथ नशा तस्कर दबोचा

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने गांजे समेत एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी घाटों पर नशेड़ियों का गांजा बेचने की फिराक में था।आरोपी के कब्जे से 1किलो 746 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।शनिवार को कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गढ्ढा पार्किंग ई-रिक्शा पार्किग के समीप पिलर की आड़ में बैग लिए खड़े एक संदिग्ध की तलाशी ली तो उसके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम वीरेन्द्र उर्फ वीर पुत्र सुभाष सिह निवासी गली न.1झुग्गी झोंपड़ी कांगडी थाना श्यामपुर बताया। पुलिस ने उसके खिलाु एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।पुलिस टीम में एसआई चरण सिंह चौहान,कांस्टेबल बृजमोहन,संदीप नेगी शामिल रहे।

यात्री का आईफोन लूटकर फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। होटल दिखाने के बहाने यात्री के साथ लूटपाट कर आईफोन छीनकर फरार हुए आरोपियों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया फोन बरामद कर लिया है। 29अगस्त को गाजियाबाद निवासी प्रशान्त त्यागी ने पुलिस को तहरीर देकर स्कूटी सवार दो बदमाशों के खिलाफ जंगल में ले जाकर आईफोन लूटने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।तहरीर में प्रशांत त्यागी ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने स्कूटी सवार दो व्यक्तियों से होटल का पता पूछा तो उन्होंने उसी और जाने की बात कहते हुए उन्हें स्कूटी पर बैठा लिया।लेकिन होटल पहुंचाने के बजाए आरोपी उन्हें जंगल की और ले गए और डरा धमकाकर उनका आईफोन लूटकर फरार हो गए।मुकदमा दर्ज करने के बाद बदमाशों की तलाश मंे जुटी पुलिस ने सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर लाल कोठी जाने वाली रोड़़ से सागर लोधी पुत्र जयराम लोधी निवासी सरकारी स्कूल के पाल हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून व विजय देवली पुत्र स्व.जगन्नाथ प्रसाद देवली निवासी इण्टर कालेज के पास हरिपुरकलां थाना रायवाला देहरादून को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया फोन बरामद कर लिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी नि...

पैगम्बर मौहम्मद साहब ने दिया पूरी दुनिया को इंसानियत का पैगाम-शादाब साबरी

अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन हरिद्वार। पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मोत्सव जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी के संयोजन में ज्वालापुर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने रक्तदान किया।ब्लड बैंंक हरिद्वार व मां गंगे ब्लड सेंटर की चिकित्सीय टीम की देखरेख में संपन्न हुए शिविर में 110यूनिट रक्त एकत्र किया गया।सोसाइटी की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।सोसाइटी के सदर हाजी शफी खान एवं जनरल सेक्रेटरी शादाब साबरी ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर प्रति वर्ष समाजसेवा के कई कार्यक्रमों का आयोजन के क्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को इंसानियत का पैगाम देने वाले पैगम्बर मोहम्मद साहब के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए सभी को समाजसेवा में योगदान करना चाहिए।उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ी मानव सेवा है।आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के जीवन की रक्षा करने में उपयोग होता है।हाजी रफी खान व जमशेद खान ने कहा क...

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने जाना वरिष्ठ यूकेडी नेता दिवाकर भट्ट का हाल

हरिद्वार।पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने रविवार को वरिष्ठ यूकेडी नेता पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट के आवास तरूण हिमालय पहुंचकर उनका हाल जाना।इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक चर्चा हुई। मुलाकात के बाद हरक सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने के आंदोलन में दिवाकर भटट की अहम भूमिका रही है।लेकिन दुख होता है कि जिस उद्देश्य से उत्तराखंड को अलग राज्य बनाया गया था।उसे हम लोग पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि पौड़ी में हालात खराब हो रहे हैं।पलायन लगातार बढ़ता जा रहा है। इसलिए उत्तराखंड में कुछ ना कुछ नया होने जा रहा है।

मास्टर सुरेश आर्य बने आर्य समाज रोहालकी किशनपुर के प्रधान

हरिद्वार। मास्टर सुरेश आर्य पुनःआर्य समाज रोहालकी किशनपुर के अध्यक्ष चुने गए हैं। रविवार को यज्ञ के उपरांत बलदेव आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुए वार्षिक चुनाव में साधारण सभा के सभी सदस्यों की सहमति से मारटर सुरेश आर्य को पुनःअध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गयी।चुनाव से पूर्व गत कार्यवाही की पुष्टि कर आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। मास्टर दीक्षांत आर्य उपप्रधान ओर धीरेंद्र आर्य को मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी।अन्य पदाधिकारियों में हिमांशु आर्य उपमंत्री,भोपाल गिरी कोषाध्यक्ष,प्रियांशु आर्य पुस्तकालय अध्यक्ष व लोकेश शास्त्री आर्यवीर दल के अधिष्ठाता चुने गए।ईश्वर दयाल आर्य,दिनेश आर्य,अजय मुखिया,सूचित आर्य,सुरेश पाल आर्य,डा.प्रशांत आर्य,विक्रांत पंडित कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। नवनियुक्त प्रधान सुरेश आर्य ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी को साथ लेकर आर्य समाज को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।उन्होंने कहा कि युवा हमारा भविष्य हैं।वर्तमान में युवाओं को आर्य समाज से जोड़ने की आवश्यकता है।उन्होंने यह भी कहा कि आर्य समाज क्षेत्र में फैल रहे नशे,अंधविश्वास समेत समाज मे फैली कुरूतियो जैसे वि...

