Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2025

अविलम्ब यूजीसी अधिनियम 2023लागू किये जाने की मांग को लेकर धरना जारी

हरिद्वार। गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को भी जारी रहा धरने पर उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि प्रायोजित संस्थाओं द्वारा यूजीसी व भारत सरकार के नियमों के दरकिनार कर बुलायी गयी बी.ओ.एम.की बैठक को वह स्वीकार नहीं करते है। उन्होंने कहा कि उन्हें बी.ओ.एम.की बैठक बुलाने का अधिकार नहीं है। ऐसे में आहुत बी.ओ.एम.की बैठक को कर्मचारी अवैध मानते हुए उसमें लिए गये निणर्य को सिरे से नकारते है। बी.ओ..एम. में कर्मचारियो को लुभावने वायदे देकर प्रभावित करने का प्रयास किया गया। जिसे कर्मचारियों ने एक स्वर से नकार दिया है। यह कर्मचारियों की एकता की जीत है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की एकता के सामने प्रायोजित संस्थाओं के सभी प्रयास विफल हो रहे है। कर्मचारी एक ही मांग पर डटे है कि समविश्वविद्यालय में अविलम्ब यूजीसी अधिनियम 2023लागू किया जाए। इस अवसर पर डा.हरिराम आर्य इण्टर कालेज के पूर्व छात्र एवं मूक बधिर प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा, स...

फेफड़ों की रक्षा के लिए किसी बड़े बदलाव की नहीं,बल्कि छोटे-छोटे संकल्पों की आवश्यकता-स्वामी चिदानंद

ऋषिकेश। प्रत्येक वर्ष 1अगस्त को विश्व लंग्स कैंसर दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य है लोगों को इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करना,इसके कारणों को समझाना,और समय पर निदान एवं बचाव के उपायों को बढ़ावा देना है।लंग्स कैंसर आज न केवल धूम्रपान करने वालों की बीमारी रह गई है,बल्कि वायु प्रदूषण,जीवनशैली और आहार में बदलाव के कारण यह सामान्य जनसामान्य में भी तेजी से बढ़ रहा है।यह दिन हमें चेतावनी देता है कि यदि हमने आज सावधानी नहीं बरती,तो कल बहुत देर हो सकती है।यह न केवल एक चिकित्सा जागरूकता दिवस है,बल्कि यह हमारे जीवन को प्रकृति के अनुसार ढालने का एक अवसर भी है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि फेफड़े जीवन का आधार हैं,सांसों का स्रोत हैं। सांस जीवन की सबसे मूल और अनिवार्य क्रिया है।बिना भोजन कुछ दिनों तक,बिना जल कुछ समय तक जीवित रह सकते हैं लेकिन बिना सांस के कुछ मिनट भी नहीं रहा जा सकता। यह वह अदृश्य जीवनरेखा है जो हमारे अस्तित्व को बनाए रखती है लेकिन जब यही हवा,जो हमें जीवन देती है, विषैली हो जाए,तो सबसे पहले आघात हमारे फेफड़ों पर होता है। आज के युग में वायु प्रदूषण एक मौन हत्यारा बन चुका है। म...

ऑपरेशन कालनेमी अभियान के तहत 07बेहरुपी बाबाओं को किया गिरफ्तार

हरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमी अभियान के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान बहरुपी बाबा जो बाबाओं के भेष मे तन्त्र-मन्त्र,जादू-टोना आदि की कलाओं को दिखाकर स्थानीय व्यक्ति एवं यात्रियो को अपनी ओर आकर्षित कर कर रहे थे।जिस कारण उक्त स्थान पर भीड़-भाड़ एकत्रित होने के कारण इन बेहरुपी बाबाओं के उक्त कृत्य से स्थानीय लोगो एवं यात्रियो के भडकने/उग्र होने की होने की सम्भावना के दृष्टिगत थाना कोतवाली लक्सर पुलिस टीम द्वारा लक्सर क्षेत्र से 07बेहरुपी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम सन्दीप पुत्र हरिद्वारी लाल निवासी टिकरी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश,वीरभान पुत्र हीरालाल निवासी पटेलनगर पानीपत हरियाणा,गणेश लाल पुत्र नकुल निवासी मद्रासी कालोनी कोतवाली नगर जनपद देहरादून,संजीव कुमार पुत्र बलवीर सिह निवासी यमुनानगर थाना विलासपुर हरीयाणा,जयराम गिरी पुत्र रामचन्द्र गिरी निवासी आदर्श कालोनी थाना लक्सर जनपद हरिद्वार,सेवा गिरी पुत्र परमात्मा निवासी रायपुर सोटा रसूलपुर शामली उत्तर प्रदेश तथा महबान पुत्र गंगाराम निवासी इन्दौर मध्यप्रदेश बताए।