श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने किया संगठन का विस्तार

हरिद्वार।श्रीअखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने संगठन का विस्तार करते हुए एडवोकेट अरविंद श्रीवास्तव को राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार,बृजमोहन शर्मा को हरिद्वार मंडल तथा कुलदीप कृष्ण को ज्वालापुर मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया है।गीता भवन में संगठन की बैठक के दौरान पंडित अधीर ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि अखाड़ा परिवार को परिवार को बढ़ाने के समाज हित में कार्य करें।पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि श्रीअखंड परशुराम अखाड़ें में जात बिरादरी जैसे विचारों का कोई स्थान नहीं है,सभी को साथ लेकर चलना अखाड़े की नीति है।अखाड़े में सभी जाति धर्म के लोगों को जोड़ा जाता रहा है,आगे भी जोड़ा जाता रहेगा।अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि अखाड़ा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के साथ सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है।इस अवसर पर समाजसेवी कुलदीप शर्मा,मनोज ठाकुर,पवन त्यागी,पंडित सचिन पैन्यूली,पंडित अंशुल भुटियानी,सत्यम चावला आदि उपस्थित रहे।

5.40 ग्राम स्मैक के साथ 01 व्यक्ति को रानीपुर पुलिस ने दबोचा

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली हरिद्वार पुलिस लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शनिवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सलेमपुर पुलिया के पास से एक अभियुक्त अनमोल पुत्र सोहन निवासी सैनी मोहल्ला,थाना कनखल, हरिद्वार (उम्र 26 वर्ष) को हिरासत में लिया गया। आरोपी के कब्जे से 5.40 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत लगभग 20,000/-)बरामद की गई।आरोपी ने बताया कि वह स्मैक पंकज निवासी रावली महदूद,हरिद्वार से लेकर आता है और स्थानीय नशा करने वालों को बेचता है। पुलिस द्वारा पंकज को अभियोग में वांछित किया गया है, जिसकी तलाश जारी है। आरोपित के विरुद्ध मु0अ0सं0 349/2025,धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली रानीपुर में पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस की ओर से पंकज निवासी रावली महदूद, जनपद हरिद्वार की तलाश की जा रही है।

जिला मुख्यालय पर ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

हरिद्वार।जिला मुख्यालय,विकास भवन रोशनाबाद में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना था। बैठक में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के तहत संचालित गतिविधियों और उद्यमों (एंटरप्राइजेज) की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।सीडीओ ने सभी खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) को निर्देशित किया कि वे इन उद्यमों का व्यक्तिगत रूप से स्थलीय निरीक्षण करें और उनकी वास्तविक स्थिति पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।उन्होंने महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने और महिलाओं को अधिकतम लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से उपयुक्त उद्यमों का चयन करने पर भी जोर दिया इसके अतिरिक्त,बैठक में मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण),प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(पीएमजीएसवाई)और एनआरएलएम जैसी प्रमुख योजनाओं के आगामी लक्ष्यों को प्राप्त करने की रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

भारत में मेहनत और माटी से जुड़े ये उद्योग आत्मनिर्भरता के सूत्रधार-स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश।भारत की संस्कृति और अर्थव्यवस्था दोनों ही लघु उद्योगों के योगदान से आलोकित हैं।गाँव-गाँव में बुनकर,कुम्हार,बढ़ई,लोहार,हस्तशिल्पी,सूक्ष्म उद्योग चलाने वाले परिवार मिलकर स्थानीय आवश्यकताओं को पूरा करते हैं,इनके अथक परिश्रम,संकल्प और सृजनशीलता से भारत की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ और आत्मनिर्भर बन रही है।वे हमारी परंपराओं और विरासत को भी जीवित रखते हैं।लघु उद्योग हमारे राष्ट्र की रीढ़ है।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने अपने संदेश में कहा कि लघु उद्योग केवल आर्थिक गतिविधि का माध्यम नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के सपने का साकार स्वरूप हैं।जब प्रत्येक हाथ को काम मिलेगा,तब हर घर में खुशहाली और हर हृदय में संतोष होगा।लघु उद्योग अपने श्रम और कौशल से न केवल परिवारों को सहारा देते हैं,बल्कि पूरे राष्ट्र को भी सशक्त बनाते हैं।लघु उद्योग,रोजगार और आजीविका का सबसे बड़ा साधन हैं। ये उद्योग युवाओं को अवसर देते हैं,महिलाओं को सशक्त बनाते हैं, और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करते हैं। भारत में मेहनत और माटी से जुड़े ये उद्योग आत्मनिर्भरता के सूत्रधार हैं।स्वामी जी ने कहा कि भारतीय परंपरा में ‘कर्मयोग’ का ...

आरती सैनी ने आबकारी विभाग के प्रशिक्षुओं को दी आत्म सुरक्षा की ट्रेनिंग,

नरेंद्र नगर(टिहरी गढ़वाल)। टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीसी) में आबकारी विभाग उत्तराखंड के 14सब इंस्पेक्टरों और 89कांस्टेबलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के बाद आबकारी विभाग के यह सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल फील्ड में उतरकर अवैध रूप से शराब का कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।ऐसे में इन लोगों को मैदान में कई तरह की कठिनाइयां झेलनी पड़ती हैं और आत्म सुरक्षा करनी पड़ती है। आबकारी विभाग के इन जवानों में आत्म सुरक्षा के प्रति आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए और इनका मनोबल बधाई रखने के लिए इन्हें विशेष रूप से पुलिस प्रशिक्षण केंद्र नरेंद्र नगर में आत्म सुरक्षा की ट्रेनिंग दी गई। आत्म सुरक्षा की ट्रेनिंग प्रसिद्ध आत्म सुरक्षा कोच और मार्शल आर्ट गेम वूशु की नेशनल कोच आरती सैनी ने विशेष रूप से दी। आरती सैनी हरिद्वार के लक्सर रोड स्थित मिस्सरपुर गांव की रहने वाली हैं और वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग बड़े-बड़े संस्थानों को दे चुकी है।पुलिस प्रशिक्षण केंद्र नरेंद्रनगर के डायरेक्टर डीआईजी ददन पाल ने बताया कि इस समय पुल...

केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में जलवायु परिवर्तन पर गोष्ठी आयोजित

एनजीटी के जज डॉ.अफरोज अहमद,पद्मश्री सेठपाल और रिवर मैन रमनकांत ने की शिरकत हरिद्वार। केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग,बहादराबाद में जलवायु परिवर्तन पर गोष्ठी का आयोजन हुआ,जिसमें एनजीटी के न्यायाधीश डॉ.अफरोज अहमद,रिवर मैन के नाम से प्रसिद्ध रमनकांत, और पद्मश्री सेठपाल सहित कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की।गोष्ठी की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई।कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के डायरेक्टर राजकुमार शर्मा ने करते हुए सभी अतिथियों और उपस्थितजनों का अभिनंदन किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ.अफरोज अहमद ने कहा,पर्यावरण हमारे अस्तित्व की बुनियाद है।जल,जंगल और जमींन का संरक्षण न केवल हमारी ज़िम्मेदारी है,बल्कि हमारे भविष्य की गारंटी भी है।जलवायु परिवर्तन तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि हमने प्रकृति को संरक्षण की बजाय क्षति पहुंचाई है।हमें आज ही से अपनी आदतें बदलनी होंगी ताकि आने वाली पीढ़ियां भी स्वस्थ पर्यावरण पा सकें।उनका यह संदेश सभी के लिए एक गंभीर चिंता और जागरूकता का उपदेश था।उन्होंने यह भी जोर दिया कि छोटे-छोटे कदम जैसे वृक्षारोपण, पानी की बचत और प्रदूषण कम करना बड़ा अंतर ला सकते हैं। रिवरमैन रमनकांत ने नदियों के म...

ऑपरेशन कालनेमि के तहत पकड़ में आए 03 ढोंगी बाबा

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस लगातार समाज के बीच धार्मिक भावनाओं का फायदा उठा रहे तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही कर रही है। छदम् भेषधारियों के खिलाफ की जा रही इस कार्यवाही के तहत सिटी हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने हरकीपैडी क्षेत्र से साधु-संतो के वेशभूषा में घूम रहे 03 ढोंगी बाबाओं अनिल नाथ पुत्र बालकनाथ निवासी झुग्गी झोपडी सपेरा बस्ती थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार बरेली उम्र-30 वर्ष,बब्लू पुत्र धर्मवीर निवासी कोसीकला बैडझगेट थाना कोसिकला जिला मथुरा उ0प्र0,उम्र-40वर्ष तथा सोनू नाथ पुत्र थारजनाथ निवासी मुकेरी थाना मुकेरी जिला होशियारपुर पंजाब उम्र 47 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  

एसएसपी के निर्देश पर शाम से रात तक चला चैकिंग अभियान,47 वाहनों का चालान

हरिद्वार। गत दिवस देर रात्रि तक जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शराब पीकर वाहन चलाना,बिना हेल्मेट वाहन चलाना एवं दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाना जैसी खतरनाक यातायात प्रवृत्तियों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस टीम द्वारा चण्डीचौक, ब्रह्मपुरी तिराहा/रोडवेज बस अड्डा एवं सुखी नदी क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान 06वाहन शराब पीकर चलाने पर सीज किये गये तथा चालकों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।16चालान बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन चलाने तथा 10 चालान दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर किये गये। कुल 47 चालान करते हुए 36,500/- संयोजन शुल्क मौके पर वसूला गया।

संत महापुरूषों के अनुष्ठान से मिलेगी आपदाओं से राहत-त्रिवेंद्र सिंह रावत

हरिद्वार।पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व विधायक मदन कौशिक ने सन्यास रोड़ कनखल स्थित स्वरूपानंद सन्यास आश्रम पहुंचकर उत्तराखंड में आ रही आपदाओं को दूर करने व विश्व शांति के लिए आयोजित अनुष्ठान में भाग लिया। त्रिवेंद्र सिंह रावत व मदन कौशिक ने भगवान बद्रीनाथ व भगवान केदारनाथ की पूजा अर्चना की और उत्तराखंड की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की और आश्रम की परमाध्यक्ष स्वामी डा.गायत्री गिरी व स्वामी शरद गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया। स्वरूपानंद सन्यास आश्रम की परमाध्यक्ष स्वामी डा.गायत्री गिरी ने शॉल ओढ़ाकर व रूद्राक्ष की माला भेंटकर त्रिवेंद्र सिंह रावत व मदन कौशिक का स्वागत किया। स्वामी डा.गायत्री गिरी ने कहा कि उत्तराखंड संत महापुरूषों की तपस्थली है। निर्मल जल के समान जीवन व्यतीत करने वाले संत सदैव समाज कल्याण के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। उन्होंने कहा कि संतों के सानिध्य में आयोजित अनुष्ठान समाज के कल्याण के लिए होते हैं। नकारात्मक ऊर्जा की सक्रियता के चलते उत्तराखंड को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। अनुष्ठान के प्रभाव से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होगी औ...

भगवान श्रीचंद्र ने कुरीतियों को दूर कर समाज में समरसता का वातावरण बनाया-स्वामी रामदेव

 श्रीचंद्र जयंती के उपलक्ष्य में उदासीन अखाड़ों ने निकाली शोभायात्रा हरिद्वार। उदासीनाचार्य भगवान श्रीचंद्र की 531वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन व श्रीपंचायती अखाड़ा नया उदासीन के संयोजन में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। चंद्राचार्य चौक से शुरू हुई शोभायात्रा का शुभारंभ योगगुरू स्वामी रामदेव ने नारियल फोड़कर किया। बैण्ड बाजों व सुंदर झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रा नगर भ्रमण के पश्चात राजघाट कनखल स्थित श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन पहुंचकर संपन्न हुई। श्रद्धालु भक्तों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत,विधायक मदन कौशिक,श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी,महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश,ललितानंद्र गिरी,मुखिया महंत भगत राम,महंत गोविंद दास,महंत राघवेंद्र दास,महंत धूनी दास,महंत मंगल दास,महंत जगतार मुनि,महंत गोपाल दास,महंत नारायण दास,महंत आकाश मुनि,महंत त्रिवेणी दास,महंत सुतीक्ष्ण मुनि,स्वामी सुरेश मुनि,स्वामी सूर्यांश मुनि,रविदेव शास्त्री,संत जगजीत सिंह शास्त्री,महंत ख़ेम ...