भगवान आशुतोष का प्रिय माह है सावन-स्वामी कैलाशानंद गिरी

हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि सावन भगवान आशुतोष का प्रिय माह है।सावन में प्रतिदिन शिव आराधना करना विशेष फलदायी है।श्रीदक्षिण काली मंदिर में शिव आराधना के दौरान स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि शिव आदि,अनादि,अनंत,अखण्ड है।जीवन के सारे तत्व शिव में निहित हैं। शिव तत्व का अनुभव करने के लिएउच्च इंद्रियों की जागृति आवश्यक है।उन्होंने कहा कि भगवान शिव को ऊं नमः शिवाय मंत्र अत्यधिक प्रिय है। ऊ नमःशिवाय का जाप करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।तनाव से छूटकारा मिलता है। अशांत मन नियमित जप से स्थिर हो जाता है और अपार शांति का अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि सृष्टि में 9 ग्रह और 27नक्षत्र हैं। शिव तत्व पीठासीन ऊर्जा है और ग्रहों को नियंत्रित करती है। जिसके प्रभाव से हानिकारक ग्रहां का प्रभाव दूर होता है।स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि शिव आराधना अनंत फल प्रदान करने वाली है। आवश्यकता समर्पण भाव से आराधना करने की है।जो व्यक्ति पूर्ण समर्पण भाव से भगवान शिव के शरणागत होकर उनका ध्यान ओर उपासना करता है। उस...

बाबा अमीर गिरी घाट पर बने द्वार के उद्घाटन पर म.म.राधा गिरी ने दी आंदोलन की चेतावनी

हरिद्वार।ब्रह्मलीन महंत विनोद गिरी महाराज की शिष्या एवं बाबा अमीरगिरीधाम की परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर साध्वी राधा गिरी ने अमीर गिरी घाट का नाम नहीं बदले जाने की मांग करते हुए एक अन्य संस्था द्वारा बनाए गए घाट के द्वार के उद्घाटन अवसर पर आंदोलन की चेतावनी दी है।जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी राधा गिरी ने कहा कि बाबा अमीर गिरी घाट पर अवैध रूप से द्वार का निर्माण किया गया है। इसको लेकर उन्होंने हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण,सिंचाई विभाग,वन विभाग सहित तमाम संबंधित विभागों में शिकायत दर्ज करायी।विभागों से लगातार संपर्क किया। धरना प्रदर्शन भी किया।जो कि वर्तमान में भी जारी है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी।उन्होंने कहा कि घाट का नामकरण उनके दादा गुरू बाबा अमीर गिरी महाराज के नाम पर किया गया था।लेकिन अब अन्य संस्था घाट पर कब्जा करने का प्रयास कर रही है।कब्जे के प्रयास के तहत ही ंसंस्था द्वारा घाट पर अवैध रूप से द्वार का निर्माण कर लिया गया है।साध्वी राधा गिरी ने कहा कि 4 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घाट पर बनाए गए ब्रह्मनिवास भूरी वाले द्वार का उद्घाटन करने आ रहे हैं। मुख्यम...

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत पर महानगर कांग्रेस ने बांटी मिठाईयां

हरिद्वार। प्रदेश के 12जनपदों में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने का दावा करते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी ने देवपुरा चौक मिठाईयां बांटकर हर्ष जताया। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस की जीत से साफ हा गया है कि जनता भाजपा से परेशान हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में जीत दर्ज करेगी।महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान और वरिष्ठ नेता सोम त्यागी ने कहा कि उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा सरकार में महिलाओं पर हुए अत्याचार के विरोध में कांग्रेस की जीत से साफ है भाजपा की विदाई तय है।पूर्व पार्षद राजीव भार्गव और महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास ने कहा कि जनता ने उत्तराखंड से भाजपा की विदाई का मन बना लिया है। पार्षद महावीर वशिष्ठ और पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार ने कहा कि पंचायत चुनावो में कांग्रेस की जीत से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह और खुशी की ल...