प्रधानाचार्य परिषद की हरिद्वार इकाई ने सीईओ के सेवानिवृति पर दी विदाई

हरिद्वार। उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद जनपद हरिद्वार के संरक्षक डॉक्टर घनश्याम गुप्ता एवं प्रधान डॉक्टर विजय कुमार के नेतृत्व में परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता की सेवानिवृत्ति पर शनिवार को विदाई सम्मान पत्र भेंट कर उनके सुखद भविष्य की कामना की। प्रतिनिधि मंडल में उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ.दीपक कुमार शर्मा,जिला मंत्री डॉक्टर अरविंद शर्मा,जिला कोषाध्यक्ष डॉ.ओम सिंह सैनी,ओ.पी.गौनियाल,सुनील कटारिया,डॉक्टर लक्ष्मी देवी,विजेंद्र सैनी,सत्यपाल सिंह ने सामूहिक रूप से मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता को पगड़ी व पटका पहनाकर,गंगाजली तथा बुके भेंट किया।प्रतिनिधि मंडल ने उनके सम्मान में उनकी लंबी उत्कृष्ट व उल्लेखनीय सेवाओं का उल्लेख करते हुए विदाई सम्मान पत्र भी भेंट किया,सेवानिवृत्ति के उपरांत उनके दीर्घायु,स्वस्थ जीवन की कामना की गई। इस अवसर पर परिषद के संरक्षक डॉ.घनश्याम गुप्ता ने कहा कि कमलेश कुमार गुप्ता योग्य,विद्वान,कर्मठ,सरल हृदय,व्यवहार कुशल और सकारात्मकता के साथ शिक्षकों के प्रकरणों का निस्तारण करने वाले लोकप्रिय अधिकारी रहे...

उत्तराखंड में लोजपा 15 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव-पवन वर्मा

हरिद्वार। उत्तराखंड में अपने लिए संभावनाएं देख रही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 15 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। प्रदेश प्रभारी पवन वर्मा ने कहा कि पार्टी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 15सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही हैं। शनिवार को क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पवन वर्मा ने कहा कि पार्टी उत्तराखंड में अपने लिए काफी संभावनाएं देख रही है।प्रदेश में कोई ठोस तीसरा विकल्प मौजूद नहीं है।प्रदेश की जनता पलायन,आपदा,बेरोजगारी,महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार, अपराध और भू-माफिया जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रही है। लेकिन वर्तमान सरकार इन मुद्दों पर ठोस कदम उठाने में असफल रही है। कोई नीतियों बनीं भी हैं तो वे धरातल पर लागू नहीं हो पा रही हैं। जिससे जनता में असंतोष एवं वर्तमान सरकार के प्रति नाराजगी है।उन्होंने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के मार्गदर्शन में वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है। सभी कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर सक्रिय करने के साथ सभी जिलों में संगठन का विस्तार किया जा रहा है। कहा कि लोजपा क...

जलाराम सदावृत्त सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष ने फिर लगाए कब्जे के आरोप

हरिद्वार। गायत्री विहार कालोनी भूपतवाला स्थित जलाराम सदावृत्त सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष गीता बेन व साध्वी सरोजनी गिरी ने शनिवार को एक बार फिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों पर भूमाफिया से मिलकर आश्रम पर कब्जा करने का आरोप लगाया। उन्होंने मामले में कुछ भाजपा पार्षदों पर भी शामिल होने का आरोप लगाया। शनिवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए गीता बेन व सरोजनी गिरी ने आरोप लगाया कि आश्रम पर जबरन कब्जा कर उन्हें बाहर कर दिया गया है। दर दर भटकने को मजबूर है। सरोजनी गिरी ने कहा कि गीता बेन ने अपने धन से पूरी संपत्ति का निर्माण किया। बैंक ट्रांजेक्शन और रजिस्ट्री के दस्तावेज पेश करते हुए कहा कि पुलिस भी कब्जा करने वालों का साथ दे रही है।सभी कागजात होने के बावजूद उन्हे न्याय नहीं मिल रहा है।उन्होंने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन उन्हे न्याय नहीं दिलाता है तो वह जूना अखाड़े सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगी। गौरतलब है कि धर्मनगरी हरिद्वार में जलाराम सदावृत्त सेवा ट्रस्ट का यह विवाद अब तूल पकड़ चुका है।आश्रम से जुड़े दोनों पक्ष स्वयं क...

चेतन ज्योति आश्रम में किया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

हरिद्वार।वी-केयर डायग्नोस्टिक एवं कमलेश मेमोरियल हास्पिटल व मां गंगे ब्लड बैंक द्वारा भूपतवाला स्थित चेतन ज्योति आश्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं् स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर आश्रम के मंहत शिवम् महाराज ने शिविर के बिषय में जानकारी देते हुए बताया कि संस्था पिछले कई बर्षाे से हरिद्वार के नागरिकों के लिए चिकित्सा के क्षेत्र मे सेवा देने का प्रयास कर रहीं है।इसी क्रम मे इलाज कराने में असमर्थ लोगों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।कैम्प में पैथलौजी,कैल्शियम,युरिक एसिड,हिमोग्लोबिन,शुगर,कॉलेस्ट्रॉल,बल्ड ग्रुप,हडिड्यों में कैल्शियम की मात्रा,की जांच करने वाला बीएमडी टेस्ट आदि निःशुल्क किया गया।उन्होंने बताया कि शिविर में सीमा डंेटल कालेज,ऋषिकेश के चिकित्सकों द्वारा निशुल्क दंत जांच एवं चिकित्सा मोबाइल यूनिट द्वारा की गयी।इस अवसर पर ऋषभ बषिष्ठ,पार्षद सूरज शर्मा,महावीर बशिष्ठ,नितिन यादव,शिवम् गिरी,चण्डी प्रसाद सहित सैकड़ो लोगो ने स्वास्थ्य परिक्षण का लाभ प्राप्त किया। चिकित्सा शिविर का आयोजन डा.सुभाषचंद्र की देखरेख में किया गया।

पत्नी से अवैध संबंध के शक में दोस्त के सिर पर हथौड़ा मार कर की हत्या

पुलिस ने किया गिरफ्तार हरिद्वार। पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने हथौड़े से सिर पर वारकर दोस्त की हत्या कर दी। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोतवाली सिडकुल अंतर्गत रावली महदूद की है। शनिवार सवेरे रावली महदूद निवासी सुखबीर सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उनके मकान में रह रहे किराएदार धर्मेन्द्र पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम नौगांव थाना स्योहारा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश ने पत्नी के साथ नाजायज संबंध के शक में रात में सोये हुए अपने साथी ललित के सिर पर हथौड़े से वार कर और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी है।सूचना पर कोतवाली प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी,एसआई मीनाक्षी बिष्ट, हेड कांस्टेबल मुजफ्फर बेग,कास्टेबल सुंदर सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और धर्मेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया तथा हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा,कपड़े आदि बरामद करने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।मकान मालिक सुखबीर सिंह की तहरीर पर मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने हत्यारोपी धर्मेन्द्र को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

एनआईवीएच की भूमि पर अतिक्रमण को डीएम ने एक ही झटके में कराया ध्वस्त

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देशन में इन दिनों जिला प्रशासन देहरादून द्वार सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने संज्ञान में आते एनआईवीएच में अतिक्रमण कर बनाई गई मजार को एक ही झटके में ध्वस्त कर दिया गया है। शहर के बीचो-बीच बड़े संस्थान में दृष्टिबाधितों का रास्ता रोके खड़े निर्माण को आज जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है। एनआईवीएच जहां दृष्टिबाधित बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। बच्चों हेतु बनाए गए पार्क के भीतर अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त हुई जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल नियत प्रक्रिया के तहत् कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह एवं उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम द्वारा अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्यवाही कर दी गई। इन दिनों जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर सख्त रूख अपनाते हुए ध्वस्तीकरण कार्यवाही की जा रही है। 

सरकारी भूमि पर हो रहें अतिक्रमण में त्वरित कार्यवाही पर जिलाधिकारी का किया सम्मान

देहरादून। जिलाधिकारी देहरादून का भू-क़ानून अभियान उत्तराखंड(2016) के सभी सदस्यों ने डीएम के सरकारी भूमि पर हो रहें अतिक्रमण में त्वरित कार्यवाही करने और जनहित में लिए गये अच्छे निर्णयों के लिए सम्मान किया। ऐसे अधिकारी जो गरीब जनता की आवाज़ को तुरंत सुनकर निस्तारण कर रहे हो तो जनता ख़ुश होकर ऐसी अधिकारियों के पीछे हमेशा खड़ी रहती हैं,इतिहास में ऐसे अधिकारियों की संख्या ऊगली में गिनी जा सकती हैं,आज देहरादून नहीं अपितु पूरे उत्तराखंड में ऐसे जनहितार्थ निर्णयों की तारीफ हो रही हैं। यह प्रशासनिक न्यायिक कार्य संस्कृति पूरे उत्तराखंड में फैले ऐसी अपेक्षा भू-क़ानून अभियान उत्तराखंड(2016) के साथ-साथ राज्य का हर नागरिक करता हैं।इस उपलक्ष्य पर अभियान के संस्थापक/मुख्य संयोजक शंकर सागर के साथ सभी सदस्यगण मौजूद थे।आनंद सिंह रावत सह संयोजक अशोक नेगी,गढ़वाल संयोजक उमेद बिष्ट,कुमाऊं संयोजक राजेश पेटवाल,धना वाल्दिया महिला संयोजक,कृष्णा बिजलवाण,सुभागा फरसवान,ज्योतिका पांडे,कल्पेश्वरी नेगी, देवेश्वरी गुसाई,पूजा बुढ़ाथोकी,गीता शर्मा,राजेश कुमार, सहित अन्य कई लोग मौजूद रहें!

उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने की विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई

देहरादून।उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी की अध्यक्षता में कार्यालय में विभिन्न प्रकरणों पर सुनवाई की गई।आयोग में शिकायतकर्ता सरोज कुमार देहरादून,श्रीमती माया देवी हरिद्वार,मुकेश कुमार उधमसिंहनगर,सतबीर सिंह उधमसिंह नगर, कुलबीर सिंह उधमसिंहनगर,श्रीमती खुशबु उधमसिंह नगर,मुस्ताक आलम देहरादून,हेतराम उधमसिंहनगर ,रोहित शाक्य देहरादून और वासुदेव कुशवाहा देहरादून के कुल 10शिकायती प्रकरणों पर सुनवाई की गई। आयोग के अध्यक्ष ने शिकायतकर्ताओं का पक्ष सुना।सरोज कुमार जनपद देहरादून के सामान वापस दिलाए जाने संबंधी शिकायती प्रकरण पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून की ओर से एसएसआई उपस्थित रही। सुनवाई में अध्यक्ष द्वारा विभाग की ओर से उपस्थित प्रतिनिधि को प्रार्थी का सामान प्रतिवादी से तत्काल वापस दिलाए जाने के निर्देश दिए गए तथा कार्यवाही से 15दिन के भीतर आयोग को अवगत कराने के निर्देश दिए गए। श्रीमती माया देवी हरिद्वार के ज्येष्ठता निर्धारण संबंधी प्रकरण पर आयोग द्वारा निदेशक,     कृषि,उत्तराखंड को सुनवाई में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था,किन्तु उनकी ओर से कोई ...

मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए करे विशेष प्रयास- डॉ.अफरोज अहमद

 एनजीटी के विशेषज्ञ सदस्य ने की जिला पर्यावरण प्रबंधन योजना को लेकर बैठक  हरिद्वार।जनपद भ्रमण पर पहुंचे एनजीटी के विशेषज्ञ सदस्य डॉ.अफरोज अहमद ने राज्य अतिथि गृह में पर्यावरण,संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में जिला पर्यावरण प्रबंधन योजना की समीक्षा बैठक की,बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में विशेषज्ञ सदस्य डॉ.अफरोज अहमद ने जनपद में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन,प्लास्टिक उन्मूलन,सीवरेज प्रबंधन,औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले ठोस अपशिष्ट,प्रदूषण एवं अवैध खनन प्रबन्धन के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।बैठक में उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जनपद हरिद्वार धर्मनगरी है तथा यहां पर कुंभ,कांवड़ मेला एवं विशेष धार्मिक पर्व आयोजित होते रहते है। मां गंगा को पवित्र एवं स्वच्छ रखने के लिए विशेष प्रबंधन एवं कार्ययोजना तैयार करने को कहा।उन्होंने कूड़ा निस्तारण एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान के प्रबंधन के लिए बेहतर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पर अवैध खनन न हो इसके लिए विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए तथा जो भी खनन पट्टे स्वी...

जलभराव क्षेत्रों में जिलाधिकारी ने कीटनाशक दवा छिड़काव करने के दिए निर्देश

हरिद्वार। विगत दिन भारी बारिश के कारण जनपद के जिन क्षेत्रों में जल भराव हुआ है उन क्षेत्रों से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जल निकासी हेतु तत्परता से कार्य किए जाए,उन्होंने स्वास्थ्य विभाग,नगर निगम,नगर पालिका,नगर पंचायत ,जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायत को निर्देश दिए है कि जनपद क्षेत्रांतर्गत जिन क्षेत्रों में जल भराव हुआ है उन क्षेत्रों में कीटनाशक दवा आज से ही छिड़काव करने के निर्देश दिए ताकि जलभराव क्षेत्रों में डेंगू का लार्वा पनप न पाए,इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को गंभीरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए।उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में संबन्धित विभागों द्वारा किए जा रहे कीटनाशक दवा का छिड़काव की मॉनिटरिंग करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कोतवाली रानीपुर में आयोजित किया गया थाना दिवस

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली में थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें एएसपी जितेंद्र चौधरी ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित कार्रवाई की,मौके पर ही शिकायतों का निस्तारण किया। जिसमे आमजनता की कुल 12शिकायतों को सुना गया जिनमें से 05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। थाना दिवस जनपद के सभी थानों में अलग-अलग तिथियों में आयोजित किया जाएगा,जिससे फरियादियों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा और नजदीकी स्तर पर उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। इस पहल से पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद और विश्वास का निर्माण हो रहा है, जिससे अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था में सुधार होगा। उक्त अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, समस्त चौकी इंचार्ज व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

आपदा में सेवा को तत्पर वैश्विक नेटवर्क हैं रेडक्रॉस- प्रो.बत्रा

हरिद्वार।भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा द्वारा कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतर्राज्यीय यूथ रेड क्रॉस ट्रेनिंग कार्यक्रम से प्रशिक्षित होकर लौटी एसएमजेएनपीजी महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस ईकाई के आज महाविद्यालय पहुँचने पर प्राचार्य कार्यालय में उनका स्वागत किया गया। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में महाविद्यालय की ओर से रेडक्रॉस नोडल अधिकारी यादविंदर सिंह के नेतृत्व में बी.एके छात्र अमन पाठक तथा बीएससी के दिव्यांशु नेगी,दिव्यांशु गैरोला,विकास ,निशांत सिंह ने प्रतिभाग किया।इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में रक्तदान के शतकवीर ओम प्रकाश गुप्ता ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।नोडल अधिकारी यादविंदर सिंह ने बताया कि छात्रों ने कार्यक्रम में सीपीआर,फायर प्रबंधन,प्राथमिक उपचार के बारे में जाना।ट्रेनिंग कार्यक्रम में आयोजित लक्की स्टार सत्र में महाविद्यालय को प्रथम पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य तथा जिला नोडल अधिकारी रेडक्रॉस प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि रेडक्रॉस एक ऐसा वैश्विक नेटवर्क हैं जो आपदा, सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट के समय सहायता प्रदान ...

कांग्रेस कार्यालय के साथ छेड़छाड़ नही करने की मांग को लेकर सचिव को सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार।जिला महानगर कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सचिव,हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण को ज्ञापन सौंपकर हर की पैड़ी सुभाष घाट स्थित खिलंदी बाई की धर्मशाला व भूतल पर स्थित कांग्रेस कार्यालय के स्वरूप के साथ छेड़छाड़ नही करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर एचआरडीए सचिव मनीष कुमार सिंह को जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी विभाग अध्यक्ष मुरली मनोहर ने बताया कि तथाकथित ट्रस्टी द्वारा भूतल पर धर्मशाला की मोटी-2 दीवारों को तोड़कर खुदाई कर नियम विरुद्ध व्यवसायिक निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके कारण कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है।पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय को खुर्द-बुर्द कर अवैध रूप से व्यवसायिक निर्माण कार्य किया जा रहा है जो कि सरासर ग़लत है अगर जल्दी ही कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस जन आंदोलन को बाध्य होंगे।सचिव ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस मामले की जांच की जाएगी और निश्चित रूप से नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप ...

शांतिकुंज दल राहत सामग्री लेकर चमोली के थराली हेतु रवाना

हरिद्वार।विगत दिनों चमोली जनपद के थराली में आई आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु शांतिकुंज परिवार ने राहत सामग्री लेकर आज चमोली के लिए रवाना की। शांतिकुंज की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी के निर्देश एवं स्थानीय परिजनों के आग्रह पर राहत दल को हरिद्वार स्थित शांतिकुंज परिसर से रवाना किया गया।दल को शांतिकुंज के व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने झंडी दिखाकर विदा किया।इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ.प्रणव पण्ड्या व श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि पूज्य गुरुदेव युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा बताए गए सेवा-सूत्रों का पालन करते हुए चमोली जनपद के थराली क्षेत्र के आपदा प्रभावितों तक राहत सामग्री भेजी गयी।संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों के साथ खड़े रहना हमारा नैतिक दायित्व है।हमारी यह छोटी-सी पहल आपदा प्रभावितों के लिए संबल बने,यही हमारी कामना है।व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने कहा कि हम आपदा प्रभावित परिवारों तक राहत सामग्री पहुँचाने के साथ ही उन्हें आश्वासन दे रहे हैं कि शांतिकुंज परिवार उनके साथ है।उन्होंने बताया कि दल के साथ 150परिवारों के लिए राहत सामग्री किट है।प्रत्येक कि...