सैनी आश्रम प्रबंधन समिति को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है-आदेश सैनी सम्राट

हरिद्वार। सैनी आश्रम के संचालन को लेकर जारी विवाद के बीच सैनी आश्रम प्रबंधन समिति ने अपना पक्ष सामने रखा है। शुक्रवार को ज्वालापुर स्थित सैनी आश्रम में प्रैसवार्ता के दौरान नवगठित प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल सैनी ने बताया कि आश्रम के संचालन को लेकर कई तकनीकी दिक्कतें सामने आने के बाद प्रबंधन समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया। इसके संबंध में तीन प्रस्ताव पास किए गए।प्रस्तावों के अनुरूप ही प्रबंधन समिति का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि सैनी समाज के लोगों को प्रबंध समिति में शामिल करने की संख्या को भी असीमित कर दिया गया है। अब सैनी समाज को कोई भी व्यक्ति निर्धारित शर्तो को पूरा करने के बाद प्रबंधन समिति का सदस्य बन सकता है। इस संबंध में रजिस्ट्रार को पत्र भी दे दिया गया है।उन्होंने कहा कि कुछ लोग निजी स्वार्थो के चलते प्रबंधन समिति को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। आदेश सैनी सम्राट ने कहा कि कुछ लोग अनर्गल बयानबाजी कर समिति के पदाधिकारियों को बदनाम करने का षड्यंत्र कर रहे हैं।समाज के लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है।तरह-तरह के दावे कर झूठ फैलाया रहा।आश्रम पर किसी का कोई कब्जा नहीं है।आश्रम...

एथलेटिक्स डे आफ इंडिया के रूप में मनाया डा.ललित के.भनोट का जन्मदिवस

हरिद्वार। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के भीष्म पितामह माने जाने डा.ललित के.भनोट का जन्मदिवस एथलेटिक्स डे ऑफ इंडिया के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर गोल्डन माइन रन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जयध्वज सैनी ने हरी झंड़ी दिखाकर किया। दौड़ प्रतियोगिता सैनी आश्रम आर्यनगर हरिद्वार से शुरू होकर आर्यनगर चौक होते हुए वापस सैनी आश्रम पर समाप्त हुई। प्रतियोगिता में दिव्य प्रेम सेवा मिशन और योग धाम आर्य नगर हरिद्वार के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा।बालिका वर्ग में रजनी प्रथम,शुभी द्वितीय,तृप्ति तृतीय,आस्था चतुर्थ,तृष्णा पांचवें व रूबी ने छठा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में हेमंत प्रथम,हेरन दूसरे,रवि तीसरे,राकेश चौथे,सचिन पांचवें और विवेक छठे स्थान पर रहे।पूर्व डीएसपी जगदीश लाल सैनी,धर्मेंद्र सिंह चौहान,राजेश मिश्रा,डा.भीम सिंह सैनी, जयध्वज सैनी,वरिष्ठ पत्रकार सुभाष कपिल ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह चौहान प्रधानाचार्य आदर्श बाल सदन इंटर कालेज बहाद...

स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाईटी की ओर से स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

हरिद्वार। शुक्रवार को किडजी स्कूल फेरूपुर में स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य जांच कैम्प का आयोजन किया गया।शिविर में जिसमें नेत्र विभाग,दंत विभाग तथा फार्मासिस्ट द्वारा बीपी शुगर,आँखों तथा दांतों की सम्पूर्ण जाँचकर दवाइयों का वितरण किया गया। चिकित्सा शिविर का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा,लक्सर के पूर्व चेयरमैन अमरीश गर्ग तथा महादेव प्राइवेट आईटीआई के प्रधानाचार्य राकेश वर्मा द्वारा किया गया,इस अवसर पर एमडी स्कूल के प्रबन्धक मोहित वर्मा,किडजी स्कूल की कॉर्डिनेटर रश्मि वर्मा,स्कूल आईटीआई का स्टाफ एवं बहुत संख्या में क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य कैंप का लाभ लेते हुए अपनी स्वास्थ्य जाँच कराई।भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा,पूर्व चेयरमैन अमरीश गर्ग प्रधानाचार्य आईटीआई राकेश वर्मा ने भी स्वास्थ्य कैंप में अपनी जांच कराकर डॉक्टरों तथा स्टाफ का उत्साहवर्धन किया।

स्मैक समेत दो गिरफ्तार

हरिद्वार। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एएनटीएफ व थाना सिडकुल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13.47ग्राम स्मैक बरामद की है। एसएसपी के निर्देश पर जनपद में नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के तहत थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया है।बीती रात मुखबिर की सूचना पर एएनटीएफ और थाना सिडकुल पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अंशुल पुत्र जसवीर निवासी गांव बडझेड़ी थाना ऊण जिला शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल व राहुल पुत्र कैलाश निवासी शंकर मार्केट कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल को स्मैक समेत गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है।पुलिस टीम में एसआई महीपाल सैनी,नरेंद्र सिंह,एएनटीएफ एसआई रणजीत तोमर,कांस्टेबल सुनील कुमार व रविन्द्र कुमार शामिल रहे। 

शराब के नशे में कार हरकी पैड़ी ले जाने की जिद करने वाले पांच का चालान

हरिद्वार। शराब के नशे में कार हरकी पैड़ी ले जाने की जिद करना कार चालक व उसके साथीयों को भारी पड़ गया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर कार सीज करने के साथ चालक का मोटर वाहन अधिनियम तथा कार मे ंसवार दो अन्य व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर दिया।साथ ही चालक के ड्राईविग लाइसेंस निरस्त्रीकरण की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।घटना बीती देर रात भीमगोड़ा बैरियर की है।खड़खड़ी की तरफ से आ रही एक कार बैरियर क्रास कर हरकी पैड़ी की तरफ जाने लगी तो बैरियर पर तैनात पुलिस  कर्मियों ने उसे रोक दिया।इस पर कार चालक और उसमें सवार दो अन्य लोग कार हरकी पैड़ी ले जाने की जिद करने लगे।मौके पर तैनात एसआई अंशुल अग्रवाल,कांस्टेबल हेमंत पुरोहित,विनोद व जीवन तिवाड़ी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया,नहीं मानने पर उनका मेडिकल प्रशिक्षण किया और तीनों के नशे में होने की पुष्टि होने पर चालक नवीन पुत्र कर्मवीर निवासी जोशी थाना इसराना जिला पानीपत हरियाणा को मोटर वाहन अधिनियम के तहत हिरासत में ले लिया और कार को भी सीज कर दिया।जबकि कार में सवार परमजीत पुत्र प्रताप सिंह व नवदीप पुत्र जोगिन्दर निवासी नलौता थाना इसराना जिला...

मुख्य विकास अधिकारी ने किया सोलर स्ट्रीट लाइट परियोजना का शिलान्यास

हरिद्वार। ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर मसाही में सोलर स्ट्रीट लाइट परियोजना का शुभारंभ किया गया। पेनासॉनिक कंपनी के कॉर्पाेरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत,गाँव में 128 सोलर स्ट्रीट लाइटें स्थापित की जा रही हैं। परियोजना का शिलान्यास मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे द्वारा किया गया।यह पहल गाँव के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। सोलर स्ट्रीट लाइटों की स्थापना से गाँव में रात के समय आवागमन सुगम और सुरक्षित होगा ,जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।विशेषकर,महिलाओं और बच्चों को अंधेरे में बाहर निकलने में होने वाली असुविधा से मुक्ति मिलेगी।यह परियोजना केवल प्रकाश प्रदान करने तक सीमित नहीं है,बल्कि यह हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सोलर ऊर्जा के प्रयोग से गाँववासी पर्यावरण के प्रति अधिक जागरूक होंगे और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में आगे बढ़ेंगे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान इब्राहिमपुर मसाही,परियोजना निदेशक,डी.आर.डी.ए.,पेनासॉनिक कंपनी के प्रतिनिधि,वरिष्ठ परियोजना अधिकारी,उरेडा,हरिद्वा...

व्यापार मण्डल तथा जिला प्रशासन के मध्य अतिक्रमण के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

नाली के बाहर दुकान न लगाने एवं सड़क पर अतिक्रमण न करने पर बनी सहमति हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तथा पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने हरिद्वार नगर एवं हरकी पैड़ी क्षेत्रार्न्तागत किये गये अतिक्रमण के सम्बन्ध में स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मेला अधिकारी,सचिव एचआरडीए एवं पुलिस के अधिकारियों को व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ अतिक्रमण को हटाने के सम्बन्ध में बैठक करने के निर्देश दिये गये थे। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर मेंलाधिकारी दयानंद सरस्वती की अध्यक्षता में सीसीआर सभागार में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर एचआरडीए मनीष कुमार सिंह एवं सीओ सीटी शिशुपाल नेगी मौजुद रहें। अपर मेला अधिकारी दयानंद सरस्वती ने कहा कि हरिद्वार नगर क्षेत्र एवं हरकी पैड़ी क्षेत्र को साफ-स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा एवं परेशानी न हो तथा कोई अप्रिय घटना घटित न हो पाये इसके लिए यह जरूरी है कि हरकी पैड़ी...

हाईकोर्ट के आदेश के बाद 20स्टोन क्रेशर को प्रशासन ने किया सील

हरिद्वार। नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में हरिद्वार जनपद में गंगा किनारे संचालित 48 स्टोन क्रेशरों पर कार्रवाई जारी है। एडीएम के नेतृत्व में बनी संयुक्त टीम ने भोगपुर क्षेत्र अवैध रूप से संचालित क्रशरों के बिजली पानी के कनेक्शन काटने के साथ प्लांट के मुख्य गेट को भी सील किया। अब तक टीम की ओर से करीब 20स्टोन क्रेशर पर कार्रवाई की जा चुकी है। इस मामले में हरिद्वार के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक सप्ताह के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट देनी है।