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में दोषी को 20वर्ष की कैद की सजा

हरिद्वार।15वर्षीय लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश/एफटीसी (पोक्सो) ने आरोपी को दोषी पाते हुए 20वर्ष के कठोर कारावास व 30 हजार रुपए  अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।शासकीय अधिवक्ता आदेश चौहान ने बताया कि 18 नवंबर 2022 को बहादराबाद थाना क्षेत्र से एक 15वर्षीय लड़की घर से लापता हुई थी। काफी तलाश करने पर भी वह नहीं मिल पाई थी। तलाशी के दौरान लड़की के घर वालों को पता चला था कि अर्पित नाम का लड़का उनकी लड़की को बहला फुसलाकर ले गया है।पीड़ित लड़की के पिता ने 22 नवंबर 2022 को बहादराबाद थाने पर एक लिखित तहरीर दी थी । जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी अर्पित पुत्र दिनेश निवासी ग्राम कपसा खानपुर थाना पिसावा जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने जांच के दौरान 18जनवरी 2023 को पीड़ित लड़की को बरामद किया था पीड़ित लड़की ने अपने बयानों में आरोपी पर बहला फुसलाकर ले जाने एवं दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। वादी पक्ष ने साक्ष्य में आठ गवाह पेश किए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने आरोपी को 20वर्ष...

जिला प्रशासन की मेडिकल स्टोर पर छापेमारी; दवाई बिक्री पर लगाया प्रतिबन्ध

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल को शिकायत प्राप्त हुई कि कांवली रोड में संचालित शिवा मेडिकल एवं अमित मेडिकोज मानक के अनुरूप संचालित नही हो रही हैं।जिस पर जिलाधिकारी ने ड्रग इंस्पेक्टर को कार्यवाही के निर्देश दिए।जिलाधिकारी के निर्देश पर टीम द्वारा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई।छोपेमारी के दौरान शिवा मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरा चलित अवस्था में नही पाया गया,औषधियां गंदगी में भण्डारित पाई गई, औषधि का क्रय विक्रय रजिस्टर नही पाया गया। वहीं अमित मेडिकोज पर ओषधियां गंदगी में भण्डारित एवं प्रदर्शित पाई गई औषधियों के क्रय विक्रय अभिलेख सुव्यवस्थित नही पाए। टीम द्वारा सम्बन्धित मेडिकोज को जब-तक पाई गई कमियां में सुधार नही किया तथा लाईसेंस की शर्तें पूर्ण नही की जाती तब-तक औषधि क्रय विक्रय पर रोक लगा दी है। 

देहरादून जिले के 41जनजाति बाहुल्य गांव होंगे शत प्रतिशत योजनाओं से आच्छादित

देहरादून। जनजातीय कार्य मंत्रालय,भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘आदि कर्मयोगी अभियान’’के अंतर्गत शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिलास्तरीय अभिमुखी कार्यक्रम (वी.एल.ओ.) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर,जनपद और विकास खण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर के साथ ही जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बैठक में आदि कर्मयोगी अभियान के अन्तर्गत जनपद के प्रतीक चिन्ह का वर्चुअल रूप से अनावरण किया और सभी अधिकारियों को इस अभियान के अन्तर्गत पूर्ण सत्यनिष्ठा से मिशन को पूरा करने की शपथ दिलाई। उन्होंने निर्देशित किया कि चयनित जनजाति बाहुल्य गांवों को शत प्रतिशत योजनाओं से आच्छादित किया जाए। ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी विक्रम सिंह ने सभी को ‘‘आदि कर्मयोगी अभियान’’के विषय में अवगत कराते हुए बताया कि जनपद देहरादून में इस योजना के अंतर्गत 04 विकास खण्डों के कुल 41गांवों का चयनित किया गया है,जिसके अन्तर्गत उक्त 41गाँवों में निवासरत समस्त जनजाति श्रेणी के व्यक्तियों को सरकार द्वारा संचालित समस्...

अवैध गैस रिफिलिंग पर जिला प्रशासन सख्त; 34 सिलेंडर जब्त

डीएम के निर्देश अवैध गैस रिफिलिंग की शिकायत पर जिला प्रशासन की छापेमारी   देहरादून। जिला प्रशासन को आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग किये जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी,जिस पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिला पूर्ति अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए।प्राप्त शिकायतों एवं जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में पूर्ति विभाग की टीम द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी के.के अग्रवाल के नेतृत्व में आमवाला अपरला एमबी होम निकट गंगा टावर तपोवन में छापेमारी की गई।छापेमारी में 19घरेलू सिलंेडर,15 व्यसायिक तथा 2गैस रिफिलिंग किट तथ 2कपड़े बरामद हुए जिसे मौके पर ही सील कर दिया गया तथा 1 इलैक्ट्रानिक तराजू को जब्त कर लिया गया। अवैध रूप से गैस रिफिलिंग आवश्यक वस्तु अधिनियम की सुसंगत धाराओं का उल्लंघन होना पाया गया है। जिला पूर्ति कार्यालय द्वारा सम्बन्धित के विरूद्ध थाना रायपुर में तहरीर दी गई है।छापेमारी कार्यवाही के दौरान संयुक्त टीम में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अजयपाल सिंह,पूर्ति निरीक्षण शशांक चौधरी व रजत नेगी, आदि उपस्थित रहे। 

खेल और योग भारतीय संस्कृति के अनमोल उपहार -स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश। राष्ट्रीय खेल दिवस पूरे भारत के लिये गर्व का विषय है।यह दिन हॉकी के जादूगर, भारत के गौरव और खेल-जगत के अप्रतिम नायक मेजर ध्यानचंद जी की जयंती को समर्पित है। उनके असाधारण खेल कौशल,अनुशासन और राष्ट्रभक्ति ने न केवल भारतीय हॉकी को स्वर्णिम ऊँचाइयों तक पहुँचाया बल्कि पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया। मेजर ध्यानचंद का जीवन युवाओं के लिए सशक्त संदेश है कि खेल केवल मैदान तक सीमित नहीं होते,बल्कि जीवन जीने की एक कला और राष्ट्रसेवा का माध्यम भी हैं। उनका मंत्र था अनुशासन से बढ़ो, परिश्रम से चमको और राष्ट्रभक्ति से जीवन को सार्थक बनाओ। यही गुण आज के युवाओं को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान कर सकते हैं।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि खेल भावना हमें सिखाती है कि जीत और हार दोनों को समान भाव से स्वीकार करना चाहिए।खेल का वास्तविक उद्देश्य केवल पदक जीतना नहीं,बल्कि टीमवर्क,अनुशासन,आत्मविश्वास और एकता का विकास करना है। जब खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं तो वह केवल स्वयं का नहीं,बल्कि अपने पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं।उसके प्रयास केवल व्यक्तिगत नहीं,बल्कि राष्ट्रीय उन्नति से जुड़े होते हैं। खेल,शर...

गांव में गूंजा विकास का स्वर बोंगला विद्यालय का लोकार्पण,शिक्षा और स्वच्छता की नई राह

हरिद्वार।गांव की गलियों में आज उल्लास और उमंग का माहौल था। बच्चों की खिलखिलाहट और लोगों की उमंग उस ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनी जब आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बोंगला का लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी हरिद्वार और मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ.के.के.गुप्ता ने संयुक्त रूप से विद्यालय का शुभारंभ किया।उनके साथ आईटीसी लिमिटेड के महाप्रबंधक अनंत महेश्वरी, मानव संसाधन प्रमुख अल्ताफ हुसैन,तथा सीएसआर गतिविधियों का संचालन देख रहे पामीश कुमार और सचिन कामबले भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में सहयोगी संस्था श्रीभुवनेश्वरी महिला आश्रम से डॉ.पंत और रंजीत कैंतुरा ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं,मिशन सुनहरा कल से जुड़ी सहयोगी संस्थाएँ प्रथम,पीपीएचएफ,लोकमित्र बंधन और इन्फोटेक ने अपने स्टॉल्स के माध्यम से शिक्षा,आजीविका और सामुदायिक विकास के कार्यों की झलक प्रस्तुत की।इन प्रदर्शनों ने अतिथियों और ग्रामीणों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुज चौहान,शिक्षकगण,ग्राम प्रधान बोंगला नीरज चौहान,जेष्ठ प्रमुख बहादराबाद और...

कर्मचारियों का आंदोलन 54वें दिन भी जारी,आज से पूर्ण हड़ताल की चेतावनी

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में चल रहा कर्मचारियों का आंदोलन 54वें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा।तथाकथित प्रशासन द्वारा समविश्वविद्यालय के दो कर्मचारियों/ अधिकारियों की सेवाएं समाप्त किए जाने तथा एक कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किए जाने के आदेश निकाले जाने से धरने पर बैठे कर्मचारियों में भारी रोष उत्पन्न हुआ। जिसके चलते धरना स्थल पर तत्काल वर्तमान परिस्थिति पर मंथन करने के लिए यूनियन की बुलाई गयी आमसभा की बैठक में सर्वसम्मति से तथाकथित प्रशासन द्वारा की गयी इस अवैधानिक कार्यवाही की भर्त्सना करते हुए शनिवार से पूर्णकालिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज एवं महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि तथाकथित प्रशासन लगातार नियमों की अनदेखी करते हुए कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहा है।वहीं दूसरी तरफ 53दिन से कर्मचारी गांधीवादी ढ़ंग से अपना विरोध असहयोग आंदोलन के रूप में प्रकट कर रहे थे।तथाकथित प्रशासन द्वारा की गयी गैर संवैधानिक कार्यवाही के विरोध में समस्त कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्ण...

मौसम विज्ञान विभाग ने हरिद्वार के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

हरिद्वार। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से हरिद्वार जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।भारी बारिश की चेतावनी के मुताबिक हरिद्वार में सुबह से लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जल भराव हो गया है।चंद्राचार्य चौक,भगत सिंह चौक और अन्य तमाम सड़के जलमग्न हो गई। जिसकी वजह से लोगों और वाहनों को आवाजाही में काफी दिक्कतें हुई। जिससे ऑफिस व दुकानों पर जाने के लिए निकले वाले लोग पानी के बीच से गुजरने का लिए मजबूर हुए।सड़कों पर भरे पानी के बीच कई वाहन बंद हो गए। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।चंद्राचार्य चौक पर जल भराव की समस्या का समाधान ना होने से स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों में नाराजगी है।हर साल बरसात के मौसम में जलभराव होने से व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। 

एसडीआईएमटी में किया नुक्कड़ नाटक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी में छात्र-छात्राओं को सामाजिक जागरूकता एवं रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए नुक्कड़ नाटक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन वैशाली चौहान,कशिश धीमान,त्रिशु अवस्थी ने किया। संस्थान की निदेशक डा.जयलक्ष्मी नेे बताया कि संस्थान के विद्यार्थियों को सामाजिक जागरूकता एवं रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक की विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को अभिनय,संवाद, टीम वर्क और मंच पर आत्मविश्वास के गुर सिखाए गए।प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को समाज से जुड़े मुद्दों पर प्रभावी ढंग से अपनी बात प्रस्तत करने के तरीके भी बताए।आगामी दिनों में विद्यार्थी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देंगे।यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और सामाजिक समझ को मज़बूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस दौरान पायल ,प्रद्युमन,अमन,शालिनी,टीया,हर्षिता,मोनिका,शिवांषु,सिद्धार्थ,सुनैना आदि छात्र-छात्राओं ने नुक्कड नाटक की प्रस्तुति भी दी।कार्यशाला में अंजुम सिद्दकी,दिव्या राजपूत,व...